Swati Meena Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Swati Meena Biography in Hindi 

हेलो दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में राजस्थान की बेटी स्वाति मीणा के बारे में बताने जा रहे हैं इस लेख में आप आईएएस ऑफिसर स्वाति मीणा की जीवन परिचय, उम्र, बायोग्राफी, शिक्षा,वीकी यूपीएससी क्वालीफाई करने की रणनीति इन सभी चीजों के बारे में जानकारी इकट्ठा करेंगे। दरअसल आपको बता दूं कि राजस्थान की बेटी स्वाति मीणा 2007 बैच की आईएएस ऑफिसर है इन्होंने यूपीएससी की एग्जाम में ऑल ओवर इंडिया में 260 वी रैंक हासिल की है और यह अपने उस बैच की सबसे कम उम्र की आईएएस ऑफिसर बन गई है।

आईएएस स्वाति मीणा का जन्म 1984 ईस्वी में राजस्थान के सीकर में हुआ था उन्होंने 22 साल की उम्र में ही देश के सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी को क्वालीफाई कर 2007 ईस्वी में इन्होंने परीक्षा पास कर मध्य प्रदेश कैडर में आईएएस ऑफिसर बने हैं। आईएएस ऑफिसर स्वाति मीणा काफी लगन शील और मेहनती छात्रा थी बचपन से ही पढ़ाई में काफी कर्मठ थी एक बेहतरीन अंदाज में उन्होंने तैयारी की और अपने बैच की सबसे कम उम्र की आईपीएस ऑफिसर बन कर परचम लहराए है।

आईपीएस ऑफिसर स्वाति मीणा के बारे में कहा जाता है कि यह काफी साहसी और निडर टाइप के ऑफिसर हैं इनके डर से कई बड़े बड़े कुख्यात अपराधी का छक्का छूट जाता है अपराधी घर से बाहर निकलने के लिए भी डरते हैं।

जानकारी-Swati Meena  

नामस्वाति मीणा
निक नेमस्वाति
पेशाआईएएस अधिकारी
पारसिद्धिआईएएस अधिकारी

व्यक्तिगत जीवन-Swati Meena 

जन्मदिन1984
आयु (2022)38 वर्ष
जन्म स्थानसीकर,राजस्थान, भारत
गृह नगरसीकर, राजस्थान,भारत
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिकुंभ राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलस्थानीय विद्यालय, सीकर
विश्वविद्यालयज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
शैक्षणिक योग्यतास्नातक

लुक और अधिक-Swati Meena 

ऊंचाई5′8” (164 Cm)
वज़न58 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Swati Meena 

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पतितेजस्वी नायक

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Swati Meena 

पिताज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
माँसरोज मीणा
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Swati Meena 

पसंदीदा खानाघर का खाना
पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन
पसंदीदा अभिनेत्रीआलिया भट्ट
पसंदीदा रंगसफेद, नीला, ब्लू
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकशारदा सिन्हा
पसंदीदा खिलाड़िविराट कोहली रोहित शर्मा
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

 

Swati Meena Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

आईपीएस स्वाति मीणा जीवन परिचय

आपको बता दूं कि आईएएस ऑफिसर स्वाति मीणा का जन्म 1984 ईस्वी मेंबर तहसील गांव सीकर राजस्थान में हुआ था इनके पिताजी भी एक आईएएस ऑफिसर हैं और इनकी माता जी एक बहुत ही अच्छी डॉक्टर भी है और डॉक्टर के साथ साथ किया पेट्रोल पंप का संचालक भी है।

इनकी परिवारीक स्थिति काफी अच्छी थी और परिवार में सभी लोग शिक्षित ही थे इसलिए आईएएस ऑफिसर स्वाति मीणा बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी सहनशील रहती थी और जब यह आठवीं कक्षा में थी तब से ही इनका यूपीएससी क्वालीफाई करने का मन था।

आईएएस स्वाति मीणा 2007 बैच की आईएएस ऑफिसर है बचपन से ही परछाई में काफी दिलचस्पी रखती थी उन्होंने 2007 में सिविल सर्विस की एग्जाम क्वालीफाई कर देश भर में 260 वीं रैंक हासिल की है और इसके साथ शादी है इस बैच की सबसे कम उम्र की आईएएस ऑफिसर बन कर माता पिता के साथ साथ देश को भी गौरवान्वित की है।

