Ashok Khemka IAS, Age, Height, Wife, Net Worth, Biography in Hindi

Ashok Khemka IAS, Age, Height, Wife, Net Worth, Biography in Hindi

दरअसल आपको बता दूं कि इस आर्टिकल में आज हम आपको यह बताने वाले हैं कि आईएएस अशोक खेमका कौन है और आखिर अशोक खेमका अभी क्यों इतना विख्यात है इसके बारे में हम जानेंगे। आईएएस अधिकारी अशोक खेमका 1991 बैच के आईएएस अधिकारी है सबसे बड़ी बात यह है कि यह आईएएस अधिकारी अभी चर्चा में क्यों है इस बात को आप लोग बखूबी से जानने की कोशिश करेंगे।आईएएस अशोक खेमका अपने ट्रांसफर को लेकर काफी विख्यात आईएएस अधिकारी है बताया जा रहा है कि अशोक खेमका एक अन्य सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी प्रदीप कासनी के बाद हरियाणा के दूसरे सबसे अधिक ट्रांसफर होने वाले आईएएस अधिकारी है।

प्रदीप कासनी का तबादला हरियाणा में 35 वर्षों में 71 बार हुआ है यह काफी विख्यात आईएएस अधिकारी था क्योंकि सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के जमीन के अवैध सऊदी के म्यूटेशन को रद्द करने के लिए कासनी काफी विख्यात थे।

जानकारी-Ashok Khemka IAS

नामडॉ. अशोक खेमका
निक नेमअशोक
पेशाआईएएस अधिकारी
पारसिद्धिआईएएस अधिकारी

व्यक्तिगत जीवन-Ashok Khemka IAS

जन्मदिन30 अप्रैल 1965
आयु (2022)57 साल
जन्म स्थान कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत
गृह नगरकोलकाता, पश्चिम बंगाल,भारत
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिमेष राशि
भोजन की आदतमांसाहारी
स्कूलज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
विश्वविद्यालयभारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर

प्रथम संस्थान अनुसंधान

इंस्पिरेशन गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ( इग्नू )

शैक्षणिक योग्यताबीटेक (कंप्यूटर साइंस)

पीएचडी (कंप्यूटर साइंस)

मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए)

मास्टर्स इन आर्ट्स (m.a. इकोनॉमिक्स)

लुक और अधिक-Ashok Khemka IAS

ऊंचाई5′ 8” (173 Cm)
वज़न75 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति -Ashok Khemka IAS

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पत्नीज्योतिर्मय खेमका

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Ashok Khemka IAS

पिताज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
माँज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Ashok Khemka IAS

पसंदीदा खानाघर का खाना
पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन
पसंदीदा अभिनेत्रीऐश्वर्या राय
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकलता मंगेशकर
पसंदीदा खिलाड़ीसचिन तेंदुलकर
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यजम्मू कश्मीर

Also Read: Anjini Dhawan Age, Father, Family, Net Worth, Biography In Hindi

शौक और धन कारक-Ashok Khemka IAS

शौकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
निवल मूल्य40 करोड़

सोशल मीडिया आईडी-Ashok Khemka IAS

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

Ashok Khemka IAS, Age, Height, Wife, Net Worth, Biography in Hindi

आईएएस अशोक खेमका का जीवनी- Ashok Khemka IAS

दरअसल आपको बता दूं कि आईएएस अशोक खेमका का जन्म 30 अप्रैल 1965 ईस्वी को कोलकाता पश्चिम बंगाल में हुआ था यह बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी सजग रहते थे और काफी ईमानदार भी थे।

एक मध्यमवर्गीय फैमिली से संबंधित थे उन्होंने कठोर तपस्या के दम पर आज इतने बड़े मुकाम तक पहुंचे हैं इनके बारे में बताया जाता है कि बचपन से ही उन्होंने पढ़ाई के प्रति काफी सजग रहते थे और एक कठोर तपस्या के दम पर उन्होंने सिविल सर्विसेज की एग्जाम को 1991 ईस्वी में क्वालीफाई किया।

