Sachin Atulkar Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Sachin Atulkar Biography in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में भारत के युवा आईपीएस ऑफिसर सचिन अतुलकर(Sachin Atulkar) के बारे में बताने जा रहे हैं यह आईपीएस ऑफिसर काफी हैंडसम आईपीएस ऑफिसर है और यह एक ईमानदार होने के साथ-साथ कड़क मिजाज के भी आईपीएस ऑफिसर हैं।

हम आपको इस आर्टिकल में आईपीएस ऑफिसर सचिन अतुलकर(Sachin Atulkar) के जीवन परिचय, विकी, बायोग्राफी, जन्म, शिक्षा, यूपीएससी क्वालीफाई करने की रणनीति इन सभी चीजों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आप इस लेख के अंत तक अवश्य बने रहेंगे।

आईपीएस ऑफिसर सचिन अतुलकर का जन्म 8 अगस्त 1985 ईस्वी को मध्यप्रदेश के भोपाल में हुआ था यह बचपन से ही काफी मेधावी छात्र थे इनके पिताजी फॉरेस्ट विभाग में कार्यरत थे जबकि इनकी माता जी एक हाउसवाइफ थी। इनके भाई बहन के बारे में बताया जा रहा है कि यह आर्मी में कार्यरत है लेकिन इन लोगों के नाम का स्पष्ट पता नहीं चला है।

आईपीएस ऑफिसर सचिन अतुलकर काफी हैंडसम आईपीएस ऑफिसर है यह 2007 बैच के आईपीएस ऑफिसर है 2007 ईस्वी में इन्होंने सिविल सर्विस की एग्जाम दिए थे उस समय इनको ऑल ओवर इंडिया में 258वां रैंक हासिल हुआ था। यह बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी आकर्षित रहते थे और पढ़ाई को एक बेहतरीन अंदाज में क्या करते थे अपने विद्यालय जीवन में भी कई बार टॉप किए थे।

जानकारी-Sachin Atulkar 

नाम सचिन अतुलकर
निक नेमसचिन
पेशाआईपीएस अधिकारी
पारसिद्धिआईपीएस अधिकारी

व्यक्तिगत जीवन-Sachin Atulkar 

जन्मदिन8 अगस्त 1985
आयु (2022)37 वर्ष
जन्म स्थानभोपाल, मध्य प्रदेश,भारत
गृह नगरभोपाल,मध्य प्रदेश,भारत
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिकुंभ राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलस्थानीय विद्यालय, भोपाल
विश्वविद्यालयज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
शैक्षणिक योग्यताबीकॉम

लुक और अधिक-Sachin Atulkar 

ऊंचाई5′8” (168 Cm)
वज़न68 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Sachin Atulkar 

वैवाहिक स्थितिअविवाहित
प्रेमी/पत्नीज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक- Sachin Atulkar 

पिताज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
माँज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Sachin Atulkar 

पसंदीदा खानाघर का खाना
पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन
पसंदीदा अभिनेत्रीहेमा मालिनी, माधुरी दीक्षित
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकशारदा सिन्हा
पसंदीदा खिलाड़ीसचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

Sachin Atulkar 

आईपीएस सचिन अतुलकर(Sachin Atulkar) जीवन परिचय 

आईपीएस ऑफिसर सचिन अतुलकर भारत के सबसे हैंडसम आईपीएस ऑफिसर है जी हां या 2007 बैच के आईपीएस ऑफिसर है इनका जन्म 8 अगस्त 1985 ईस्वी को मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में हुआ था।

एसपी सचिन अतुलकर के पिताजी फॉरेस्ट विभाग में कार्यरत है जबकि इनकी एक बहन और भाई आर्मी में है इनकी परिवारी की स्थिति काफी अच्छी थी और उन्होंने अपने माता-पिता की इज्जत को बनाने में कामयाब रहे और एक बेहतरीन रणनीति के साथ उन्होंने पहले ही प्रयास में देश के सबसे कठिन परीक्षा को क्वालिफाई किया।

आईपीएस ऑफिसर सचिन अतुलकर महज 23 साल की उम्र में ही आईपीएस ऑफिसर बन गए हैं इन्होंने जो कठिन परिश्रम और तपस्या की थी आज उसका बहुत बुरा परिणाम इन को मिला है जी हां भारत के सबसे युवा कम उम्र के आईपीएस ऑफिसर का नाम रिकॉर्ड इन के नाम से ही है।

