Q.हाल ही मे 6 जून को बिम्सटेक ने अपनी कौन सी वर्षगांठ मनाई ?

25वीं

Q. निम्न मे से किस एशियाई देश ने भांग को अपराध से मुक्त किया, प्रतिबंध हटाने वाला पहला एशियाई देश बन गया है ?

थायलैंड

Q.थायलैंड निम्न मे से किस दिन बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस मनाया जाता है ?

12 जून

Q. भारत और निम्न मे से किस देश के बीच 05 जून से 16 जून, 2022 तक एक संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘पूर्सम्प्रीति-X’ (EX SAMPRITI-X) का आयोजन किया जा रहा है ?

बांग्लादेश

Q.बांग्लादेश हाल ही मे विश्व प्रत्यायन दिवस कब मनाया गया ?

9 जून

Q. विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस हाल ही मे किस दिन मनाई गई ?

7 जून

Q. विश्व महासागर दिवस हाल ही मे किस दिन मनाया गया ?

8 जून

Q. हाल ही मे भारत ने 06 जून 2022 को परमाणु हमले में सक्षम निम्न मे से किस बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?

अग्नि-4

Q. निम्न मे से किसने नई दिल्ली में राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान के नए भवन का उद्घाटन किया ?

गृहमंत्री अमित शाह