REET परीक्षा सिलेबस लेवल I, लेवल II 2022

REET Syllabus PDF Download In Hindi 2022: राजस्थान शिक्षा विभाग (RED) द्वारा हाल ही में Rajasthan REET Online Form का नोटिफिकेशन जारी किया है तथा जो उमीद्बार इच्छुक हैं और निर्धारित योग्यता रखते हैं वे उमीद्बार Rajasthan REET 2022 का ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को भली भांति पढ़ लें और जो अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे लेख के अंत में जाके दी गयी अधिकारिक लिंक्स के माध्यम से फार्म भर सकते हैं।

बहुत सारे उमीद्बार रीट परीक्षा 2022 में आवेदन करना चाहते हैं और लिखित परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं। रीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए भर्ती सह पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए अर्हता प्राप्त करनी होगी।रीट परीक्षा की तैयारी शुरू करने के लिए अभ्यर्थियों को REET Syllabus PDF Download करनी चाहिए। अभ्यर्थी REET Syllabus PDF Download करके बहुत अच्छे से परीक्षा तैयारी की तैयारी कर सकते हैं। REET Level 1 और Level 2 परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को दिन रात कड़ी महनत करनी चाहिए। आप नीचे दिए गए अधिकारिक लिंक के माध्यम से REET Syllabus Level 1 PDF और REET Syllabus Level 2 PDF (हिंदी में) विषयवार डाउनलोड कर सकते हैं।

REET Syllabus PDF Download In Hindi 2022

Name of the BoardBoard of Secondary Education, Rajasthan (BSER)
Name of the posts3rd Grade Teacher
Examination NameRajasthan Eligibility Exam For Teachers (REET)
PapersLevel 1 paper & Level 2 Paper
Total Questions150 (each level)
Total Marks300 (each level)

पद का विवरण

पद का नामकुल पद
REET 2022

महत्वपूर्ण तिथियाँ

विवरणदिनाकं
आवेदन की तिथि18 अप्रैल 2022
आवेदन की अंतिम तिथि05 जून 2022
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि05 जून 2022
परीक्षा की तिथि23-24 जुलाई 2022
प्रवेश पत्र की तिथिजुलाई 2022
रिजल्ट की तिथि

आवेदन शुल्क का विवरण

सिंगल पेपर

कैटेगरीशुल्क
GEN, OBC, EWS अभ्यर्थीरु 550/-
ST, SC अभ्यर्थीरु 550/-
PH अभ्यर्थीरु 550/-

दोनों पेपर

कैटेगरीशुल्क
GEN, OBC, EWS अभ्यर्थीरु 750/-
ST, SC अभ्यर्थीरु 750/-
PH अभ्यर्थीरु 750/-

आयु सीमा

विवरणआयु
न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु60 वर्ष
आयु में छूट की अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन पढें।

REET Syllabus PDF Important Links

विवरणलिंक
ऑनलाइन आवेदन करेंयहाँ क्लिक करें
अंतिम तिथि का नोटिसयहाँ क्लिक करें
सिलेबस डाउनलोड करेंलेवल I लेवल II
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंयहाँ क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

Faq REET Syllabus PDF Download

क्या रीट परीक्षा 2022 का पाठ्यक्रम बदलेगा?

हाँ, रीट परीक्षा के पाठ्यक्रम में कुछ बदलाव हुआ है. उमीद्बार रीट परीक्षा का New REET Syllabus PDF देखकर उसके अनुसार परीक्षा की तैयारी करे.

रीट एग्जाम 2022 का सिलेबस का जारी होगा?

REET परीक्षा का नया REET Syllabus PDF अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.

क्या रीट 2022 में माइनस मार्किंग है?

शिक्षक भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। 

REET परीक्षा 2022 में कुल कितने प्रश्न पूछे जाएँगे?

150, REET परीक्षा 2022 में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएँगे.

रीट के पेपर में कौन कौन से सब्जेक्ट आते हैं?

बाल विकास, भाषा 1, भाषा 2, गणित, प्र्यावर्ण अध्ययन, विज्ञान या सामाजिक विज्ञान सब्जेक्ट आते हैं.

Leave a Comment