Tushar Singla Biography in Hindi
हेलो दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में आईएएस ऑफिसर तुषार सिंगला(Tushar Singla) के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे इस खबर में आप आईएएस ऑफिसर तुषार सिंगल का जीवन परिचय, विकी, बायोग्राफी, उम्र, शिक्षा, यूपीएससी क्वालीफाई करने की रणनीति, चर्चा में रहने का वजह इन सभी चीजों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे इसलिए आप इस खबर के अंत तक जरूर बने रहेंगे।
आईएएस ऑफिसर तुषार(Tushar Singla) 2014 बैच के आईएएस ऑफिसर है इन्होंने यूपीएससी की तैयारी एक बेहतरीन रणनीति के साथ कर देश के सबसे कठिन परीक्षा को क्वालीफाई किया इनकी जीवनी पढ़ने से आपको काफी सीखने को मिल सकती है क्योंकि आजकल लोग और सफलता मिलने के बाद रास्ता बदल लेते हैं लेकिन इन्होंने और सफलता मिलने के बाद रास्ता नहीं बदले और मंजिल इनको मिली।
आईएएस ऑफिसर तुषार के जीवन परिचय को पढ़ने से आपको काफी कुछ सीखने को मिल सकती है क्योंकि यह बचपन से ही काफी संघर्ष को झेलना पड़ रहा था क्योंकि इनके पास पिताजी की कमी खेल रही थी इनका पिताजी बचपन में ही स्वर्गवास हो गए थे।
उन्होंने अपनी माता जी के साथ हावड़ा में रहते थे बचपन से पढ़ने में काफी इंटेलिजेंट विद्यार्थी थे अपने विद्यालय में भी कई बार टॉप किया करते थे इनकी माता को इसे काफी उम्मीद थी पिता के नहीं रहने के बावजूद भी इनकी मां इनको पिता की कमी खिलने नहीं दे रही थी।
परिवारिक स्थिति अच्छा नहीं होने के बावजूद भी इन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का मन बनाया और 2014 ईस्वी में इन्होंने दूसरे प्रयास में देश के सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी को क्वालीफाई कर अपने माता के द्वारा इनके ऊपर किए गए आशा को सफल करने में कायम रहे।
जानकारी-Tushar Singla
नाम | तुषार सिंगला |
निक नेम | तुषार |
पेशा | आईएएस अधिकारी |
पारसिद्धि | आईएएस अधिकारी |
व्यक्तिगत जीवन-Tushar Singla
जन्मदिन | ज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा) |
आयु (2022) | ज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा) |
जन्म स्थान | बरनाला,पंजाब |
गृह नगर | बरनाला,पंजाब |
नागरिकता | इंडियन |
धर्म | हिंदू |
राशि | तुला राशि |
भोजन की आदत | शाकाहारी |
स्कूल | स्थानीय विद्यालय, पंजाब |
विश्वविद्यालय | ज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा) |
शैक्षणिक योग्यता | स्नातक |
लुक और अधिक-Tushar Singla
ऊंचाई | 5′8” (164 Cm) |
वज़न | 65 किलोग्राम |
फिगर | 32-30-34 |
बालों का रंग | काला |
आँखों का रंग | काला |
प्रेमी/पति-Tushar Singla
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
प्रेमी/पत्नि | नवजोत सिमी |
Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi
परिवार और अधिक-Tushar Singla
पिता | ज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा) |
माँ | ज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा) |
भाई | ज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा) |
बहन | ज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा) |
पसंदीदा चीजें-Tushar Singla
पसंदीदा खाना | घर का खाना |
पसंदीदा अभिनेता | अमिताभ बच्चन, शारूख खान |
पसंदीदा अभिनेत्री | आलिया भट्ट |
पसंदीदा रंग | सफेद, नीला, ब्लू |
पसंदीदा खेल | क्रिकेट |
पसंदीदा गायक | शारदा सिन्हा |
पसंदीदा खिलाड़ि | विराट कोहली,रोहित शर्मा |
पसंदीदा पोशाक | ज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा) |
पसंदीदा गंतव्य | मुंबई |
आईएएस तुषार सिंगला(Tushar Singla) जीवन परिचय
आईएएस ऑफीसर तुषार सिंगला का जन्म बरनाला पंजाब में हुआ था इन के माता और पिता का नाम ज्ञात नहीं है जैसे ही जानकारी प्राप्त होता है आपको अपडेट कर दिया जाएगा लेकिन यह बात स्पष्ट है कि इनके पिताजी का निधन हो चुका है जब यह बचपन थे उसी समय इनका पिताजी दुनिया छोड़ चले गए थे।
