IAS Mehak Jain Success Story दो बार प्रीलिम्स में फेल होने पर छोड़ दी थी उम्मीद, परिवार के सपोर्ट से बानी IAS 

पीएससी सिविल सेवा परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त करना बहुत कठिन होता है।

कई बार उम्मीदवार एक या दो नहीं बल्कि कई बार प्रयास करते हैं लेकिन फिर भी वे परीक्षा में सफल नहीं हो पाते हैं। ऐसी ही कहानी फरीदाबाद की महक जैन की है।

प्रीलिम्स में दो बार फेल होने के बाद महक निराश होने लगती है लेकिन परिवार के समझाने पर वह नहीं टूटती।

फरीदाबाद की रहने वाली महक जैन ने यहीं से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की, जिसके बाद उन्होंने डीयू के हंसराज कॉलेज से बीकॉम ऑनर्स किया।

डीयू से ग्रेजुएशन करने के बाद महक ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पीजी की डिग्री ली।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को क्रैक करने का सपना देखने वाली महक ने अब पीजी की पढ़ाई पूरी करने के बाद इस दिशा में आगे बढ़ने का फैसला किया है।

इसके लिए उन्होंने कोचिंग ज्वाइन की थी, महक ने साल 2019 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी

हालाँकि, उन्हें प्रीलिम्स में भी सफलता नहीं मिली, लेकिन असफलता ने जैन को तैयारी करने से नहीं रोका।

महक के दो बार असफल होने के बाद उन्होंने हार मान ली थी। उसे लगने लगा था कि शायद वह इस परीक्षा को क्रैक नहीं कर पाएगी।

लेकिन इस मौके पर उनका परिवार उनके साथ खड़ा रहा, परिवार ने समझाया कि वह कर सकती हैं।

इसके बाद महक ने भी फिर से हिम्मत जुटाई, वह फिर से परीक्षा में शामिल हुई और इस बार वह सफल रही। उसने परीक्षा में 17वीं रैंक हासिल की।