कृषि उड़ान योजना ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण प्रक्रिया (Krishi Udan Yojana)

किसान कृषि उड़ान योजना की घोषणा वित् मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने बजट 1 फ़रवरी 2020 को की

इस योजना को किसानों के लाभ के लिए शुरु किया गया।

कृषि उड़ान योजना में यह घोषणा की गयी की हवाई उडान तथा कृषि रेल के द्वारा किसानो की फसलों को एक जगह से दूसरी जगह काफी आसानी व कम समय में ले जाया जायेगा,

जिससे फसल जल्दी खराब न हो, व किसानो की फसलें समय से बाजार में पहुंच जाये तथा

किसानो को आर्थिक स्थिति अच्छी रहे व  पहले से दुगना लाभ प्राप्त हो । इसका संचालन राज्य व केंद्र सरकार द्वारा एयरलाइंस को दिया जायेगा।

उड़ान योजना 2022 ऑनलाइन पंजीकरण

इस योजना के तहत सभी उन किसानों को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं ।

Krishi Udan Yojana संचालित करने के लिए सरकार एयरलाइनों को प्रोत्साहित करेगी और देश के विभिन्न हिस्सों में

कृषि उत्पादों के परिवहन के लिए हवाई तथा रेल मार्गों का क्रियान्वय किया जायेगा।

इस योजना के तहत उड़ानों में कम से कम आधी सीटें सब्सिडी वाले किराए पर दी जाएगी और

इसमें भाग लेने वाले वाहकों को एक निश्चित मात्रा में व्यवहार्यता गैप फंडिंग (वीजीएफ) प्रदान की जाएगी।

वीजीएफ धनराशि में राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों के द्वारा साझा किया जायेगा।

फल और सब्जी जैसे जल्दी खराब होने वाले कृषि उत्पादों की ढुलाई के लिये किसान रेल भी प्रस्तावित है।

इसके तहत जल्दी खराब हो जाने वाले उत्पादों को रेफ्रिजरेटिड डिब्बों में ले जाने की सुविधा होगी।

विशेष किसान रेलगाड़ियां सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) के तहत चलाने का प्रस्ताव है।