Govt Employees Leave Rules : इतने दिन की छुट्टी करने के बाद चली जाएगी नौकरी, सरकार ने बनाए नियम
प्राइवेट सेक्टर की बजाय सरकारी कर्मचारी को ज्यादा छुट्टियां मिलती है। कई सरकारी कर्मचारी भी छुट्टियों को लेकर कंफ्यूजन करते है।
हाल ही में केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों की विभिन्न श्रेणी के लिए छुट्टी नियमों और
पात्रता पर कुछ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न एफएक्यू जारी किए। इसमें छुट्टियों से जुड़े नियम के बारे में जान सकते है।
कर्मचारी यह भी पता लगा सकते हे कि लगातार कितने दिन छुट्टी करने पर सरकारी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है।
आइए जानते है छुट्टियों से जुड़े नियम के बारे में।
एफएक्यू में अवकाश की समान्य पात्रता, अवकाश रियायत एलटीसी के साथ अवकाश
नकदीकरण, अर्जित अवकाश का नकदीकरण, निलंबन, बर्खास्तगी, हटाने पर अवकाश का नकदीकरण,
अवकाश नकदीकरण पर ब्याज, स्टडी लीव अध्ययन अवकाश और
पितृत्व अवकाश से जुड़े सवाल के बारे में स्थिति स्पष्ट की गई है।