Amitabh Yash Age, Height, Wife, Net Worth, Biography and More

Amitabh Yash Biography in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम आपको इस लेख में भारत के मशहूर आईपीएस ऑफिसर अमिताभ यश के बारे में जानकारी देने वाले हैं इस लेख में आप आईपीएस ऑफिसर अमिताभ यश के जीवन परिचय, विकि,  बायोग्राफी, जन्म, शिक्षा, चर्चा में रहने का कारण, इन सभी चीजों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

आईपीएस ऑफिसर अमिताभ यश के बारे में बताया जाता है कि यह काफी कड़क मिजाज के आईपीएस ऑफिसर है और इनका जन्म 11 अप्रैल 1971 ईस्वी को बिहार के भोजपुर जिला में हुआ था बचपन से ही इन्होंने पढ़ने में काफी तेज थे और काफी ईमानदार आईपीएस ऑफिसर बनकर उभरे हैं ।

1996 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस ऑफिसर अमिताभ स्पेशल टास्क फोर्स यानी कि एसटीएफ का प्रमुख भी रहे हैं और इस दौरान उन्होंने इस पोस्ट पर थे तब इन के डर से कई बड़े-बड़े कुख्यात गैंगस्टर और खूंखार अपराधी की हालत खराब थी लोग इनके नाम सुनकर करते थे।

आईपीएस ऑफिसर अमिताभ यस इन्होंने कई बड़े बड़े मैटर को आसानी से सुलझा दिया है जी हां कुख्यात अपराधी विकास दुबे उन्होंने 8 पुलिसवालों की मौत के घाट उतारा दिए थे उनका एनकाउंटर अमिताभ यश और एसटीएफ के द्वारा ही करवाई गई थी।

इसके बाद से आईपीएस ऑफिसर अमिताभ यश काफी चर्चा में रहने लगे हैं और काफी ईमानदार आईपीएस ऑफिसर भी थे विकास दुबे एनकाउंटर में इनका बहुत बड़ा योगदान था।

जानकारी-Amitabh Yash 

नामअमिताभ यस
निक नेमअमिताभ
पेशाआईपीएस अधिकारी
पारसिद्धिआईपीएस अधिकारी

व्यक्तिगत जीवन-Amitabh Yash 

जन्मदिन11 अप्रैल 1971
आयु (2022)53 वर्ष
जन्म स्थानभोजपुर,बिहार, भारत
गृह नगरभोजपुर,बिहार, भारत
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिमेष राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूल
  • स्थानीय विद्यालय,भोजपुर बिहार
विश्वविद्यालय
  • सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली
  • आईआईटी कानपुर
शैक्षणिक योग्यता
  • मास्टर डिग्री (केमिस्ट्री)

लुक और अधिक-Amitabh Yash 

ऊंचाई5′10” (170 Cm)
वज़न70 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Amitabh Yash 

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पत्नीरेनू सिंह

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Amitabh Yash 

पिताराम यश सिंह
माँज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Amitabh Yash 

पसंदीदा खानाघर का खाना
पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन, शाहरुख खान
पसंदीदा अभिनेत्रीहेमा मालिनी, माधुरी दीक्षित
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकशारदा सिन्हा, सोनू निगम
पसंदीदा खिलाड़ीसचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

 

Amitabh Yash Age, Height, Wife, Net Worth, Biography and More

आईपीएस अमिताभ यश जीवन परिचय

आईपीएस ऑफिसर अमिताभ यश एक मध्यमवर्गीय परिवार से संबंधित है इनके पिता का नाम राम यश है क्योंकि इनके माता का नाम प्राप्त नहीं है जानकारी जैसे ही जानकारी प्राप्त होती है अपडेट कर दिया जाएगा।

अमिताभ का जन्म 18 अप्रैल 1971 ईस्वी को बिहार के भोजपुर जिला में हुआ था यह अपनी बचपन की पढ़ाई यहीं से की थी और बचपन से ही इनको यूपीएससी क्वालीफाई करने का मन था और अपने कठोर तपस्या के दम पर आज देश भर में अपना परचम लहराया है।

आईपीएस अमिताभ यश शिक्षा

आईपीएस ऑफिसर अमिताभ यश बिहार के भोजपुर जिला के निवासी थे इनके परिवार में शिक्षित लोग थे और शिक्षित होने की वजह से इनको भी सही गाइडलाइन पर भेजा और आज यह भी एक देश सेवा करने वाले आईपीएस ऑफिसर बन कर उभरे हैं।

