Bihar Board 10th Toppers List 2023 इन छात्रों ने किया बिहार मैट्रिक में टॉप

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 में मो. राज्य में रुमन असरफ ने पहला स्थान हासिल किया है।

बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे आज यानी 31 मार्च 2023 को घोषित कर दिए गए हैं।

इस साल का पास पर्सेंटेज 81.04 फीसदी रहा है।

इस साल की परीक्षाओं में रुमन अफराफ ने 489 अंकों के साथ टॉप किया है

जबकि नम्रता कुमारी 486 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।

वहीं, इसके बाद ज्ञानी अनुपमा के भी 486 अंक हैं।

संजू कुमारी ने 484 अंकों के साथ इस लिस्ट में जगह बनाई है

वहीं अगर पिछले साल की बात करें तो बीएसईबी 10वीं के रिजल्ट और टॉपर के लिहाज से पहले और दूसरे नंबर पर छात्राओं का कब्जा रहा।

इस साल बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में 81.04 फीसदी स्टूडेंट्स पास घोषित किए गए हैं।