Raashi Khanna Age32, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Raashi Khanna Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Raashi Khanna-दरअसल आपको बता दूं कि यह राशि खन्ना का जन्म 30 नवंबर 1979 को दिल्ली में हुआ था इनके पिता जी मेट्रो सेल्स कॉरपोरेशन में कार्यरत है इन्होंने बचपन से ही पढ़ाई के प्रति बहुत ज्यादा संवेदनशील थी। राशि खन्ना एक भारतीय अभिनेत्री और गायिका भी है उन्होंने विभिन्न भाषा में अपना कलाकारी दिखा कर अपना नाम रोशन की है फिल्म इंडस्ट्री में तेलुगू तमिल मलयालम और हिंदी कई फिल्मों में उन्होंने काम कर चुकी है।

दरअसल आपको बता दूं कि राशि खन्ना अपने कॉलेज भर में सबसे संघर्षशील छात्रा थी बचपन में उनका शौक था गायिका बनने का लेकिन जैसे-जैसे इन्होंने बड़ी होती गई इनका पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ता गया और आईएएस अधिकारी बनने का ख्वाहिश रखी। इन्होंने बचपन में कभी सोचा भी नहीं था कि मैंने फिल्मों में काम करूंगी और बेहतर अभिनेत्री बनूंगी लेकिन ऐसा समय आया उन्होंने बेहतरीन अभिनेत्री बनीं और दुनिया भर में अपना नाम रोशन की है।

जानकारी Raashi Khanna

नामराशी खन्ना
निक नेमराशी
पेशाअभिनेत्री
पारसिद्धिअभिनेत्री

व्यक्तिगत जीवन Raashi Khanna

जन्मदिन30 मार्च 1990
आयु (2022)32 वर्ष
जन्म स्थाननई दिल्ली
गृह नगरनई दिल्ली
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशितुला
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलसेंट मार्क सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, दिल्ली।
विश्वविद्यालयलेडी श्री राम कॉलेज, दिल्ली
शैक्षणिक योग्यताबीए (इंग्लिश)

Also Read: Tanu Lodha (Amit Lodha Wife) Amit Lodha Biography

लुक और अधिक Raashi Khanna

ऊंचाई5′ 2” (168 Cm)
वज़न58 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति Raashi Khanna

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पतिज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

Also Read: Abdu Rozik Wiki; Age, Big Boss Salary, Net Worth, Girlfriends

परिवार और अधिक Raashi Khanna

पिताराज के खन्ना
माँसरिता खन्ना
भाईरौनक खन्ना
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें Raashi Khanna

पसंदीदा खानामंचूरियन
पसंदीदा अभिनेताशाहरुख खान
पसंदीदा अभिनेत्रीहेमा मालिनी
पसंदीदा रंगकाला, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा खिलाड़ीस्मृति मंधाना
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

शौक और धन कारक Raashi Khanna

शौकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
निवल मूल्यज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

सोशल मीडिया आईडी Raashi Khanna

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

Raashi Khanna Age32, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

 

जानिए राशि खन्ना की जीवन परिचय

दरअसल आपको बता दूं कि 30 नवंबर 1990 ईस्वी को नई दिल्ली में जन्म लेने वाली राशि खन्ना दुनियाभर में अपना नाम रोशन कर ली है जी हां इनके पिताजी राज के खन्ना पैसे से मेट्रो सेल्स कॉरपोरेशन में काम कर रहे थे।

इनकी माता का नाम सरिता खन्ना है इन्होंने बचपन से हैं पढ़ाई के प्रति बहुत ज्यादा एक्टिव रहती थी और पढ़ने का इनको बहुत शौक था बचपन में इन्होंने अपनी पढ़ाई सेंट मार्क सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल दिल्ली से पूरा की थी।

जब उससे पूछा जा रहा था कि भविष्य में आप क्या करेंगे तब इन्होंने आईएस बनने का सपना दिखा रही थी लेकिन उनका यह सपना सफल नहीं हो सका लेकिन यह भारत की एक मशहूर अभिनेत्री जरूर बन कर उभरी है।

इन्होंने अपने कॉलेज के समय में बहुत ही संघर्षशील छात्रा में से एक मानी जाती थी बचपन में से गायिका बनने की बहुत ज्यादा शौक था लेकिन धीरे-धीरे इनका चौका आईएएस बनने की तरफ बढ़ने लगा।

