Rachit Agarwa Rajasthan's biggest job offer 1 लाख 66 हजार रुपए, daily salary Bio and More

भारत में, बिना नौकरी के बहुत से ऐसे युवा हैं जिन्होंने कॉलेज से स्नातक किया है। हालांकि, काम ढूंढना उनके लिए एक सपना बनकर रह गया है।

लेकिन भारत में ही रहने वाला एक ऐसा बच्चा हैं जो अभी अपनी पढ़ाई के आखिरी चरण में है और

इस दौरान उसे विदेश की बड़ी बड़ी कंपनियों के जॉब ऑफर आ रहे है।

आज की युवा पीढ़ी को प्रेरित करने वाला यह बच्चा रचित अग्रवाल है।

जिसे 6 करोड़ सालाना पैकेज की नौकरी मिली है। वो भी पढ़ाई के खत्‍म होने के कुछ समय पहले ही।

राजस्‍थान के रहने वाले रचित अग्रवाल ऐसे पहले युवा है, जिसे विदेश की किसी बड़ी कपंनी से इतनी तगड़ी तनख्‍वाह वाली जॉब ऑफर हुई है।

कोटा के व्‍यवसायी का बेटा है रचित के बारे में बात करें तो उनके पिता राजेश अग्रवाल है

इनके पिता कोटा में फूड पैकेजिंग का काम करते हैं।

माता एक अच्छी ग्रहणी हैं। बेटे को छह करोड़ सालाना यानी 50 लाख रुपए महीना की नौकरी मिलने से वो काफी खुश है।