प्रश्न. समुद्र के पानी के अलवणीकरण (Desalination) के लिए इस्तेमाल किये जाने वाली तकनीकों में से एक है

आसवन

प्रश्न. परमाकल्चर (Permaculture) किसका पर्याय है ?

पारिस्थितिकी कृषि

प्रश्न. ‘नर्मदा बचाओ आंदोलन’ किसके नेतृत्त्व में आरंभ हुआ था ?

मेधा पाटेकर

प्रश्न. विश्व डेजर्टिफिकेशन उन्मूलन दिवस किस दिन मनाया जाता है ?

17 जून

प्रश्न. श्लेष्मा झिल्ली की सूजन को …….. कहा जाता है।

ब्रोंकाइटिस

प्रश्न. कौन सा लक्षण लिंग-सहलग्न (Sex-inheritance) है—

लाल-हरी वर्णान्धता अथवा हीमोफिलिया

प्रश्न. ओजोन छिद्र किसके उत्सर्जन के कारण होता है?

CFCs

प्रश्न. मृदा से जल के साथ बह जाने की सामान्यतः प्रवृति होती है

ऋणायनों में

प्रश्न. AICI3 की उपस्थिति में बेंजीन में Cl2 मिलाना किसका उदाहरण है?

प्रतिस्थापन अभिक्रिया

प्रश्न. शरीर के किन भागों में रक्त का प्रवाह तेज होता है?

महाधमनी में

यदि आप और प्रैक्टिस सेट्स लगाना चाहते है तो...