TRS ने लगाए PM MODI के सिलेंडर पर ऐसी तस्वीर जाने पूरी कहानी क्या है
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हैदराबाद की सरकारी राशन की दुकान पे जाकर कलेक्टर को बोहोत सुनाया क्योकि
दुकान पे PM MODI की तस्वीर नही लगी थी
इसके बाद पुरे देश में एक अलग ही माहोल पैदा हो गया
सभी को ये जानना था की केंद्रीय मंत्री निर्मला जी को पोस्टर न होने से क्या दिक्कत हुइ
सोशल मीडिया पे एक वीडियो बोहोत ही ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमे मोदी जी का फोटो और उसपे 1105 रु लिखा है सिलेंडर पे लगा के बेचा जा रहा सिलेंडर
केंद्र सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सिर्फ 50 से 55 फीसदी कार्डधारकों को प्रतिमाह तीन रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से
10 किलोग्राम चावल की आपूर्ति करता है और बाकि 45.50 फीसदी कार्डधारकों को तेलंगाना सरकार अपने खर्च से राशन मुहैया कराती है।
तस्वीर विवाद पे भड़की निर्मला सीतारमन और कहा
हर महीने मुफ्त में दिए जाने वाले 5 किलो अनाज पर पूरी लागत मोदी सरकार द्वारा वहन की जाती है। फिर
राशन की दुकानों पर प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाने में जनता को क्यों आपत्ति है।