New School Timings in Kashmir, DSEK order in effect from 1st November
कश्मीर : कश्मीर संभाग में नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों के लिए नया स्कूल टाइमिंग,
निदेशक स्कूल शिक्षा कश्मीर डिवीजन ने स्कूल के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है जिसे बाद में मंगलवार से लागू किया जाएगा.
आदेश के अनुसार, कश्मीर संभाग के सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी दोनों स्कूलों के संबंध में आज यानी 1 नवंबर, 2022 से
क्लासवर्क निम्नानुसार होगा "श्रीनगर सीमा के भीतर आने वाले स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक काम करेंगे"।
श्रीनगर की नगरपालिका सीमा के बाहर आने वाले स्कूल 2022 के 1 नवंबर से सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक समय का पालन करेंगे