NEET/JEE की निशुल्क कोचिंग 11 अक्टूबर से कराएं पंजीकरण

Delhi Govt Free Coaching : नीट/जेईई की परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग को लेकर मुख्यमंत्री अति प्रतिभाशाली बच्चे कोचिंग योजना के

तहत सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) के आयोजन को लेकर शिक्षा निदेशालय ने परिपत्र जारी किया है।

इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को ही कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी।

जिसको लेकर पंजीकरण की प्रक्रिया मंगलवार (आज) से शुरु हो रही है। स्कूल प्रमुख शिक्षा निदेशालय की

www.edudel.nic.in वेबसाइट पर जाकर छात्रों का खुद पंजीकरण करेंगे। पंजीकरण की आखिरी तारीख 19 अक्टूबर होगी।

छात्रों को परीक्षा को लेकर रोल नंबर तीन नवंबर को जारी किया जाएगा।

परीक्षा की संभावित तारीख छह नवंबर होगी।

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा नौवीं और 11 वीं के विज्ञान विषय के छात्र परीक्षा के योग्य है।

इसमें सीईटी के तहत नीट और जेईई की निशुल्क कोचिंग के लिए कक्षा नौवीं के 150 छात्रों का चयन होगा।

जिसमें 100 छात्रों को जेईई और 50 छात्रों को नीट परीक्षा के लिए तैयार किया जाएगा।

जबकि 11 वीं कक्षा से भी 150 छात्र चयनित किए जाएंगे।

इसमें भी 100 छात्र जेईई और 50 नीट परीक्षा के लिए चयनित होंगे।