Manoj Kumar Sharma Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Manoj Kumar Sharma Biography in Hindi

दरअसल आपको बता दूं कि आज हम आपको इस आर्टिकल मैं आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा(Manoj Kumar Sharma) के बारे में बताएंगे तथा आईपीएस मनोज कुमार शर्मा का जीवनी, यूपीएससी क्वालीफाई करने का सफर उनका माता पिता का नाम, पत्नी तथा इनका यूपीएससी क्वालीफाई करने का क्या था रणनीति इन सभी चीजों के बारे में बताएंगे और यह आपके लिए आवश्यक होगा इसलिए इस आर्टिकल में आप बने रहेंगे अंत तक।

दरअसल आपको बता दूं कि आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा(Manoj Kumar Sharma) का जन्म मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में 1977 ईस्वी में हुआ था बताया जाता है कि इनके परिवार की स्थिति कुछ ठीक-ठाक नहीं थी, और या पढ़ाई में भी कुछ खास नहीं था लगातार इनको बचपन से और असफलता ही मिल रही थी लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और जज्बात को कायम रखा और सिविल सर्विस की परीक्षा को नतमस्तक किया।

आज के युवाओं को आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के जीवनी को पढ़ना चाहिए और इन्होंने जो कठिन तपस्या और बल के बल पर सिविल सर्विस की तैयारी को पास किया है वह हर किसी को करनी चाहिए क्योंकि गरीबी/असफलता मैटर नहीं करता है आपके पास अगर जज्बात है तो कुछ ऐसा ही आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने कर दिखाया है।

आईपीएस मनोज कुमार शर्मा ने देश के सर्वश्रेष्ठ परीक्षा सिविल सर्विस की परीक्षा को क्वालिफाई किया है मनोज कुमार शर्मा एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते थे लेकिन उसके बावजूद भी इन्होंने इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पास किया और अपने माता-पिता के सर को ऊंचा किया।

जानकारी-Manoj Kumar Sharma 

नाममनोज कुमार शर्मा
निक नेममनोज
पेशाआईपीएस अधिकारी
पारसिद्धिआईपीएस अधिकारि

व्यक्तिगत जीवन-Manoj Kumar Sharma 

जन्मदिन1977 ईस्वी
आयु (2022)45 साल
जन्म स्थान बिलग्राम गांव, मुरैना जिला, मध्य प्रदेश
गृह नगर बिलग्राम गांव, मुरैना जिला, मध्य प्रदेश
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिसिंह राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
विश्वविद्यालयमहारानी लक्ष्मीबाई गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस ग्वालियर, मध्य प्रदेश
शैक्षणिक योग्यतास्नातक

लुक और अधिक-Manoj Kumar Sharma 

ऊंचाई5′ 8” (168 Cm)
वज़न69 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Manoj Kumar Sharma 

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पत्नीश्रद्धा जोशी शर्मा

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Manoj Kumar Sharma 

पितारामवीर शर्मा
मांँज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Manoj Kumar Sharma 

पसंदीदा खानाघर का खाना
पसंदीदा अभिनेतासलमान खान
पसंदीदा अभिनेत्रीमाधुरी दीक्षित
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकलता मंगेशकर
पसंदीदा खिलाड़ीविराट कोहली, जॉस बटलर
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

Also Read: Anjini Dhawan Age, Father, Family, Net Worth, Biography In Hindi

शौक और धन कारक-Manoj Kumar Sharma 

शौकपढ़ना, लेख लिखना
निवल मूल्यज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

सोशल मीडिया आईडी-Manoj Kumar Sharma 

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

Manoj Kumar Sharma

आईपीएस नीरज कुमार शर्मा जीवनी

दरअसल आपको बता दूं कि आईपीएस अधिकारी नीरज कुमार शर्मा का जन्म 1977 ईस्वी में मध्यप्रदेश के मुरैना जिला में हुआ था इनके परिवारों की स्थिति काफी ठीक नहीं थी पालन पोषण के लिए भी इनको बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा था।

आज जो भी लोग सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और उनको सफलता नहीं मिल रहा है मैं उन सभी लोगों को बताना चाहूंगा कि आप एक बार जरूर आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की सक्सेस स्टोरी पड़ी है आपको हद तक प्रेरित कर सकता है।

