Ritu Maheshwari Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Ritu Maheshwari Biography in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में भारत के एक मशहूर आईएएस ऑफिसर रितु माहेश्वरी(Ritu Maheshwari) के बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं इस खबर में आप ऋतु महेश्वरी के जीवन परिचय, विकी, बायोग्राफी, जन्म ,शिक्षा रणनीति ,चर्चा में क्यों, इन सभी चीजों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे इसलिए आप इस खबर के अंत तक जरूर बने रहेंगे।

आईएएस ऑफिसर ऋतु महेश्वरी(Ritu Maheshwari) 2003 बैच के आईएएस ऑफिसर है या यूपी कैडर की चर्चित आईएएस ऑफिसर है इनका जन्म 14 जुलाई 1978 को पंजाब में हुआ था उनके परिवार के बारे में बताया जाता है कि परिवार बिजनेस से संबंधित है लेकिन यह बिजनेस में अपना रुचि नहीं दिखाई और देश सेवा करने के लिए यूपीएससी की जाम को अपना टारगेट लिया।

ऋतु महेश्वरी उत्तर प्रदेश कैडर की 2003 बैच की आईएएस ऑफिसर है यह काफी कुशल अधिकारी के लिए मशहूर है हाल ही में इनको गाजियाबाद के डीएम के रूप में भी नियुक्त किया गया है उन्होंने बहुत कम समय में ही गाजियाबाद के धरती को अतिक्रमण से मुक्त किया है।

इनके द्वारा किए गए कार्यों को लेकर यहां के सभी लोग इनकी प्रशंसा करते हैं और कहते हैं कि ऋतु महेश्वरी जब से गाजियाबाद की धरती पर आई है तब से यहां विकास की गंगा बहा रही है और यहां के लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो रही है वर्तमान में ऋतु महेश्वरी नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के सीईओ हैं।

जानकारी-Ritu Maheshwari 

नामऋतु महेश्वरी
निक नेमरितु
पेशाआईएएस अधिकारी
पारसिद्धिआईएएस अधिकारी

व्यक्तिगत जीवन-Ritu Maheshwari

जन्मदिन14 जुलाई 1978
आयु (2022)44 वर्ष
जन्म स्थान पंजाब, भारत
गृह नगरपंजाब, भारत
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशितुला राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलस्थानीय विद्यालय, पंजाब
विश्वविद्यालयपंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, पंजाब
शैक्षणिक योग्यतास्नातक(इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग)

लुक और अधिक-Ritu Maheshwari

ऊंचाई5′8” (164 Cm)
वज़न60 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Ritu Maheshwari

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पतिमयूर महेश्वरी

परिवार और अधिक-Ritu Maheshwari

पिताप्रणव दास
माँज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Ritu Maheshwari

पसंदीदा खानाघर का खाना
पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन
पसंदीदा अभिनेत्रीआलिया भट्ट
पसंदीदा रंगसफेद, नीला, ब्लू
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकशारदा सिन्हा
पसंदीदा खिलाड़िविराट कोहली,रोहित शर्मा
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

Ritu Maheshwari

Read Also 

आईएएस ऋतु महेश्वरी(Ritu Maheshwari) जीवन परिचय

आईएएस ऑफिसर ऋतु महेश्वरी का जन्म 14 जुलाई 1978 को पंजाब में हुआ था यह एक आईएएस ऑफिसर है इनके पति का नाम मयूर माहेश्वरी है जो एक आईएएस ऑफिसर है और यह डीएम के पद पर अपना सेवा दे रहे हैं।

कहा जाता है कि ऋतु महेश्वरी उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के बहुत करीबी ऑफिसर है।

ऋतु महेश्वरी का जन्म 14 जुलाई 1978 को पंजाब में हुआ था या भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल होने से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई मीनिंग कॉलेज से की थी ऋतु महेश्वरी ने गाजियाबाद में जिला मजिस्ट्रेट के रूप में भी अपना भूमिका निभाई है और इसके साथ-साथ हुआ आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी रही थी।

रितु माहेश्वरी के पति भी एक आईएएस ऑफीसर है और इनका नाम मयूर महेश्वरी है यह भी उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस ऑफिसर है आईएएस बनने से पहले उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। ऋतु महेश्वरी कानपुर इलेक्ट्रिकल सप्लाई कंपनी लिमिटेड के प्रबंधक के रूप में भी अपना भूमिका निभा चुकी है।