बताया जाता है कि हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका अभी काफी चर्चा में है इसके चर्चा में रहने का सबसे बड़ा कारण यह है कि इनका तबादला काफी दिलचस्प रहा है उनके कैरियर में इनका तबादला अभी तक 55 बार हो चुका है जिसको लेकर काफी चर्चा में है।

कैसा रहा अशोक खेमका का कैरियर- Ashok Khemka IAS

दरअसल आपको बता दूं कि पश्चिम बंगाल के रहने वाले अशोक खेमका 1991 बैच के आईएएस अधिकारी है अशोक खेमका बचपन में अपनी पढ़ाई पश्चिम बंगाल से किया था।

उसके बाद इन्होंने 1988 ईस्वी में आईआईटी खरगपुर में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग से डिग्री हासिल की इस दौरान इन्होंने अपने इंस्टिट्यूट में सबसे टॉप रैंक पर पहुंचे थे उसके बाद इस का हौसला बना और उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी करने का मन बना लिया।

आईएएस अशोक खेमका 1991 ईस्वी में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में उन्होंने आईआईटी खरगपुर में टॉप रैंक हासिल किया जिसके बाद से इनके माता-पिता को भी लगा कि पढ़ाई के प्रति काफी सजग है और उन्होंने इनका हिम्मत और हौसला बनाया और उन्होंने फिर से यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने का मूड बना लिया।

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में आईटी खड़कपुर से टॉप करने के बाद अशोक खेमका ने सिविल सर्विस की तैयारी करने का मन बना लिया और 1991 ईस्वी में इन्होंने सिविल सर्विस एग्जाम को टारगेट किया और बेहतरीन रिजल्ट भी हासिल किया अशोक खेमका 2012  में पहली बार चर्चा में आए थे।

जानिए क्यों है चर्चा में अशोक खेमका- Ashok Khemka IAS

दरअसल आपको बता दूं कि पश्चिम बंगाल के रहने वाले आईएएस अधिकारी अशोक खेमका काफी चर्चा में है इनके चर्चा में रहने का सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह आईएएस अधिकारी हरियाणा के दूसरे ऐसे आईएएस अधिकारी है जिनका तबादला सर्वाधिक बार हुआ है।

आईएएस अधिकारी अशोक खेमका 30 साल के अपने लंबे करियर में इनका 55 बार तबादला हो चुका है अपने तबादले को लेकर आईएएस अधिकारी अशोक खेमका काफी चर्चा में है।

एक बार फिर से इनका तबादला हुआ है इन्होंने 1990 बैच के आईएएस अधिकारी डॉक्टर राजा शेखर के स्थान पर आए हैं यह चौथी बार है जब खेमका को राजकीय अभिलेखागार विभाग में नियुक्त किया गया है इससे पहले इनको 2013 ईस्वी में विभाग में स्थानांतरित किया गया था जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी।

आईएएस अशोक खेमका से संबंधित रोचक तथ्य- Ashok Khemka IAS

  • आईएएस अशोक खेमका 1991 फ्लैश के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी है।
  • इनके पास आईआईटी पीएचडी होने से लेकर कई बड़े-बड़े डिग्री मौजूद है।
  • पढ़ाई के प्रति काफी दिलचस्प रखते थे और आईआईटी खरगपुर में कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी से टॉपर बने थे।
  • अशोक खेमका को 2011 ईस्वी में रिश्वत के मामले को पर्दा में लाने के लिए नगद पुरस्कार के साथ-साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ धर्म युद्ध के लिए पीआर जिंदल अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
  • अभी चर्चा में आने का सबसे बड़ा कारण यह था कि उन्होंने अपने 31 साल के लंबे करियर में 55 बार तबादला हुआ है इसको लेकर काफी चर्चा में है।
  • हरियाणा राज्य में सर्वाधिक तबादले के मामले में दूसरे स्थान पर आईएएस अधिकारी अशोक खेमका का नाम आ रहा है।
  • अशोक खेमका काफी कड़क माइंड के आईएएस अधिकारी है

More Read: Ashok Khemka IAS

Leave a Comment