उनके पिता का नाम रामवीर शर्मा है और यह अपने मेहनत पर अपने बेटे को आज सिविल सर्विस के पद पर पहुंचाया है क्योंकि इनकी परिवारिक हालत इतनी खराब थी वाकई में बहुत ही आश्चर्य की बात है कि इतनी स्थिति खराब होने के बावजूद भी मनोज कुमार शर्मा सिविल सर्विस की ख्वाब देखा और परीक्षा पास भी किया।

आईपीएस मनोज कुमार शर्मा शिक्षा

उन्होंने बचपन तक की पढ़ाई स्थानीय विद्यालय में ही किया था उसके बाद इन्होंने स्नातक की डिग्री महारानी लक्ष्मी बाई गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस ग्वालियर मध्य प्रदेश से किया था।

बताया जाता है कि बचपन से इन्होंने पढ़ाई के प्रति काफी सजग रहते थे और इनके साथ कई बड़े-बड़े अनहोनी भी हुआ है और यह ऐसा अनहोनी था कि इनको पढ़ाई से दूर हो जाना चाहिए था लेकिन उन्होंने यह रास्ता नहीं चुना और दूसरा विकल्प सक्सेस को अपनाया और सक्सेस हो भी गया।

Manoj Kumar Sharma

कैसा रहा करियर

आईपीएस मनोज कुमार शर्मा(Manoj Kumar Sharma) के बारे में बताया जाता है कि यह कुछ खास अच्छे स्टूडेंट नहीं थे जब इन्होंने 12वीं की परीक्षा दिया था तब हिंदी विषय के अलावा सभी विषय में इनको क्रॉस लग गया था और नाइंथ, टेंथ में इनको थर्ड डिवीजन से सफलता मिली थी।

इनके बैकग्राउंड के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह पढ़ने में कुछ अच्छे नहीं थे लेकिन इनको बचपन से ही सिविल सर्विस की तैयारी करने का शौक था और बार बार असफलता मिलने के बावजूद भी इन्होंने अपनी रणनीति को बरकरार रखा।

जब इन्होंने 12वीं की तैयारी कर रहा था उसी वक्त इनको अपनी प्रेमिका से लव हो गया और प्रियंका श्रद्धा जोशी इनको लगातार मोटिवेट करते रहते थे और अपना प्यार भी दे रहे थे एक कहावत है कि “तुम तो कह दो तो चांद तारों को तोड़ लाऊंगा मैं” कुछ इसी तरह आईपीएस मनोज कुमार शर्मा ने अपनी प्रेमिका से वादा किया और उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी को क्वालिफाई किया।

बताया जाता है कि आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की इस सक्सेस स्टोरी में उनके प्रेमिका श्रद्धा जोशी शर्मा का बहुत बड़ा योगदान रहा है क्योंकि इन्होंने लगातार इनको सहयोग देते रहते थे।

इनके जिंदगी में काफी दुख ही दुख देखने को मिला है पैसों के अभाव में इन्होंने टेंपो चलाई और कई बार तो इनको ऐसा समय का चक्रण आया कि इनको सड़क पर भी भिखारियों के साथ सोना पड़ रहा था।

आईपीएस मनोज कुमार शर्मा यूपीएससी तक का सफर
  • इन्होंने काफी दिक्कत के बाद सिविल सर्विस की तैयारी करने का सोच बनाया और पहले प्रयास में इनको आसफलता मिली।
  • फिर इनको दूसरे प्रयास में भी असफलता का सामना करना पड़ा लगातार तीसरे प्रयास  में भी इनको असफलता मिली।
  • बचपन से इनको लगातार और सफलता ही मिलते जा रहा था लेकिन उन्होंने जज्बात को बरकरार रखा और चौथे प्रयास में सिविल सर्विस की परीक्षा में ऑल ओवर इंडिया में 121 वी रैंक लाकर आईपीएस ऑफिसर बनने।
  • फिलहाल अभी मनोज कुमार शर्मा मुंबई पुलिस में एडिशनल कमिश्नर के पद पर मौजूद है।
  • इनके सक्सेस स्टोरी में माता-पिता के साथ-साथ इनकी लवर श्रद्धा जोशी शर्मा का भी योगदान काफी है।
  • आज के हर युवा को जो एक बार और सफल होने के बाद पढ़ाई छोड़ देते हैं उनको इनसे सीख लेनी चाहिए क्योंकि और सफलता ही आपको बहुत बड़ी सफलता तक पहुंचा सकती है और उसका साक्षात गवाह आईपीएस मनोज कुमार शर्मा है।

Read More

Leave a Comment