किसान भाईयों को 31 जुलाई 2022 से पहले ekyc प्रक्रिया को पूरा करना अनिवार्य हो गया है, नही तो 12वीं क़िस्त खाते में नही डाली जाएगी।
देश के किसानों को दो बार सलाह देने के बाद अब सरकार ने ekyc के लिए सख्त कदम उठाया है।
ekyc प्रक्रिया को पूरा करने के लिए किसानों को 31 जुलाई 2022 तक का समय दिया गया है।
दसवीं किस्त के बाद किसानों के लिए ekyc कराना अनिवार्य कर दिया गया था फिर भी कुछ किसान इस प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाए थे।
पीएम किसान योजना से कोई किसान वंचित ना रहे इसलिए सरकार ने ekyc कराने की अंतिम तिथि को कई बार बदला है।
पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त अगस्त से नवंबर के बीच किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
लेकिन इस किस्त का पैसा प्राप्त करने के लिए आपका ekyc होना जरूरी है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार 31 मई तक करीब 80% किसानों ने ekyc करा लिया है।
यदि आप भी ekyc प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाए तो ₹2000 की अग्नि किस आपके खाते में नहीं आएगी।
मेरे किसान भाइयों से निवेदन है कि वह जल्द से जल्द अपनी ekyc प्रक्रिया को संपन्न करें।
यदि आप अपनी ekyc करना चाहते है तो मेरे उपर क्लिक करें