Megha Gupta Age28, Height, Family, Net Worth, Biography and More

Megha Gupta Age, Height, Family, Net Worth, Biography and More

Megha Gupta – दरअसल आपको बता दूं कि 28 वर्षीय जम्मू कश्मीर की मेघा गुप्ता ने दुनिया भर में नाम रोशन कर लिया है जी हां इन्होंने जेकेपीएससी जेकेएएस सीसीएस परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करके देश को गौरवान्वित की है। दरअसल आपको बता दूं कि मेघा गुप्ता ने 28 वर्ष की उम्र में बहुत बड़ा कारनामा कर दिखाया है जी हां इनके पिता धर्मेंद्र गुप्ता है इन्होंने बेटी को पढ़ाई-लिखाई के प्रति बहुत ज्यादा सेंसिटिव रहने वाले पिता थे। मेघा गुप्ता भी काफी कड़ी मेहनत करके इन्होंने बहुत बड़ा पायदान हासिल किया है इन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया है जिसके दम पर उन्होंने जम्मू-कश्मीर ही नहीं बल्कि देशभर में अपना नाम विख्यात कर ली है।

बताया जा रहा है कि मेघा गुप्ता बचपन से ही कड़ी मेहनत करने के प्रति उत्तरदाई रहते थे और हमेशा पढ़ाई के प्रति इनका दिलचस्प ज्यादा रहता था आज इनका मेहनत रंग ला दिया है।

जानकारी-Megha Gupta 

नाममेघा गुप्ता
निक नेममेघा
पेशाजेकेपीएससी टॉपर
पारसिद्धिजेकेपीएससी टॉपर

व्यक्तिगत जीवन- Megha Gupta 

जन्मदिन1995
आयु (2022)28वर्ष
जन्म स्थानजम्मू कश्मीर
गृह नगरजम्मू कश्मीर
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिसिंह
भोजन की आदतसकाहरी
स्कूलसंत मैरी प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट स्कूल जम्मू कश्मीर।
विश्वविद्यालयगवर्नमेंट ओमेंस कॉलेज गांधीनगर।
शैक्षणिक योग्यता

Also Read: Tanu Lodha (Amit Lodha Wife) Amit Lodha Biography

लुक और अधिक-Megha Gupta 

ऊंचाई5′ 1” (158 Cm)
वज़न55 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति- Megha Gupta 

वैवाहिक स्थितिज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
प्रेमी/पत्नीज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

Also Read: Abdu Rozik Wiki; Age, Big Boss Salary, Net Worth, Girlfriends

परिवार और अधिक-Megha Gupta 

पिताधर्मेंद्र गुप्ता
माँज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें- Megha Gupta 

पसंदीदा खानाघर का खाना
पसंदीदा अभिनेतासोनू सूद
पसंदीदा अभिनेत्रीप्रियंका चोपड़ा
पसंदीदा रंगकाला, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकहेमा मालिनी
पसंदीदा खिलाड़ीस्मृति मंधाना
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

शौक और धन कारक-Megha Gupta 

शौकलेखन
निवल मूल्यज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

सोशल मीडिया आईडी-Megha Gupta 

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

 

Megha Gupta Age28, Height, Family, Net Worth, Biography and More

काफी संघर्ष की है मेघा गुप्ता ने

दरअसल बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर की बेटी मेघा गुप्ता देश भर में अपना नाम रोशन की है जी हां उन्होंने जेकेपीएससी जेकेएएस सीसीएस परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करके जम्मू कश्मीर ही नहीं देश को भी गौरवान्वित की है।

मेघा गुप्ता के पिताजी का नाम धर्मेंद्र गुप्ता है इन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाने के प्रति बहुत बड़ा जिम्मेदारी रखते थे और इनका मानना है कि मेघा गुप्ता बचपन से पढ़ने के प्रति बहुत ज्यादा ही व्याकुल रहती थी।

