REET Exam 2022: शिक्षा मनोविज्ञान के इन प्रश्नों का जवाब देकर दिखाइए

Q. कारक जो व्यवहार में स्थाई और अस्थाई के बीच का परिवर्तन लाता है

उत्तर

परिपक्कन

Q. शिक्षा के क्षेत्र में क्या चीज़ सबसे महत्वपूर्ण होती है

उत्तर

छात्र

Q. एक बालक पहाड़े सीख कर उसका उपयोग गुना और भाग करने में करता है अधिगम स्तनांतरण के किस प्रकार का उदहारण है

उत्तर

मानसिक से मानसिक

Q. प्राकर्तिक अभिप्रेरण का एक उदहारण दे

उत्तर

प्यास, सुरक्षा

Q. कक्षा में परस्पर संवाद से क्या उभरकर क्या आता है

उत्तर

विचार

Q. सहयोग अधिगम की प्रक्रिया को बढ़ावा देने के कर्म में शिक्षक को____________देनी चाहिए

उत्तर

समूह परियोजनाएं

Q. किसी समूह में किशोरावस्था की विशेषता है

उत्तर

स्वपन, दोस्तों का महत्त्व, विद्रोह की भावना

Q. कोल्हबर्ग के नैतिक विकास की एक अवस्था बताए

उत्तर

परम्परागत नैतिकता

Q. सशक्त अभिप्रेरणा सिखने का प्रभावशाली घटक कौनसा है

उत्तर

शीघ्र सीखता है