Mandeep Kaur IPS Age44, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Mandeep Kaur IPS Age44, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Mandeep Kaur: दरअसल आपको बता दूं कि आईएस मनदीप कौर बहुत ही मेंहनत करके उन्होंने इस मुकाम तक पहुंची थी 2004 में इन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में टॉप रैंक हासिल किया था। आईएस मनदीप कौर ने जिस समय 2004 में उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में टॉपर बने थे उस दौरान उन्होंने लिखा था कि “सितारों के लिए लक्ष्य बनाएं अगर आप कम भी पड़ गए तो आप चांद तक जरूर पहुंच जाएंगे” मनदीप कौर का यह बात बहुत ही सोचनीय है क्योंकि अगर हौसला बनाकर रखनी चाहिए तभी आप बड़ी बड़ी सफलता को हासिल कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक आपको बता दूं कि बताया गया है कि मनदीप कौर चौथे प्रयास के बाद पूरे देश में सिविल सेवा परीक्षा में 22 वां रैंक हासिल किया था। इन्होंने अपने इंटरमीडिएट की पढ़ाई साइंस लेकर की थी उसके बाद इन्होंने पीपीएन डिग्री कॉलेज से आर्ट सब्जेक्ट लेकर ग्रेजुएशन किया था और बीएस एसडी डिग्री कॉलेज से उन्होंने लॉ की पढ़ाई किया था।

जानकारी-Mandeep Kaur

नाममनदीप कौर-Mandeep Kaur IPS
निक नेममनदीप
पेशाआईएएस
पारसिद्धिआईएएस

व्यक्तिगत जीवन

जन्मदिन10 मई 1978
आयु (2022)44 वर्ष
जन्म स्थानपंजाब
गृह नगरपंजाब
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिसिंह राशी
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
विश्वविद्यालयInstitute of Company Secretaries Of India Delhi
शैक्षणिक योग्यताM.L.B

Also Read: Dilbag Singh(IPS) Age, Height, Family, Net Worth, Biography In Hindi

लुक और अधिक

ऊंचाई5′ 2” (160 Cm)
वज़न53 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पतिज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

Also Read:

परिवार और अधिक

पिताज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
माँज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें

पसंदीदा खानामोमोज
पसंदीदा अभिनेतासोनू सूद
पसंदीदा अभिनेत्रीऐश्वर्या राय
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गायकलता मंगेशकर
पसंदीदा खिलाड़ीज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यजम्मू कश्मीर

Also Read: Basant Rath (IPS)Age50, Height, Family, Net Worth, Biography In Hindi

शौक और धन कारक

शौकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
निवल मूल्यज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

सोशल मीडिया आईडी

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

 

जानिए कौन है मनदीप कौर-Mandeep Kaur IPS

Mandeep Kaur IPS-आईएस मनदीप कौर पंजाब की रहने वाली है इन्होंने अपने जीवन में बहुत बड़ा संघर्ष किया है और एक बड़े मुकाम पर उन्होंने पहुंचकर अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया है।

दरअसल आपको बता दूं की जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि आईएएस मनदीप कौर अपने हौसले की वजह से बहुत ज्यादा चर्चा में रहने वाली अधिकारी बन गए हैं।

बताया जा रहा है कि मात्र 18 साल की उम्र में आईएस मनदीप कौर का शादी कर दिया गया था और कुछ ही समय के बाद इनको एक बच्चा भी हुआ है और कुछ दिन के बाद फिर दूसरा बच्चा भी हुआ।

जिस समय मनदीप कौर का पहला बच्चा हुआ था उस दौरान इन्होंने अपने कॉलेज में फाइनल ईयर की छात्राएं थी लेकिन जब इन का दूसरा बच्चा होने वाला था उसी समय इनका अपने पति के साथ परिवारिक समस्या की वजह से तलाक हो गया था।