मेघा गुप्ता बचपन में अपना पढ़ाई जम्मू कश्मीर से ही की है उन्होंने सेंट मैरी प्रेजेंटेशन स्कूल से अपनी पढ़ाई की थी इसके बाद इन्होंने ग्रेजुएट की पढ़ाई सरकारी महिला कॉलेज गांधीनगर से की थी।

जानिए क्या था इनका शौक

गिरगिट होने के बाद मेघा गुप्ता ने जम्मू कश्मीर विश्वविद्यालय से पर्यावरण विज्ञान में परास्नातक किया था इस दौरान उन्होंने मीडिया वालों से बातचीत करने के दौरान अपने शौक के बारे में भी बताई थी।

जब मीडिया वालों ने हमसे पूछा कि आप का शौक क्या है तब इन्होंने बहुत ही सुंदर जवाब दिया उन्होंने बताया कि गहने लेखन डाइटिंग से संबंधित वीडियो देखना, यूट्यूब पर समय कम बर्बाद करना तथा अपने आपक देखभाल करना, खुद को जिम्मेदार बनना और एक मानवता के नाते अपनी सोच बनाए रखना।

टॉपर बनने के बाद क्या कहीं मेघा गुप्ता ने

दरअसल आपको बता दूं कि टॉपर बनने के बाद मेघा गुप्ता ने अपने बारे में अपना परिचय दिया और इन्होंने जो बातें कही वाकई में इनसे सभी लोगों को सीख लेनी चाहिए थी।

मीडिया वालों से बातचीत करने के दौरान उन्होंने बताया कि मुझे अपने आप पर पूरा भरोसा था कि मैं मुक्त परीक्षा और साक्षात्कार में बेहतरीन प्रदर्शन जरूर दिखाऊंगा और परीक्षा उत्तीर्ण भी कर लूंगी।

आगे उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको लगातार कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी यदि आप मेहनत करने में संकोच करते हैं तो आपको सफलता मिलने भी में भी देर लगेगी।

आगे उन्होंने बताया कि कोई भी परीक्षा बहुत ही कठिन जरूर होती है इस बात को मैं समझता हूं लेकिन इसे क्वालीफाई करना भी उतना ही आसान होता है यदि आप उस तरीके से तैयारी करते हो तब।

आगे उन्होंने बताया कि ऐसा कोई भी एग्जाम नहीं है जिस एग्जाम में बच्चे पास नहीं होते हैं इससे यह स्पष्टीकरण हो रहा है कि आप उस तरीके से तैयार ही नहीं कर रहे हो अगर अच्छी तरीके से तैयारी करोगे तो कोई भी एग्जाम डिफिकल्ट नहीं होगी।

उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारी करने में काफी समस्या है आते जाते रहते हैं आपके जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे लेकिन जो व्यक्ति इस समस्याओं से लड़ना जानते हैं वह व्यक्ति एक न एक दिन बड़े मुकाम तक पहुंचेंगे।

वाकई में मेघा गुप्ता कि इन सभी बातों को सुनकर लोगों को बहुत ही सीख लेनी चाहिए थी क्योंकि उन्होंने मात्र 28 साल की उम्र में जो कारनामा कर दिखाया है वाकई में कम नहीं है।

मेघा गुप्ता ने बताया कि यदि आप अपने आप पर भरोसा रखेंगे तब एक ना एक दिन आपको सफलता जरूर हासिल कर सकते हैं सबसे बड़ी चीज होती है कि आपको कंटिन्यूटी बनाकर रखना है और हौसला मजबूत बनाना है।

परीक्षा में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है कई बार आपको सफल होते हैं और उस समय यदि आपका मन टूट जाता है तब फिर आपको सफलता के मुकाम तक जाने में बड़ी समस्याएं हो सकती है इसलिए कभी भी जिंदगी में मायूस नहीं होनी है और एक बेहतरीन रणनीति के साथ अपना कंटिन्यूटी बनाकर हंड्रेड परसेंट एफर्ट लगाना है।

More Read: Megha Gupta 

Leave a Comment