प्रश्न:-1 राष्ट्रीय शब्द में कौनसा प्रत्यय है ?

ईय

प्रश्न:-2 अच्छाई और बुराई की पहचान का गुण कहलाता है ?

विवेक

प्रश्न:-3 विद्वान विशेषण से बनी भाववाचक संज्ञा है ?

विद्वता

प्रश्न:-4 यदि वह काम करे तो सफल हो जाये, अर्थ की दृष्टि से किस प्रकार का वाक्य है ?

संकेत वाचक वाक्य

प्रश्न:-5 शिक्षर्थियो के सीखने में जो कमी रह जाती है उसके समाधान के बाद क्या होना चाहिए ?

सतत अभ्यास कार्य

प्रश्न:- 6 अनिश्चितता के भाव को प्रकट करने के लिये उपयुक्त मुहावरे का चयन किजिये ?

न जाने ऊंट किस करवट बैठेगा

प्रश्न:-7 इनमे से कौनसा शब्द पूर्लिंग नही है ?

जाति

प्रश्न:-8 सोहेल को पढ़ने में कठिनाई होती है, लेकिन उसका अवबोधन पक्ष बेहतर है। सोहेल की समस्या है ?

डिस्लेक्सिया

प्रश्न:- 9 भाषा सीखने सिखाने की प्रक्रिया में अर्थ गढ़ने का मुख्य आधार है ?

सामाजिक सांस्कृतिक परिवेश

प्रश्न:-10 बच्चों को बाल साहित्य उपलब्ध कराने से क्या लाभ है ?

बच्चों को विविधतापूर्ण भाषिक सामग्री पढ़ने के अवसर देना