Dilbag Singh(IPS) Age, Height, Family, Net Worth, Biography In Hindi

Dilbag Singh(IPS) Age, Height, Family, Net Worth, Biography In Hindi

Dilbag Singh(IPS):  दरअसल आपको बता दूं कि एयर चीफ मार्शल दिलबाग सिंह इन दिनों काफी चर्चा में बन गए हैं उन्होंने 1981 से 1984 तक भारतीय वायु सेना के प्रमुख रहे थे। सबसे बड़ी बात यह था कि डीजीपी दिलबाग सिंह दूसरे सीख थे जिन्होंने भारतीय वायु सेना के अध्यक्ष बने हैं इन्होंने 1944 ईस्वी में पायलट के रूप में नियुक्ति लिया था। पायलट बनने के दौरान उन्होंने शिफ्टफायर वायुयान से लेकर मिग-21 को पुराने क्षमता रखता था उन्होंने शुरुआत में सबसे पहले दिल्ली में भारत का पहला आधिकारिक सुपरसोनिक बैग का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया था

डीजीपी दिलबाग सिंह भारत के राजदूत के तौर पर भी ब्राजील में उन्होंने 1985 से 1987 तक सेवा में कार्यरत रहा था इनका योगदान काफी अहम है।

जानकारी

नामदिलबाग सिंह(Dilbag Singh(IPS))
निक नेमदिलबाग
पेशाडी.जी.पी
पारसिद्धिएयर चीफ मार्शल

व्यक्तिगत जीवन

जन्मदिन10 मार्च 1926
आयु (2022)92 वर्ष
जन्म स्थानशकरगढ़, जिला-गुरदासपुर, पंजाब
गृह नगरपंजाब
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिधनु
भोजन की आदतज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
स्कूलज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
विश्वविद्यालयज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
शैक्षणिक योग्यताज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

Also Read: Tanu Lodha (Amit Lodha Wife) Amit Lodha Biography

लुक और अधिक

ऊंचाई5′ 2” (160 Cm)
वज़न58 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पत्नीज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

Also Read: Abdu Rozik Wiki; Age, Big Boss Salary, Net Worth, Girlfriends

परिवार और अधिक

पिताज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
माँज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें

पसंदीदा खानाघर का खाना
पसंदीदा अभिनेताशाहरुख खान
पसंदीदा अभिनेत्रीहेमा मालिनी
पसंदीदा रंगकाला, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा खिलाड़ीज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

शौक और धन कारक

शौकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
निवल मूल्यज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

सोशल मीडिया आईडी

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

Dilbag Singh(IPS) Age, Height, Family, Net Worth, Biography In Hindi

जानिए कौन है दिलबाग सिंह(Dilbag Singh(IPS))

दरअसल आपको बता दूं कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दिलबाग सिंह को जम्मू कश्मीर में प्रभारी पुलिस महानिदेशक के तौर पर नियुक्त किया था दिलबाग सिंह 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी थे।

वर्तमान में दिलबाग सिंह राज के जेल महानिदेशक के पद पर मौजूद थे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी नवेद की वजह से दिलबाग सिंह को मार्च 2018 में जेल विभाग का प्रमुख बनाया गया था।

दर्शन बताया जा रहा है कि आतंकी नवेद फरवरी महीने में इनकी तबीयत खराब हो गई थी जिसको लेकर इन्हें अस्पताल में नियमित इलाज के लिए ले जा रहा था इस दौरान इन्होंने मौके से फरार हो गया उसके बाद 2018 में ही दिलबाग सिंह को जेल विभाग का प्रमुख बना दिया गया।

बताया जा रहा है कि दिलबाग सिंह जैसे ही जेल के महानिदेशक के रूप में कार्यरत हुए उसके बाद उन्होंने कई बड़े-बड़े आतंकवादियों को ठिकाना लगा दिया था और बताया जा रहा है कि यूपीएससी से उनके नाम को मंजूरी मिलने के बाद दिलबर सिंह को नियमित नियुक्ति कर दी जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा दिलबाग सिंह(Dilbag Singh(IPS)) को लेकर