बचपन से ही इनको दुख का सामना करना पड़ा था और इनकी माता किसी तरह से परिवार का लालन-पालन कर रहे थे तुषार बचपन से ही पढ़ने में काफी कर्मठ थे माता को भी पता था कि तुषार पढ़ने में काफी इंटेलिजेंट है पिता के निधन होने के बाद माता ने हिम्मत जुटाई और अपना जान तुषार के ऊपर निछावर कर दी इनको पढ़ाने के लिए।
आईएएस तुषार सिंगला(Tushar Singla) करियर
आईएएस ऑफिसर तुषार बचपन से पढ़ने में काफी इंटेलिजेंट थे उन्होंने बचपन तक की पढ़ाई अपने माता के साथ हावड़ा में रहकर की थी और इनको मां का पता था कि तुषार पढ़ने में काफी इंटेलिजेंट है इसलिए इन्होंने तुषार को पढ़ाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी।
आईएएस ऑफिसर तुषार सिंगला 2014 बैच के आईएएस ऑफिसर है उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की क्योंकि बचपन में इनके पिताजी का निधन हो गया था लेकिन उनके माताजी किसी तरह उनका लालन-पालन कर इनको पढ़ाया आज देश भर में अपना नाम रोशन किया है।
तुषार के बारे में बताया जाता है क्यों दिल्ली में एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग मैं नौकरी कर रहे थे लेकिन इनको यूपीएससी क्वालीफाई करने का इच्छा था इसलिए उन्होंने यूपीएससी की तैयारी पर पूरा फोकस किया और इनको सफलता भी मिली।
हालांकि पहले प्रयास में इनको सफलता नहीं मिल पाए लेकिन उन्होंने दूसरे प्रयास में देश के सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी को क्वालीफाई कर एक आईएएस ऑफिसर बन गए उनके लिए काफी गर्व की बात है क्योंकि इनके पिता नहीं थे और इनके पास बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी इसलिए उन्होंने जिम्मेदारी को अपनी मजबूरी समझें और एक बेहतरीन जज्बात के साथ तैयारी की और एक बहुत बड़े आईएएस ऑफिसर बन कर उभरे हैं।
आईएएस तुषार सिंगला(Tushar Singla) यूपीएससी की रणनीति
आईएएस ऑफिसर तुषार सिंगला यूपीएससी क्वालीफाई करने के बाद जमीन से इंटरव्यू में पूछा गया कि आप किस रणनीति के साथ यूपीएससी की तैयारी किए थे तब इन्होंने एक बेहतरीन अंदाज में अपना जवाब दिया जिसे हर किसी को इनके बातों से बड़ी सीख मिल सकती है।
उन्होंने बताया कि मार्च 2013 से लेकर नवंबर 2013 तक और दिसंबर 2013 से जून 2014 तक पूरी तरह से मैं खाली था फिर मैंने 28 जून 2014 को नोएडा आया और फिर से मैंने यूपीएससी की तैयारी करने का मन बनाया हमारे पास मात्र 5 महीने का समय बचा था।
लेकिन मैंने इन 5 महीने में कड़ी मेहनत की दिन और रात एक कर दी और इस मेहनत के दम पर यूपीएससी की परीक्षा के दूसरे प्रयास में ऑल ओवर इंडिया में इनको 86वां स्थान मिला, इनके लिए काफी गर्व की बात थी और हर कोई इनके जज्बात को सलाम करता है क्योंकि जिस परिस्थिति में उन्होंने अपनी पढ़ाई की है हर किसी की बस की बात नहीं।
उन्होंने बताया कि यूपीएससी की परीक्षा में पहले पेपर में मैंने पचासी प्रश्नों का उत्तर दिया और दूसरे पेपर में 78 प्रश्नों का जवाब दे पाया और जहां पर मुझे कन्फ्यूजन लग रहा था वहां पर मैंने ऑप्शन का मदद ले रहा था और ऑप्शन छाटना काफी कठिन होता है लेकिन मैंने बहुत अच्छी से तैयारी की थी इसलिए मैं ऑप्शन को जांचने में सफल हो रहे थे।
आईएएस तुषार सिंगला(Tushar Singla) लव स्टोरी
आईएएस ऑफिसर तुषार सिंगला 2014 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस ऑफिसर है और उन्होंने अपनी शादी आईपीएस ऑफिसर नवजोत सिमी जो बिहार कैडर के आईपीएस ऑफिसर है इनसे की थी।
बताया जाता है कि दोनों ऑफिसर अपनी शादी जल्दी बाजी में ऑफिस में ही कर ली थी इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी सवाल-जवाब किया गया जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि हम दोनों के पास समय का अभाव था इसलिए इस तरह से शादी करनी पड़ी।