रितु माहेश्वरी(Ritu Maheshwari) शिक्षा

आईएएस ऑफिसर रितु मैसेज अभी काफी चर्चा में रहती है जी हां या नोएडा का डीएम बन गई है रितु माहेश्वरी का जन्म पंजाब में हुआ था और यह बचपन में पढ़ने में काफी इंटेलिजेंट थी।

प्रीति महेश्वरी पंजाब के इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से बीटेक की डिग्री हासिल की थी और कहा जाता है कि यह बचपन में अपनी माध्यमिक पढ़ाई स्थानीय विद्यालय से की थी उसके बाद इन्होंने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की ‌।

आईएएस ऑफिसर ऋतु महेश्वरी काफी काबिलियत और सहनशील आईएएस ऑफिसर है इनकी काबिलियत की वजह और अच्छे अच्छे काम के लिए इनको कई बार अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था उत्तर प्रदेश की सबसे बेस्ट फीमेल आईएस ऑफिसर में इनकी गिनती की जाती है।

ऋतु महेश्वरी(Ritu Maheshwari) कैरियर

आईएएस ऑफिसर रितु माहेश्वरी उत्तर प्रदेश के अमरोहा गाजीपुर शाहजहांपुर गाजियाबाद में प्रमुख प्रशासनिक पदों पर अपनी भूमिका निभा चुकी है या गाजियाबाद में जिला मजिस्ट्रेट के तौर पर भी अपना योगदान दे चुकी है इसके साथ साथिया आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी बनी थी।

ऋतु महेश्वरी ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा गाजीपुर पीलीभीत शाहजहांपुर की डीएम भी बन चुके थे और यहां पर इनका शानदार योगदान देखने को मिला था या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के बेहद काबिलियत ऑफिसर में से एक हैं।

आईएएस ऑफिसर ऋतु महेश्वरी को नोएडा गौतम बुध नगर के नाम से जाना जाता है यहां के डीएम सुहास के जगह इनको कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी दी गई थी बात यह थी कि वह फिलहाल पूनम एंड खेलने के लिए स्पेन चले गए थे और उनकी अनुपस्थिति में नोएडा और ग्रेटर नोएडा और प्रीति की सीईओ के तौर पर ऋतु महेश्वरी को चार्ज दिया गया था।

Ritu Maheshwari

आईएएस ऋतु महेश्वरी(Ritu Maheshwari) वैवाहिक स्थिति

आईएएस ऑफिसर रितु महेश्वरी के पति भी एक आईएएस ऑफिसर है इनका पति उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस ऑफिसर है ऋतु महेश्वरी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ भी रह चुकी थी यह काफी चर्चा में रहती है।

आईएएस रितु माहेश्वरी(Ritu Maheshwari) के बारे में रोचक तथ्य

  • आईएएस ऋतु महेश्वरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सबसे काबिलियत ऑफिसर में से एक है
  • रितु माहेश्वरी को उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग में बिजली चोरी की जांच करने के लिए इनको दिया गया था उन्होंने बिजली चोरी में नियंत्रण लाने के लिए ऊर्जा मित्र नामक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च की थी इस एप्लीकेशन को वर्ष 2011-12 में भारत सरकार के द्वारा पूरे देश में मान्यता दे दिया गया था जिसके बाद से ऊर्जा मंत्रालय ने इनको सम्मानित भी किया है।
  • आईएएस ऋतु महेश्वरी पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से इन्होंने बीटेक की डिग्री इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से हासिल की उसके बाद इन्होंने यूपीएससी क्वालीफाई करने का मन बनाया।
  • आईएएस ऑफिसर रितु माहेश्वरी के पति का नाम मयूर महेश्वरी है यह भी एक आईएएस ऑफिसर है और डीएम के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही है।
  • आईएएस ऑफिसर रितु माहेश्वरी 2003 बैच के आईएएस ऑफिसर है और यह एक साथ दो शहर के जिम्मेदारी को संभाल रही है।
  • ऋतु महेश्वरी 2003 में नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक बनी थी और इसके साथ-साथ या नोएडा अथॉरिटी के सीईओ भी बनी है।
  • 2022 में इन्होंने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनी थी।

Read More

Leave a Comment