UPPSC ACF RFO Final Result 2021 Declared, Know How to Check Here
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 24 नवंबर, 2022 को UPPSC ACF RFO फाइनल रिजल्ट 2021 की घोषणा की है।
जो उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड में उपस्थित हुए थे, वे UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर अपने संबंधित स्कोर देख सकेंगे।
UPPSC ACF RFO Final Result 2021: Steps to Check
यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें 'ACF/RFO परीक्षा 2021 में चयनित उम्मीदवारों की सूची' लिखा हो।
परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
परिणाम विवरण की जाँच करें।
अपने डिवाइस पर परिणाम पृष्ठ डाउनलोड करें।
भविष्य के संदर्भों के लिए इसकी हार्ड कॉपी प्रिंट कर लें।