आईएएस स्वाति मीणा की मां जाती थी डॉक्टर बने

आपको बता दूं कि आईएएस ऑफिसर स्वाति मीणा मध्य प्रदेश कैडर के 2007 बैच के आईएएस ऑफिसर है उन्होंने मात्र 22 साल की उम्र में ही देश के सबसे कठिन परीक्षा क्वालिफाई कर एक आईएएस ऑफिसर बन गई है।

स्वाति मीणा की माता का इच्छा था कि बेटी पढ़ाई कर एक बहुत अच्छी डॉक्टर बने स्वाति मीणा बचपन की पढ़ाई राजस्थान के अजमेर से पूरी की थी और मां का इच्छा था इनको डॉक्टरी की तैयारी करवाने का लेकिन जब स्वाति मीणा आठवीं कक्षा में पढ़ रही थी उसी समय इनके एक चाचा जी एक आईएएस ऑफिसर बने थे इस चीज को देखते हुए उन्होंने भी अपनी रणनीति अलग कर ली।

और उसी समय से स्वाति मीणा ने ठान लिया कि हालात चाहे जैसे भी हो हमें देश की इस बड़ी कठिन परीक्षा को पास करना होगा और इन्होंने एक बेहतरीन रणनीति अपनाई आज देशभर में इनका नाम चल रहा है लोग गूगल इंटरनेट पर नाम सर्च करके खोज रहे हैं।

आईएएस ऑफिसर बनने तक का सफर

आईएएस ऑफिसर स्वाति मीणा 2007 बैच की सबसे कम उम्र की आईएएस ऑफिसर है क्योंकि इनका बचपन से ही बेसिक काफी स्ट्रॉन्ग था और बेसिक स्ट्रांग होने की वजह से इनको हर एक चीज बारीकी से समझ में आती थी और उनका तैयारी काफी अच्छा हो गया जिसके चलते उन्होंने पहले ही प्रयास में परीक्षा को क्वालीफाई कर एक आईएएस ऑफिसर बन गई।

स्वाति मीणा लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के लिए तैयारी खुद इनके पिताजी करवाए हैं और इनके पिता भी एक आईएएस ऑफिसर थे और उन्होंने इनको समय से सब चीज के बारे में अच्छी तरह से अवगत कराते थे जिसके दम पर उन्होंने प्रथम प्रयास में ही एग्जाम को क्वालीफाई कर पिता की पगड़ी को बरकरार रखी।

आईएएस स्वाति मीणा लव स्टोरी

आईएएस ऑफिसर स्वाति मीणा मध्यप्रदेश कैडर की आईएएस ऑफिसर बनी और पोस्टिंग के समय इनकी मुलाकात तेजस्वी नायक से हुआ यह भी एक आईएएस ऑफिसर थे दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की सिलसिला होना शुरू हुआ।

दोनों के बीच नजदीकियां काफी होने लगी और दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब हो गए उसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और 25 मई 2014 ईस्वी को आईएएस ऑफिसर स्वाति मीणा आईएएस ऑफिसर तेजस्वी नायक से शादी रचाई।

आईएएस स्वाति मीणा के बारे में रोचक तथ्य

  • 22 साल की उम्र में उन्होंने यूपीएससी क्वालीफाई की और अपने बैच की सबसे कम उम्र की आईएएस ऑफिसर बनी।
  • काफी निडर और सहनशील आईएएस ऑफिसर है इन के डर से कई बड़े बड़े कुख्यात अपराधी घर से बाहर निकलने से कतराते हैं।
  • इनके पिता ने इनको बहुत समर्थन दिया आईएएस बनने तक लेकिन माता की इच्छा नहीं थी आईएएस बनाने की मां चाहती थी डॉक्टर की तैयारी करें।
  • दबंग अधिकारी के नाम से मशहूर थे उन्होंने अपने ड्यूटी के दौरान कई बड़े-बड़े पुराने शिकायत को काफी आसानी तरीका से सुलझा दिया।

More Read: Swati Meena

Leave a Comment