दिल्ली: दिल्ली में अब हर किसी को 'सस्ती बिजली' नहीं मिलेगी और अगर उन्हें सब्सिडी चाहिए तो उन्हें यह काम करना ही होगा
दिल्ली BSES
दिल्ली वासियों को 1 अक्टूबर तक सब्सिडी के लिए फॉर्म भरकर जमा करना होगा या उनके बिजली बिल का भुगतान मानक दर पर किया जाएगा।
Image Source:Instagram
दिल्ली BSES
अगले महीने से, दिल्लीवासियों को यह बताना होगा कि वे बिजली बिल सहायता चाहते हैं या नहीं।
Image Source:Instagram
दिल्ली BSES
अगले महीने अगस्त से दिल्ली सरकार बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल के साथ एक फॉर्म भी जारी करेगी।
Image Source:Instagram
दिल्ली BSES
ग्राहकों को इस फॉर्म में यह बताना होगा कि वे बिजली सब्सिडी चाहते हैं या नहीं।
Image Source:Instagram
दिल्ली BSES
जनता का फीडबैक लेने के लिए सरकार ने एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाई है,
Image Source:Instagram
दिल्ली BSES
जिसे इस महीने कैबिनेट में मंजूरी के लिए पेश किए जाने की उम्मीद है।
Image Source:Instagram
दिल्ली BSES
इस फॉर्म में उपक्ताओं को बताना होगा कि वे बिजली सब्सिडी का लाभ चाहते हैं या नहीं
Image Source:Instagram
दिल्ली BSES
इस फॉर्म को संबंधित डिस्कॉम के क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा कराना होगा
Image Source:Instagram
दिल्ली BSES
वहीं फॉर्म न जमा करने की स्थिति में यह समझा जाएगा कि उपभोक्ता सब्सिडी छोड़ने को तैयार है
Image Source:Instagram
दिल्ली BSES
और उससे अक्टूबर से सामान्य बिजली दर पर शुल्क वसूला जाएगा फॉर्म सितंबर के अंत तक जमा होंगे
Image Source:Instagram