Basant Rath (IPS)Age50, Height, Family, Net Worth, Biography In Hindi

Basant Rath (IPS)Age50, Height, Family, Net Worth, Biography In Hindi

Basant Rath (IPS) : दरअसल आपको बता दूं कि इन दिनों आईपीएस अधिकारी बसंत रथ काफी चर्चा में है बसंत रथ 2000 बैच के ऑफिसर है इन आईपीएस अधिकारी का जन्म ओडिशा में हुआ था लेकिन उन्होंने अपना बेहतरीन प्रभाव क्षेत्र जम्मू कश्मीर में ही बनाई है।

आईपीएस अधिकारी बसंत रथ का मानना है कि जम्मू कश्मीर के समस्त लोग हमारे परिवार के मेंबर हैं इन्होंने अपने माता जी के बारे में बातचीत करते हुए बताया कि आज मैं अभी इस पायदान तक पहुंची हूं तो इसमें सबसे बड़ा भूमिका हमारी माता जी का है।

उन्होंने अपने शिक्षा से संबंधित बातों का जिक्र करते हुए बताया था कि जिस समय में ग्रेजुएशन में था उस दौरान हमारे पैर में जूते तक नहीं थे इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि मेरा बचपन गरीबी में ही बीत गया जब घर में भोजन करने के लिए खाना नहीं रहता था तो मेरी मां मुझे बोलती थी आज व्रत का समय है व्रत रख लो।

आईपीएस अधिकारी बसंत रथ का जन्म 1972 ईस्वी में उड़ीस में हुआ था इनके पिता ऋषिकेश एक बहुत बड़ी जमींदार के साथ-साथ एक स्थानीय पुजारी भी है और आईपीएस अधिकारी के पत्नी तथा बच्चे का नाम ज्ञात नहीं है।

आईपीएस अधिकारी बसंत रथ इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह को लेकर यह विवाद में फंस गए थे जिसके बाद से इन्हें दुर्व्यवहार करने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया था।

जानकारी

नामबसंत कुमार रथ-Basant Rath (IPS)
निक नेमबसंत
पेशाआईपीएस अधिकारी, लेखक,
पारसिद्धिआईपीएस

व्यक्तिगत जीवन

जन्मदिन1972
आयु (2022)50 वर्ष
जन्म स्थानउतरसही, जिला -पुरी, उड़ीसा
गृह नगरउतरसही
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू धर्म
राशिवृषभ
भोजन की आदतज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
स्कूलज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
विश्वविद्यालयजेएन
शैक्षणिक योग्यताएमए समाजशास्त्र

Also Read: Tanu Lodha (Amit Lodha Wife) Amit Lodha Biography

लुक और अधिक

ऊंचाई5′ 10”
वज़न60 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पत्नीज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

Also Read: Abdu Rozik Wiki; Age, Big Boss Salary, Net Worth, Girlfriends

परिवार और अधिक

पिताश्री ऋषिकेश
माँज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें

पसंदीदा खानादाल रोटी
पसंदीदा अभिनेतादिलीप कुमार
पसंदीदा अभिनेत्रीजया प्रदा
पसंदीदा रंगकाला
पसंदीदा खेलफुटबॉल, रेंसिंग, निशानेबाजी
पसंदीदा गायकमोहम्मद रफ़ी
पसंदीदा खिलाड़ीएम.एस धोनी
पसंदीदा पोशाकजींस, टी-शर्ट
पसंदीदा गंतव्यदिल्ली

शौक और धन कारक

शौकलेखन, कैरियर मार्गदर्शन
निवल मूल्यज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

सोशल मीडिया आईडी

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

Basant Rath (IPS)Age50, Height, Family, Net Worth, Biography In Hindi

Basant Rath (IPS)-आईपीएस बसंत रथ की कैरियर और जीवन से जुड़ी कहानी

आईपीएस अधिकारी बसंत रथ 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी है और यह जम्मू कश्मीर के पूछ जिला एक नवनियुक्त आईपीएस अधिकारी के तौर पर कार्यरत थे।

