बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (DLRS) में 10,000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 13 अप्रैल से शुरू हो गई है|
बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर (ASO), कानूनगो, अमीन और क्लर्क के कुल 10,101 पदों पर भर्ती की जानी है|
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए 12 मई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं|
आवेदन प्रक्रिया के भाग के रूप में, उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरण के साथ लॉग इन करके उम्मीदवार अपने आवेदन जमा कर सकेंगे।
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 800 रुपये का शुल्क ऑनलाइन माध्यम से देना होगा।
राज्य के एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क केवल 400 रुपये है।