IGNOU Admission 2022-2023: इग्नू ने फिर बढ़ाई आवेदन की तिथि, अब 30 सितंबर तक करें अप्लाई

IGNOU Admission इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने दाखिले के लिए फिर आवेदन की तिथि बढ़ा दी है।

अब 30 सितंबर तक आनलाइन और आफलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

इसके लिए अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ignou.ac.in के माध्यम से आनलाइन आवेदन करके आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

शुक्रवार को विश्वविद्यालय की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक लखनऊ डा. मनोरमा सिंह ने नोटिफिकेशन जारी किया है।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने पहले नौ सितंबर और फिर 22 सितंबर तक नए सत्र में प्रवेश का मौका दिया था।

अब एक बार फिर तिथि बढ़ा दी गई है। अभ्यर्थी यूजी, पीजी, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।

शिया पीजी कालेज में स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी व बीकाम में प्रतीक्षारत छात्र-छात्राओं की चयनित सूची के अभ्यर्थियों को 25 सितंबर तक आनलाइन प्रवेश का मौका दिया गया है।

मेरिट सूची कालेज के एडमिशन पोर्टल www.shiapgcollege.ac.in पर देख सकते हैं

प्रवेश समिति के निदेशक डा. मिर्जा मोहम्मद अबु तैय्यब ने बताया कि प्रतीक्षारत सूची के चयनित अभ्यर्थी अपना प्रवेश शुल्क कालेज के एडमिशन पोर्टल पर जाकर 25 सितंबर तक जमा कर सकते हैं।