आईपीएस ऑफिसर अमिताभ यश के बारे में कहा जाता है कि यह काफी कड़क मिजाज के आईपीएस ऑफिसर है इनका जन्म भोजपुर जिला में हुआ था इनके पिता का नाम राम यश है माता का नाम प्राप्त नहीं है।

उन्होंने अपने बचपन की पढ़ाई स्थानीय विद्यालय भोजपुर से की थी उसके बाद इन्होने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से आगे की पढ़ाई की आगे की पढ़ाई संपन्न होने के बाद उन्होंने स्नातक की पढ़ाई आईआईटी कानपुर से हासिल की।

स्नातक की पढ़ाई कंप्लीट होने के बाद इन्होंने देश सेवा करने का मन बनाया और यूपीएससी के लिए उन्होंने सही स्थिति प्राप्त कर एक बेहतरीन जज्बात के साथ उन्होंने तैयारी में भिड़ गए।

आईपीएस अमिताभ यश कैरियर

1996 बैच के आईपीएस ऑफिसर अमिताभ यश काफी चर्चा में रहने वाले आईपीएस ऑफिसर हैं स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने यूपीएससी क्वालीफाई करने का मन बनाया और उन्होंने पहले ही प्रयास में देश के सबसे कठिन परीक्षा को क्वालिफाई किया।

यूपीएससी क्वालीफाई करने के बाद यह एक आईपीएस ऑफिसर बन गए उसके बाद इनको स्पेशल टास्क फोर्स का प्रमुख बनाया गया और प्रमुख बनते हैं इन्होंने अपराधियों को छक्के छुड़ाना शुरू कर दिया।

विकास दुबे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट थे आईपीएस ऑफिसर अमिताभ

आपको बता दूं कि जब या आईजी के पद पर थे तब कानपूर के कुख्यात अपराधी विकास दुबे काफी चर्चा में थे और उन्होंने आठ पुलिस ऑफिसर को मार दिया था जिसके बाद से विकास दुबे का एनकाउंटर करने का प्लान बनाया गया।

उत्तर प्रदेश के एसटीएफ की टीम विकास दुबे को एनकाउंटर करने के लिए उन्होंने उज्जैन के महाकाल मंदिर से कानपुर ले गया था उसके बाद वहां पर गाड़ी पलटी मार दी पलटी मारने के बाद बदमाशों ने भागने की कोशिश की और पुलिस एनकाउंटर करना शुरू कर दिया और विकास दुबे ढेर हो गए।

आईपीएस ऑफिसर अमिताभ यश कई अन्य एनकाउंटर भी किए हैं लेकिन विकास दुबे को एक शानदार तरीका से एनकाउंटर किया है इन्होंने ददुआ गैंग का भी एनकाउंटर किया है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जाता है की आईपीएस ऑफिसर अमिताभ यश के नाम डेढ़ सौ से ज्यादा एनकाउंटर है।

रिपोर्ट के मुताबिक जो भी कुख्यात अपराधी आईपीएस ऑफिसर अमिताभ यश के नजर पर आया या इन से टकराया उन सभी का काम तमाम कर दिया है 2017 से लेकर 27 फरवरी 2023 तक आईपीएस ऑफिसर अमिताभ बच्चन के दिशा निर्देश और सूझबूझ के दम पर लगभग 50 से ज्यादा अपराधियों को एनकाउंटर किया है।

आईपीएस ऑफिसर अमिताभ यश अपनी बहादुरी और कर्मठ होने के नाते आज काफी चर्चा में है और माना जाता है कि योगी आदित्यनाथ जी का काफी फेवरेट आईपीएस ऑफिसर है इन्होंने प्रयागराज में उत्तर प्रदेश पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल सात गुनाहगारों में से एक का एनकाउंटर भी किया है।

इनके पिता के बारे में भी बताया जाता है कि वह भी पुलिस में ही नौकरी करते थे इसलिए बचपन से हैं अमिताभ को देश सेवा करने का इच्छा जागरुक था और आज भी देश सेवा एक शानदार तरीका से कर रहे हैं।

More Read: Amitabh Yash

Leave a Comment