Mandeep Kaur IPS-संघर्ष जिंदगी रहा मनदीप कौर का

दरअसल बताया जा रहा है कि पति से तलाक होने के बाद इन्होंने अपने माता-पिता के घर आ गए और वहां से इन्होंने अपने बच्चे को कस्टडी को लेकर अपने पति के साथ विवाद चल रही थी इसी दौरान बच्चे को माता पिता के पास रखकर ऑस्ट्रेलिया चली गई।

और वहां ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद इन्होंने अपने आप पर खुद आत्मनिर्भर बनने की कोशिश की ताकि परिवार और बच्चे अच्छी तरह से रह सके, ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद उन्होंने वहां पर सेल्स वूमेन की नौकरियां की लेकिन इनकी अंग्रेजी उतनी अच्छी नहीं थी जिसकी वजह से बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।

इन समस्याओं की वजह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया छोड़ न्यूजीलैंड चली गई और वहां पर उन्होंने टैक्सी वूमेन लॉज में रहना शुरू कर दी और टैक्सी ड्राइवर बन गए, इस दौरान वहां पर उनको एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर से मुलाकात हुई थी।

इस पुलिस ऑफिसर ने मनदीप कौर के साथ बातचीत की और इनका हौसला जुनून देखकर उन्होंने इसे पुलिस ऑफिसर बनने का सुझाव दिया और मार्गदर्शन करवाया।

उसके बाद अपनी करी और लगनशील मेहनत के दम पर मनदीप कौर ने 2004 ईस्वी में न्यूजीलैंड में पुलिस अधिकारी के पद पर इनका सिलेक्शन हुआ और इसके बाद इन्होंने बहुत बड़ा पायदान हासिल कर लिया।

Mandeep Kaur IPS-यूटी कैडर अधिकारी के खिलाफ की थी शिकायत

दरअसल आपको बता दूं कि मनदीप कौर ने यूपी कैडर अधिकारी प्रिंस धवन के खिलाफ उन्होंने सलाहकार विजय कुमार देव के सामने शिकायत किया था और इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने महिला अधिकारी का शोसन कर रहे हैं इस बात का आरोप लगाया था।

शिकायत करने के बाद जब इन्होंने अधिकारी से अपने शिकायत का जवाब मांगा तब कोई भी जवाब नहीं दिया गया था मामला कथित तौर पर गिरी सचिव और सीएचबी अध्यक्ष के ध्यान में लाया गय।

उन्होंने आरोप लगाया था कि मैं अब सीएचबि के सचिव पद पर नहीं रहूंगा क्योंकि मेरा स्थानांतरण हो रहा है और उनके स्थानांतरण होने का फाइल पड़ी हुई थी।

Mandeep Kaur IPS,मनदीप कौर ने बताया कि एचसीएच अधिकारी और पीसीएस अधिकारी के द्वारा हमारे ट्रांसफर फाइल को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है और ट्रांसफर करने का दायित्व सलाहकार के पास होती है ना कि एसडीएम के पास।

Mandeep Kaur IPS-सस्पेंड होने के बाद भेजा गया था कैथल

उसके बाद हरियाणा सरकार ने 16 आईपीएस और 10 एचपीएस अधिकारी को फेर बदल कर दिया, और बीते शाम उन्हें 19 एचसीएस अधिकारी को भी तबादला करने का आदेश दे दिया था।

आपको बता दूं कि सरकार की तरफ से जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान मनदीप कौर के द्वारा विवादित बयान देने की वजह से इन्हें तत्काल एसडीएम के पद से हटा दिया था और पुनः इनको इसी पद पर फिर रहने दिया गया।

इसके बाद सरकार की तरफ मनदीप कौर के खिलाफ क्लीन चिट को निलंबन कर दिया और इसे बल्लभगढ़ नगर निगम की संयुक्त आयुक्त के पद पर नियुक्ति दी गई तथा हुड्डा कैथल की संपदा अधिकारी का भी कार्यभार उनके हाथों में दिया गया।

More Read: Mandeep Kaur IPS

Leave a Comment