सरकारी कर्मचार‍ियों की बल्‍ले-बल्‍ले, द‍िवाली पर बढ़ेगा 6% महंगाई भत्‍ता! आज होगा फैसला

केंद्र सरकार की तरफ कर्मचार‍ियों के महंगाई भत्‍ते (dearness allowance) में बढ़ोतरी का फैसला स‍ितंबर के आख‍िरी सप्‍ताह में ल‍िया गया था.

जुलाई महीने के महंगाई भत्‍ते (DA Hike) का ऐलान सरकार की तरफ स‍ितंबर में क‍िया गया था.

इसके साथ ही कर्मचार‍ियों को तीन महीने का एर‍ियर देने का भी फैसला क‍िया गया.

केंद्र सरकार की तरफ से ऐलान क‍िये जाने के बाद कई ब‍िहार, झारखंड, छत्‍तीसगढ़, उत्‍तर प्रदेश और

हर‍ियाणा समेत कई राज्‍य सरकारों ने डीए हाइक का ऐलान कर द‍िया है.

6 प्रत‍िशत डीए हाइक पर हो सकता है व‍िचार

ट्र‍िब्‍यून में प्रकाश‍ित खबर के अनुसार व‍ित्‍त व‍िभाग ने 6 प्रत‍िशत डीए मंजूरी की मांग वाली फाइल मुख्यमंत्री के पास भेजी है.

मुख्‍यमंत्री की मंजूरी के बाद डीए हाइक के मामले पर कैब‍िनेट में चर्चा होगी.

इसके बाद राज्‍य सरकार के कर्मचार‍ियों का महंगाई भत्‍ता बढ़ाया जाएगा.

ध्‍यान देने वाली बात यह है क‍ि कर्मचार‍ियों के 6 प्रत‍िशत डीए बढ़ोतरी पर व‍िचार क‍िया जा सकता है.