प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प मासुप्रियल्स का उदाहरण है?

कंगारू

प्रश्न. एक कूबड़ वाले ऊँट को क्या कहते है ?

ड्रोमडेरी

प्रश्न. सील मछली द्वारा किए गए आवाज को क्या कहते है?

स्क्रीच

प्रश्न. डॉल्फिन (Dolphins) के समूह को क्या कहा जाता है?

पाड

प्रश्न. लीमीर क्या है ?

मेडागास्कर में पाया जाने वाला एक जानवर

प्रश्न. विविपारा क्या है ?

धमनियाँ जो जिंदा पैदा होती है

प्रश्न. स्तनधारी जानवरों का……..होता है ?

चार कक्षीय हृदय

प्रश्न. किडनी की संरचनात्मक इकाई है

नेफ्रान

प्रश्न. शरीर का कौन सा अंग खून के शुद्धीकरण से संबंधित है?

गुर्दे

प्रश्न. नेफ्रोलोजी के साथ जुडा हुआ है।

गुर्दा