Q. बक्सर के युद्ध में अवध का एक नवाब भी पराजित हुआ था वह था?

शुजाउद्दौला

Q. निम्नलिखित में से राजस्थन के किस दुर्ग को ‘चिड़ियाटूंक’ नाम से भी जाना जाता है?

मेहरानगढ़ दुर्ग

Q. अलाउद्दीन खिलजी ने सिवाना के किले को जीतकर उनका नाम क्या रखा ।

खैराबाद

Q. बम्बई दहेज में किसे मिला था ?

ब्रिटिश सम्राट चार्ल्स – II को

Q. अवध के अंग्रेजी राज्य में विलय के समय वहां का नवाब था?

वाजिद अली शाह

Q. ‘जैन विजय स्तंभ’ कहाँ पर स्थित है?

चित्तौड़गढ़

Q. निम्नलिखित भारतीय शासकों में कौन सर्वप्रथम सहायक संधि में सम्मिलित हुआ ?

निजाम अली

Q. सैंधव सभ्यता का महान स्थानागार कहां से प्राप्त हुआ है ?

मोहनजोदड़ो

Q. हड़प्पा संस्कृति की जानकारी का प्रमुख स्त्रोत है?

पुरातात्विक खुदाई

Q. सिंधु घाटी के निवासियों की सभ्यता को जानन का मूल स्त्रोत है, वहां पाई गई।

बर्तन, जेवर, हथियार तथा औजार