अभिवृत्तियों (Attitudes) से अभिप्रेरण कैसे प्रभावित होता है?
बच्चे की अभिरुचि के अनुरूप शिक्षण के प्रति अच्छा अभिप्रेरण होता है।
सामाजिकता के दृष्टिकोण से शिक्षा के कार्य हैं?
उपर्युक्त सभी
सहगामी क्रियाएं अभिप्रेरण में अपना कैसा प्रभाव डालती हैं?
सहगामी क्रियाओं से बच्चों की अन्तर्निहित सुप्त संकल्पनाएं प्रदीप्त होकर अच्छा अभिप्रेरण करती है।
यदि आपको कोई बुरी आदत है जिसे आप चाहते हैं कि छात्र उसका अनुकरण न करें तो आप क्या करेंगे?
उसका प्रयोग छात्रों के सामने नहीं करेंगे
वार्षिक प्रगति विवरणी अभिप्रेरण में कितनी उपयोगी है?
वार्षिक प्रगति विवरणी बच्चे की वार्षिक शैक्षिक उपलब्धियों का लेखा जोखा है, अतः अच्छी विवरणी अभिप्रेरण में अत्यन्त उपयोगी है।
सीखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण वैयक्तिक घटक कौन से हैं?
स्कूल
छोटे बच्चों को एक साथ बिठाकर कहानियां सुनाने से
उनमें मिलकर काम करने की भावना पैदा होती है।
सीखने के लिए परिवेश के घटक कौन से हैं?
उपर्युक्त सभी
समाज का कौन सा पक्ष शिक्षा द्वारा प्रभावित होता है?
उपरोक्त सभी
अगर आप और सेट्स लगाना चाहते है तो
यहाँ क्लिक करें