दिल्ली के स्कूलों में EWS के लिए एंट्री लेवल क्लासेस के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू
दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DoE) एंट्री लेवल कक्षाओं में प्रवेश के लिए नए सिरे से प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा.
डीओई शैक्षणिक सत्र 2022 के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), वंचित समूहों (DG) और विशेष जरूरतों वाले बच्चों (CWSN) श्रेणियों के बच्चों के लिए एंट्री लेवल की
कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार, 3 अक्टूबर 2022 से शुरू करने जा रहा है. डीओई आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराएगी
दिल्ली के स्कूलों की सूची और इन स्कूलों में सीटों की सूची डीओई की वेबसाइट पर आज सुबह 11 बजे अपडेट की जाएगी.
एंट्री लेवल कक्षाओं में एडमिशन ( entry-level classes admission) के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2022 है.
आधिकारिक सूचना के मुताबिक दिल्ली के निजी गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों में एंट्री लेवल की कक्षाओं में अभी भी लगभग 10,329 सीटें खाली हैं.
माता-पिता को एडमिशन फॉर्म वेबसाइट से डाउनलोड करने या आवेदन फॉर्म भरने में किसी तरह की असुविधा न हो,
इसके लिए दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. डीओई ने दो हेल्पलाइन नंबर 8800355192 और 9818154069 जारी किए हैं.
हेल्पलाइन नंबर की मदद से प्रवेश पाने वाले बच्चों के माता-पिता शिकायत या अपना प्रश्न भी दर्ज कर सकते हैं.
ये हेल्पलाइन नंबर विकडेज में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे.