Important Top 10 Hindi Questions

Q. ड.’ का उच्‍चारण स्‍थान क्‍या है।

A. कण्‍ठ ।

Q. ‘क’ वर्ण उच्‍चारण की दृष्टि से क्‍या है।

A. कंठ्य ।

Q. वर्ग के द्वितीय व चतुर्थ व्‍यंजन क्‍या कहलाते है।

A. महाप्राण ।

Q. ‘ए’ और ‘ऐ’ का उच्‍चारण स्‍थान है।

A. कंठतालु ।

Q. ‘वर्ण के प्रथम, तृतीय व पंचम वर्ण क्‍या कहलाते है।

A. अल्‍पप्राण ।

Q. मात्रा के आधार पर हिन्‍दी स्‍वरों के दो भेद कौन से है।

A. हस्‍व और दीर्घ ।

Q. शिक्षक विद्यार्थी को हिन्‍दी पढ़ाते है। वाक्‍य में क्रिया के किस रूप का प्रयोग हुआ है।

A. द्विकर्मक क्रिया ।

Q. ‘मुझे’ किस प्रकार का सर्वनाम है।

A. उत्‍तम पुरूष ।

Q. मानव शब्‍द का विशेषण बनेगा ।

A. मानवीय ।