Shashvat Sangwan IAS Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Shashvat Sangwan IAS Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Shashvat Sangwan IAS-दरअसल आपको बता दूं कि आज का समय ऐसा आ गया है कि आप कई बड़े-बड़े परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं लेकिन आपको सफलता नहीं मिल रही है ऐसे में आपसे कहां गलती हो रही है इस बात को अच्छी तरह से समझने के लिए आप बड़े-बड़े आईएएस अधिकारी के कारनामों को समझने की कोशिश करें आप को बड़ी सफलता मिलने में सहायता होंगे। आपको बता दूं कि हरियाणा के मूल निवासी 26 वर्षीय सांगवान इन्होंने देश के सबसे बड़े एग्जाम को क्वालीफाई किया है इसके वजह से इनके परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं है परिवार में सभी लोग इनसे काफी उम्मीद रखते थे लेकिन इन्होंने अपनी उम्मीद पर बरकरार रहे।

बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी सजग रहने वाले सांगवान आज किसी मोहताज से कम नहीं है जी हां इनके बारे में बताया जा रहा है कि बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी रूचि रखते थे और क्लास टीचर के द्वारा दिए गए होमवर्क को पूरा करते थे। इस परीक्षा को सफलता पाने में इनको तीन बार तक परीक्षा देना पड़ा था और लगातार और सफल होने के बाद इन्होंने तीसरी बार इस परीक्षा की खोपड़ी में छेद किया और देशभर में अपना नाम रोशन किया है इसलिए जो भी छात्र अभी तैयारी कर रहे हैं उनको एक बेहतरीन रणनीति के साथ तैयारी करनी चाहिए और इनके द्वारा किए गए कार्यों पर फोकस करना चाहिए।

जानकारी– Shashvat Sangwan

नामशाश्वत सांगवान
निक नेमसांगवान
पेशाआईएएस अधिकारी
पारसिद्धिआईएएस अधिकारी

व्यक्तिगत जीवन-Shashvat Sangwan 

जन्मदिनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
आयु (2022)26 साल
जन्म स्थानचरखी दादरी जिला ,हरियाणा
गृह नगरनई दिल्ली
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिकुंभ राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलडीपीएस, आरकेपुरम
विश्वविद्यालयबिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स), पिलानी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग
शैक्षणिक योग्यताबीटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग)

लुक और अधिक-Shashvat Sangwan 

ऊंचाई5′ 9” (178 Cm)
वज़न65 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Shashvat Sangwan

वैवाहिक स्थितिअविवाहित
प्रेमी/पत्नीज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Shashvat Sangwan

पिताडॉ सतीश सांगवान
माँडॉ ललिता सांगवान
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनअर्शिया सांगवान

पसंदीदा चीजें-Shashvat Sangwan

पसंदीदा खानामोमोज
पसंदीदा अभिनेताशाहरुख खान
पसंदीदा अभिनेत्रीमाधुरी दीक्षित
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकलता मंगेशकर
पसंदीदा खिलाड़ीविराट कोहली
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यजम्मू कश्मीर

Also Read: Anjini Dhawan Age, Father, Family, Net Worth, Biography In Hindi

शौक और धन कारक-Shashvat Sangwan

शौकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
निवल मूल्यज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

सोशल मीडिया आईडी-Shashvat Sangwan

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

 

आईएएस शाश्वत सांगवान जीवनी

दरअसल आपको बता दूं कि आईएएस अधिकारी सांगवान को आप सभी लोग अच्छी तरह से जान रहे होंगे जी हां 26 वर्ष का युवा ने देश भर में कारनामा कर दिया है।

उन्होंने बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी रूचि रखते थे और एक बेहतरीन रणनीति के साथ उन्होंने तैयारी किया और बड़ी सफलता हासिल की है बताया जाता है कि इनके पिता डॉ थे और इनकी माता भी डॉक्टर थी और माता-पिता का इकलौता बेटा इतने बड़े पद पर पहुंच जाना काफी गर्व की बात है।

आपको बता दूं कि उन्होंने बचपन से पढ़ाई के प्रति काफी रुचि रखते थे और उन्होंने बचपन में अपनी पढ़ाई अपना मूल निवास स्थान हरियाणा के चरखी से ही किया है।

लेकिन उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली में ग्रहण की है जबकि पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई इन्होंने राजस्थान के पिलानी में किया है। इन्होंने पोस्टग्रजुएट की पढ़ाई बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से किया है वहां पर इन्होंने मेकेनिकल इंजीनियर से पढ़ाई की है।

जानिए कैसा रहा उनका कैरियर

आपको बता दूं कि आईएएस अधिकारी सांगवान अपने जीवन में काफी बड़ी बड़ी चुनौती का सामना किया है जी हां कहावत है कि अगर आप अडिग रहोगे तो एक न एक दिन आपको जीत जरूर मिलेगी।

आपको बता दूं कि लगातार इन्होंने दोबारा यूपीएससी की परीक्षा में बैठे थे लेकिन इनको असफलता का मुंह देखना पड़ा था उसके बाद भी इनका हौसला टूट गया था लेकिन उन्होंने फिर से अपनी हिम्मत जुटाई और एक बेहतरीन रणनीति और जज्बात के साथ तैयारी की जिसका परिणाम इन्होंने तीसरी बार यूपीएससी की परीक्षा में देशभर में 34वां स्थान हासिल किया है।

इसके द्वारा किए गए इस भर कारनामा को लेकर इनके परिवार के सभी लोग काफी खुशी है इन्होंने हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली का भी नाम रोशन किया है क्योंकि इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली से प्राप्त किया था।

इनके माता-पिता को भी काफी इनसे उम्मीद थी और जैसे ही यूपीएससी का रिजल्ट आया इनके घर में खुशी का माहौल बन गया सभी लोग काफी खुशी नजर आ रहे थे क्योंकि काफी बेसब्री से इनका रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे।

इन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि मैं देश के युवाओं से यही उम्मीद कर रहा हूं कि आप लोग भी एक बेहतरीन रणनीति के साथ तैयारी करें और माता-पिता के नाम के साथ-साथ देश के नाम को भी रोशन करें।

जानिए क्या था सफलता का राज

  • आपको बता दूं कि आईएएस अधिकारी सांगवान ने बताया कि मैंने लगातार निरंतर प्रयास करते रहा बार-बार और सफल होने के बावजूद भी मैंने हिम्मत नहीं तोड़ी और तीसरे बार मुझे बड़ी सफलता मिली।
  • आगे उन्होंने बताया कि अगर आप निरंतर प्रयास कर रहे हैं तो आपको भी एक न एक दिन सफलता कदम जरूर चूमेगी।
  • उन्होंने बताया कि मैं इस सफलता से भी खुश नहीं हूं आगे भी मुझे एग्जाम देना है और काफी अच्छी रैंक लाना है।
  • अगर आपको एक बेहतरीन रणनीति के साथ या बेहतर प्लान के साथ पढ़ाई करते हैं तो आपको एक दिन बड़ी सफलता अवश्य मिलेगी।
  • प्रतिदिन 8 से 9 घंटा तैयारी यदि आप करते हैं तो आप भी सफल होंगे।
  • कोई भी व्यक्ति अकेले अपने दम से सफलता प्राप्त नहीं कर सकता आपको सहयोग की जरूरत होगी और उससे ही आप को बड़ी सफलता मिल सकती है।

More Read :Shashvat Sangwan

Leave a Comment