इन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों को बहुत ज्यादा समर्थन देते थे और छात्रों को शिक्षित करने के लिए काफी उत्साहित रहते थे इन्होंने अपनी परिवीक्षा अवधि के दौरान यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों को किताब देना शुरू कर दिया था।

वर्तमान में आईपीएस अधिकारी बसंत रथ जम्मू-कश्मीर कैडर के जनरल पुलिस ऑफिसर के पद पर मौजूद है लेकिन जुलाई 2022 ईस्वी में इन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और राजनीतिक में इंट्री करने को लेकर सोशल मीडिया पर इन्होंने पोस्ट भी डाला है।

Basant Rath (IPS)-जानिए क्या है इस्तीफा देने की वजह

आईपीएस अधिकारी बसंत रथ ने केंद्रीय गृह सचिव, जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक और अतिरिक्त मुख्य सचिव राज कुमार गोयल के खिलाफ इन्होंने एफ आई आर दर्ज को लेकर गांधी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज किए थे।

इस दौरान एफआईआर कॉपी में लिखा है कि हमारे खिलाफ साजिश की जा रही है हमें जानकी खतरा है उन्होंने बताया कि टेलीफोन पर बिना किसी कानूनी औचित और कारण बताए बिना ही पिस्टल और मैगजीन सरेंडर करने की बात कहा गया था।

इन्होंने अपनी आत्मरक्षा के लिए 9mm पिस्टल के साथ एक मैगजीन और 35 राउंड जारी किए गए थे जिसको लेकर उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने इसे छीनने के लिए हमारे खिलाफ साजिश रच रहे हैं।

Basant Rath (IPS)-इस्तीफा से पहले ट्वीट कर दी जानकारी

आईपीएस अधिकारी बसंत रथ ने अपने इस्तीफा देने से कुछ ही क्षण पहले उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया था जो काफी वायरल हो रहा है।

उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट में लिखा है कि अगर मैं कभी भी किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल होता हूं तो वह पार्टी सिर्फ भारतीय जनता पार्टी होगी, आगे उन्होंने लिखा कि और मैं यदि कभी चुनाव लड़ूंगा तो चुनावी क्षेत्र जम्मू कश्मीर ही होगा।

अगर मैं कभी राजनीति में शामिल होता हूं तो मार्च 2024 से पहले हैं यह सब संभव होगा बसंत रथ ने अपने टि्वटर अकाउंट के जरिए उन्होंने संकेत दे दिया है कि भारतीय जनता पार्टी में ज्वाइन करने की इच्छा है।

आईपीएस अधिकारी बसंत रथ ने जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता को अपने द्वारा भेजे गए इस्तीफा के प्रति अपना बात रखा और उन्होंने बताया कि मैं चुनावी राजनीतिक में भाग लेने की इच्छा जाहिर करता हूं इसलिए मैं भारतीय पुलिस सेवा के पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

Basant Rath (IPS)-जम्मू कश्मीर में ट्रैफिक व्यवस्था पर रखते थे विशेष ध्यान

ऐसा बताया जाता है कि आईपीएस अधिकारी बसंत रथ जम्मू कश्मीर में ट्रैफिक व्यवस्था पर बहुत जय दे ध्यान रखने वाले अधिकारी थे और ट्रैफिक व्यवस्था के खिलाफ किसी भी तरह की उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्ती से पेश आते थे।

जब तक आईपीएस अधिकारी बसंत रथ के पास ट्रैफिक की जिम्मेदारी थी तब सड़क पर किसी भी वाहन चलाने वाले को पूरा कागजात के साथ ही रोड पर उतरना पड़ रहा था।

Basant Rath (IPS)-आईपीएस अधिकारी बसंत रथ के बारे में रोचक तथ्य

• आईपीएस अधिकारी बसंत रथ भारत में 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी थे।

• बसंत रथ इन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों को पुस्तकें भी देते थे।

• जून 2022 में आईपीएस के पद से इस्तीफा देने की वजह से काफी चर्चा में बने हुए हैं।

More Read: Basant Rath (IPS)

Leave a Comment