7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को DA Hike के बाद मिलेगा सस्ता होम लोन

अब कर्मचारियों का अपना घर का सपना और भी आसान हो जाएगा. कर्मचारी अब 31 मार्च 2023 तक इस ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं

सरकार ने इस फैसले के तहत 1 अप्रैल, 2022 से 31 मार्च, 2023 तक के लिए

कर्मचारियों को घर बनाने, घर या फ्लैट खरीदने के लिए बैंक से लिए गए होम लोन को चुकाने के लिए

दिए जाने वाले एडवांस के इंट्रेस्ट रेट में 80 बेसिस प्वाइंट यानी 0.8 फीसदी की कटौती कर दी है

जानिए एडवांस के लिए क्या है ब्याज दर?

बता दें कि आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने ऑफिस मेमोरेंडम जारी कर एडवांस ब्याज दरों में कटौती की जानकारी दी

इस मेमोरेंडम के अनुसार, कर्मचारी अब सरकार के इस ऐलान के बाद 31 मार्च, 2023 तक

7.1 फीसदी सालान ब्याज दर पर एडवांस ले सकते हैं जो कि पहले यह दर 7.9 फीसदी सालाना थी

कितना ले सकते हैं एडवांस?

आपको बता दें कि इसके तहत केंद्रीय कर्मचारी दो तरह यानी अपने मूल वेतन के हिसाब से

34 महीने तक का या अधिकतम 25 लाख रुपये तक एडवांस ले सकते हैं

साथ ही, मकान की कीमत या फिर चुकाने की क्षमता में से जो भी कर्मचारियों के लिए कम हो उतनी राशि एडवांस के रूप में ले सकते हैं

यानी इस सुविधा से सरकारी कर्मचारियों का घर का सपना बहुत आसान हो गया है