लेकिन एक समय ऐसा आया कि इनको अभिनेत्री बनना पड़ा और दुनिया भर में अपना नाम रोशन कर दी है।

जानिए क्या है राशि खन्ना का कैरियर

दरअसल आपको बता दूं कि मशहूर अभिनेत्री राशि खन्ना अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2013 में किया था शुरुआत के समय इन्होंने हिंदी राजनीतिक जासूसी थ्रिलर फिल्म “मद्रास कैफे” से अपनी शुरुआत की थी।

इस फिल्म में अभिनेत्री रूबी सिंह की भूमिका निभाते नजर आए थे रूबी सिंह जॉन अब्राहम की पत्नी थी बॉक्स ऑफिस पर मद्रास कैफे फिल्म बहुत जय दे चर्चा में आ गया था उस दौरान यह फिल्म एक सौ करोड़ से भी अधिक की मोटी रकम कमाई थी।

वर्ष 2014 में इन्ने तेलुगू फिल्म मनम मैं भी अपनी छोटी सी भूमिका निभाई थी और वह फिल्म भी बहुत ज्यादा हिट हो गई इसके बाद उन्होंने वर्ष 2017 में मलयालम फिल्म में भी अपना कदम रखा और धीरे धीरे इसी तरह इन्होंने तमिल फिल्म में भी अपने वर्चस्व बनाए।

दरअसल राशि खन्ना अपनी जिंदगी में बहुत सारी फिल्मों में काम कर चुकी है जैसे की जोरू, जिल, शिवम, बंगाल टाइगर, सुप्रीमz ऑक्सीजन, हाईपर, शैतान का बच्चा ,टच चेसी चुडू, जय लव कुश, वेंकी मामा, भ्रमाम जैसे कई अन्य फिल्मों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी है।

दरअसल आपको बता दूं कि वर्ष 2020 में राशि खन्ना के साथ विजय देवरकोंडा ने बेहतरीन रोमांटिक फिल्म ड्रामा “वर्ल्ड फेमस लवर” में अभिनय किया था।

राशि खन्ना बचपन से ही गायिका बनने की बहुत ही शौक रखती थी लेकिन जैसे-जैसे इनका उमर ढलते गया इन्होंने आईएएस अधिकारी बनने का सपना की ओर आगे बढ़ने लगी फिर धीरे-धीरे इनका मन अभिनेत्री बनने की तरफ चला गया और एक बेहतरीन अभिनेत्री बंद कर उभर गई है।

इसके बाद अभिनेत्री राशि खन्ना 2022 में भी इन्होंने अजय देवगन के साथ मनोवैज्ञानिक अपराध ड्रामा वेब सीरीज “रूद्र एज ऑफ डार्कनेस” में अपना डेब्यू किया था उस दौरान इन्होंने बहुत ज्यादा चर्चा में आ गई थी।

जानिए राशि खन्ना के बारे में रोचक तथ्य

इन्होंने जोरू, विलेन, जवान, प्रति रोजू पांडगे, और कई फिल्मों के लिए बेहतरीन गाना भी गए थे।

अभिनेत्री बनने से पहले राशि खन्ना एक विज्ञापन एजेंसी में कॉपीराइटर की काम कर रही थी।

बचपन में सिंगर बनने का ख्वाहिश था लेकिन बाद में फिर से अफसर बनने की ख्वाहिश रखने लगी।

जब यह 11वीं क्लास में पढ़ रही थी तब इन्होंने एक अपने बॉयफ्रेंड के डेट किया था जो इनका क्लासमेट ही था।

राशि खन्ना हैदराबाद ,तेलंगाना और भारत में रहती थी।

2015 में इनको सर्वश्रेष्ठ महिला पर्दापण के लिए दक्षिण भारतीय अंतर्राष्ट्रीय मूवी पुरस्कार (तेलुगू) से सम्मानित किया गया।

वर्ष 2015 में सर्वश्रेष्ठ महिला पर्दापण के लिए सिनेमा अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता महिला के लिए TSR TV9 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से 2017 में भी सम्मानित किया गया है।

एंटरटेनर ऑफ द ईयर के लिए भी इस अभिनेत्री को ज़ी सिने अवॉर्ड तेलगु से 2019 में सम्मानित किया गया है।

More Read: Raashi Khanna

Leave a Comment