प्रश्न. फोटोशेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर 200 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने वाले पहले भारतीय और दुनिया के पहले क्रिकेटर कौन बने है?

विराट कोहली

प्रश्न. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)’ ने किस भारतीय को एशिया और प्रशांत विभाग के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया है?

कृष्ण श्रीनिवासन

प्रश्न. ड्रोन नीति ( Drone Policy)’ को मंजूरी देने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बना है?

हिमाचल प्रदेश

प्रश्न. भारत-ब्रिटेन सांस्कृतिक प्लेटफॉर्म ‘India UK Together Culture Season’ के नए एम्बेसडर कौन बने है?

A. R. रहमान

प्रश्न. बाकू मे फार्मूला वन अजरबैजान ग्रा प्री रेस किसने जीती?

मैक्स वेरस्टापेन

प्रश्न. ब्रिक्स राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) की 12वीं बैठक की अध्यक्षता किस देश के NSA ने की?

चीन

प्रश्न. कौन सा शहर प्रसंस्कृत स्टील स्लैग (औद्योगिक अपशिष्ट) सड़क पाने वाला देश का पहला शहर बन गया है?

सूरत

प्रश्न. वर्ष 2022 के लिए विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक में भारत का स्थान क्या है?

37

प्रश्न. NeSDA 2021 रिपोर्ट के अनुसार, ई-सेवा वितरण आकलन में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कौन सा राज्य शीर्ष पर है?

केरल