आईपीएस सचिन अतुलकर(Sachin Atulkar) शिक्षा

आईपीएस ऑफिसर सचिन अतुलकर के बारे में कहा जाता है कि यह बचपन में अपनी पढ़ाई निवास स्थान भोपाल से ही किए थे उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए स्नातक की शिक्षा ग्रहण की और उन्होंने बीकॉम का डिग्री हासिल।

आईपीएस ऑफिसर सचिन अतुलकर आर्मी में इन्होंने कॉमर्स सब्जेक्ट का चयन किया था और यह बचपन से ही पढ़ाई में काफी इंटरेस्ट रखते थे। इनका बचपन से ही देश सेवा करने का इच्छा था और इसके लिए उन्होंने बहुत कड़ी मेहनत की और आज देश भर में अपना नाम रोशन किया है।

Sachin Atulkar 

आईपीएस सचिन अतुलकर(Sachin Atulkar) कैरियर

भारत के सबसे हैंडसम आईपीएस ऑफिसर सचिन अतुलकर को आज कौन नहीं जानता होगा आज गूगल से लेकर इंटरनेट और सोशल मीडिया पर लोग सचिन अतुलकर के जीवनी को पढ़ने के लिए काफी व्याकुल रहते हैं।

स्नातक की डिग्री हासिल होने के बाद आईपीएस ऑफिसर सचिन अतुलकर यूपीएससी करने का मन बनाया और एक बेहतरीन जज्बात के साथ ही उन्होंने तैयारी की और प्रथम प्रयास में ही इन्होंने 2007 ईस्वी में यूपीएससी के एग्जाम को टारगेट किया और सफलता भी हासिल की।

2007 ईस्वी में इनको ऑल ओवर इंडिया में 235 वीं रैंक हासिल हुई इनकी तैयारी काफी अच्छी थी और तैयारी के दम पर इन्होंने प्रथम प्रयास में ही यूपीएससी को क्वालीफाई कर के आईपीएस अधिकारी बन गए।

इनके लिए सबसे खास बात यह रही कि महज 3 साल की उम्र में है इन्होंने यूपीएससी को क्वालीफाई किया ऐसा करने वाले भारत के पहले आईपीएस ऑफिसर बन कर उभरे हैं यह एक उभरते हुए सितारा है और काफी कड़क मिजाज के आईपीएस ऑफिसर भी है।

Sachin Atulkar 

आईपीएस सचिन अतुलकर(Sachin Atulkar) के बारे में रोचक तथ्य

  • आईपीएस ऑफिसर सचिन अतुलकर बचपन से ही पढ़ाई में काफी सजग रहते थे और एक बेहतरीन रणनीति के साथ ही उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की।
  • स्नातक की डिग्री हासिल होने के बाद इन्होंने यूपीएससी की परीक्षा को टारगेट किया और पहले ही प्रयास में उन्होंने 2007 में यूपीएससी के एग्जाम में ऑल ओवर इंडिया में 285वां रैंक हासिल कर अपना नाम रोशन किया।
  • आईपीएस ऑफिसर सचिन अतुलकर के पिता मध्यप्रदेश में ही फॉरेस्ट विभाग में कार्यरत है और इनके भाई बहन इंडियन आर्मी में है।
  • आईपीएस ऑफिसर सचिन अतुलकर भारत के सबसे कम उम्र के आईपीएस ऑफिसर के साथ-साथ सबसे हैंडसम आईपीएस ऑफिसर भी हैं।
  • आईपीएस ऑफिसर सचिन अतुलकर काफी कड़क मिजाज के आईपीएस ऑफिसर है और इनके डर से कई बड़े बड़े कुख्यात अपराधी को इन्होंने अरेस्ट किया है।
  • 23 साल की उम्र में ही उन्होंने भारत के सबसे कठिन परीक्षा सिविल सर्विस की परीक्षा को क्वालीफाई कर देश भर में परचम लहराया है।
  • आईपीएस ऑफिसर सचिन अतुलकर क्रिकेट से भी ज्यादा प्यार रखते हैं और उन्होंने राज्य स्तर पर क्रिकेट भी खेले हैं।
  • आईपीएस ऑफिसर सचिन अतुलकर को घुड़सवारी करना काफी जायदा पसंद है इन्होंने घुड़सवारी में कई मेडल भी जीते हैं।

Read More

Leave a Comment