दरअसल आपको बता दूं कि 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी दिलबाग सिंह सरकार की तरफ से अस्थाई पद पर नियुक्त कर दिया गया था इस दौरान सरकार ने यूपीएससी के पास तीन राज्यों के तीन अफसरों का नाम भेजे थे।

जिसमें दिलबाग सिंह के नाम को यूपीएससी ने मंजूरी दे दी थी और सतपाल मलिक ने भी राज्यपाल प्रशासन परिषद की बैठक में दिलबाग सिंह के नाम पर अपनी सहमति जताई।

सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि दिलबाग सिंह तब तक बीजेपी के पद पर कार्यरत रहेंगे जब तक कि यूपीएससी इस मामले में स्क्रुटनाइज ना कर लें और तीन पुलिस अधिकारियों को पैनल में उपलब्ध कराएं तब तक यह बीजेपी के पद पर बरकरार रहेंगे।

पाकिस्तान को लेकर क्या कहा दिलबाग सिंह Dilbag Singh(IPS)

दरअसल आपको बता दूं कि डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया है कि हमारी सेना और सुरक्षाबलों ने 56 विदेशी आतंकवादी को ठिकाना लगा दिया है उन्होंने पाकिस्तान को लेकर भी अपना बयान दिया था।

पाकिस्तान को लेकर डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया था कि जम्मू-कश्मीर और पंजाब दोनों जगह पर पाकिस्तानी आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है इसको लेकर अब हम पाकिस्तान की तरफ से भेजे जा रहे ड्रोन की छानबीन करने की शुरुआत शुरू कर दी है।

More Read: Dilbag Singh Ips

आगे उन्होंने बताया कि पाकिस्तान आतंकवादियों को बढ़ावा दे रहा है उन्होंने बताया कि पाकिस्तान खुद आतंकवादी को जिंदा रखना चाहते हैं लेकिन हमारी नजर उन आतंकवादियों पर बनी हुई है।

पाकिस्तानी आतंकवादियों की तरफ से लगातार धमकियां दी जा रही है लेकिन हम लोग इस धमकियां का परवाह नहीं करते हैं चाहे जैसी भी परिस्थिति हो परिस्थिति के साथ लड़ने का कला हमारे पास है और कोई भी सिचुएशन में हमें कुछ नहीं बिगाड़ सकता है हम उनकी सारी हस्तियों को मिटा देंगे।

धारा 370 हटाने में भी इनका रहा था बड़ा योगदान

आपको बता दूं कि बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 खत्म करने में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जी के साथ साथ जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने भी बहुत बड़ा योगदान दिया था।

दिलबाग सिंह को केंद्र सरकार की तरफ से आईपीएस अफसरों की इंपैनलमेंट सूची में शामिल किया गया था बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी डीजीपी दिलबाग सिंह के समर्थन में रहते थे।

Dilbag Singh(IPS) दिलबाग सिंह 2018 में जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक के पद पर इन्हें बनाया गया था उस दौरान वहां पर पाकिस्तानी आतंकवादियों का वर्चस्व बढ़ने लगा था लेकिन डीजीपी दिलबाग सिंह कुछ भी नहीं चलने दिया पाकिस्तानी आतंकवादियों को।

दिलबाग सिंह Dilbag Singh(IPS) के बारे में कुछ रोचक तथ्य

• डीजीपी दिलबाग सिंह 1981 से 1984 तक भारतीय वायुसेना के प्रमुख के पद पर रहे थे।

• दिलबाग सिंह दूसरे ऐसे सीख थे जो भारतीय वायु सेना अध्यक्ष बने थे।

• देश के प्रति काफी एक्टिव रहने वाले अधिकारी थे।

• पाकिस्तानी आतंकवादियों से बिल्कुल भी नहीं रहता था इनको।

• ब्राजील में भी भारत की तरफ से राजदूत के पद पर कार्य किए थे।

Leave a Comment