प्रश्न. खसरा किसकी वजह से होता है?
वाइरस
प्रश्न. मवेशियों में मुख और पैरों के रोग किसके कारण होते हैं?
विषाणु
प्रश्न. पश्चिम ब्लाट……..के लिए नैदानिक परीक्षण होता है?
एच. आई. वी.
प्रश्न. B.C.G. के टीके का इस्तेमाल सामान्यतः की रोकथाम के लिए किया जाता है।
तपेदिक
प्रश्न. तपेदिक …………की एक बीमारी है।
फेफड़े
प्रश्न. निम्नलिखित में से किस की उच्च स्तर में उपस्थिति से मधुमेह (डायबिटीज) होता है ?
ग्लूकोज
प्रश्न. सिरोसिस रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है?
जिगर
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा पथरी (kidney stone) के गठन का करण नहीं है?
अधिक पानी पीना
प्रश्न. स्लीप एप्निया (Sleep apnea) सोते समय से संबंधित है?
खर्राटे मारने
प्रश्न. जल में पाये जाने इनमें से कौन से प्रदूषकों से मिनामाता रोग होता है?
मिथाइल मरकरी
यदि आप और प्रैक्टिस सेट्स लगाना चाहते है तो...
वेबसाइट पर जाएँ
टेलीग्राम ज्वाइन करें