करेंट अफेयरस - करेंट अफेयरस का हमारे जीवन में बड़ा महत्त्व होता है। करेंट अफेयर्स के बारे में हमें जानकारी अवश्य होनी चाहिए।
जिससे कि हमें पता चलता है कि आखिर हमारे आस - पास या हमारे देश में आखिर चल क्या रहा है। पर ज्यादा तर लोग इसे इग्नौर करते है
जिससे कि उन्हें पता ही नहीं होता कि हमारे देश में आखिर चल क्या रहा है जोकि बोहोत गलत बात है। हमें जानकारी होना बेहद जरूरी है, अपने देश के बारे में।
Daily Practice Sets
Q1
विश्व बैंक ने ________ को अपने मुख्य अर्थशास्त्री और विकास अर्थशास्त्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है?
Ans. इंदरमीत गिल
Daily Practice Sets
Q2
NDDB MRIDA लिमिटेड किसने लॉन्च किया है?
Ans.
Parshottam Rupala
Daily Practice Sets
Q3
दिलीप कुमार: इन द शैडो ऑफ ए लेजेंड नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
Ans. फ़ैसल फारूकी
Daily Practice Sets
Q4
किस देश ने अपने स्थायी अंतरिक्ष स्टेशन के लिए दूसरा स्पेस मॉड्यूल सफलतापूर्वक लॉन्च कि
या है?
Ans. चीन
Daily Practice Sets
Q5
किस राज्य ने उत्तर-पूर्व अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है?
Ans. त्रिपुरा
Daily Practice Sets
Q6
पहला टूर-डी फ्रांस खिताब किसने जीता?
Ans. जोनास विंगगार्ड
Daily Practice Sets
Q7
किस फॉर्मूला वन रेसिंग ड्राइवर ने कनाडा ग्रैंड प्रिक्स जीता है?
Ans. मैक्स वर्स्टापेन