Pooja Singhal Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Pooja Singhal Biography in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में भारत के एक मशहूर आईएएस ऑफिसर पूजा सिंघल(Pooja Singhal) के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले हैं इस लेख में आप पूजा सिंघल का जीवन परिचय, बायोग्राफी, विकी, जन्म, शिक्षा, चर्चा में क्यों ,उपलब्धियां इन सभी चीजों के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे इसलिए आप इस खबर के अंत तक जरूर बने रहेंगे।

आईएएस ऑफिसर पूजा सिंघल(Pooja Singhal) मात्र 21 साल की उम्र में झारखंड कैडर के आईएएस ऑफिसर बनी है यह आईएएस कैडर में प्रवेश करने वाली 21 साल की उम्र में पहली महिला है इसलिए इस आईएएस ऑफिसर का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया है।

आईएएस ऑफिसर पूजा सिंघल का जन्म 7 जुलाई 1978 को उत्तराखंड के देहरादून में हुआ था यह अपनी प्रारंभिक पढ़ाई गढ़वाल विश्वविद्यालय से की थी और उन्होंने 200 बैच के एक आईएएस ऑफिसर बनी है।

2000 बैच के आईएएस ऑफिसर पूजा सिंघल झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी है और यह झारखंड सरकार के खान और भूविज्ञान के सचिव भी है सबसे खास बात यह है कि उन्होंने महज 21 साल की उम्र में ही यूपीएससी एग्जाम को पाली भाई किया उनकी रणनीति और जीवनी पढ़कर लोगों के भविष्य में एक नई सोच और ऊर्जा आ सकती है।

पूजा सिंघल अपनी कठोरता और करक होने के कारण भी काफी चर्चा में रहती है और इसके साथ-साथ इन्होंने बहुत कम उम्र में आईएएस ऑफिसर बनी है इसको लेकर इन्हें लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम शामिल किया गया है इस बात को लेकर भी काफी चर्चा में रहती है और कहा जाता है कि झारखंड सरकार के काफी नजदीकी आईएएस ऑफिसर भी है।

जानकारी-Pooja Singhal 

नामपूजा सिंघल
निक नेमपूजा
पेशाआईएएस अधिकारी
पारसिद्धिआईएएस अधिकारी

व्यक्तिगत जीवन-Pooja Singhal 

जन्मदिन7 जुलाई 1978
आयु (2022)44 वर्ष
जन्म स्थानदेहरादून ,उत्तराखंड, भारत
गृह नगरदेहरादून ,उत्तराखंड, भारत
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिकन्या राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
विश्वविद्यालयगढ़वाल विश्वविद्यालय देहरादून
शैक्षणिक योग्यतास्नातक ( बिजनेस मैनेजमेंट)

लुक और अधिक-Pooja Singhal 

ऊंचाई5′8” (164 Cm)
वज़न58 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Pooja Singhal 

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पतिअभिषेक झा

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Pooja Singhal 

पिताज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
माँज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Pooja Singhal 

पसंदीदा खानाघर का खाना
पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान
पसंदीदा अभिनेत्रीकरीना कपूर
पसंदीदा रंगसफेद, नीला, ब्लू
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकशारदा सिन्हा
पसंदीदा खिलाड़िविराट कोहली ,महेंद्र सिंह धोनी
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

आईएएस पूजा सिंघल(Pooja Singhal) जीवन परिचय

आईएएस पूजा सिंघल 2000 बैच के रांची कैडर के आईएएस ऑफिसर है और यह वर्तमान में झारखंड सरकार के खान और भूविज्ञान विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत है और यह इससे पहले खूंटी जिले में उपायुक्त के रूप में भी अपना योगदान दे चुके थे।

आईएएस ऑफिसर पूजा सिंघल का जन्म 7 जुलाई 1978 को उत्तराखंड के देहरादून में हुआ था यह बचपन से ही पढ़ने में काफी स्ट्रीक थी पूजा सिंघल 2000 बैच की आईएएस ऑफिसर है ओरिया झारखंड के डर से संबंधित है यह मात्र 21 साल की उम्र में ही पहले प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा को पहली फाइट किया है।

आईएएस पूजा सिंघल(Pooja Singhal) शिक्षा

आईएएस ऑफिसर पूजा सिंघल बचपन से ही पढ़ने में काफी इंटेलिजेंट थी और उन्होंने अपनी बचपन की पढ़ाई उत्तराखंड के देहरादून से ही की थी।

उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए गढ़वाल विश्वविद्यालय देहरादून से बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातक की डिग्री हासिल की थी और स्नातक की डिग्री हासिल होने के बाद इन्होंने यूपीएससी क्वालीफाई करने का मन बनाया और यूपीएससी की तैयारी में अपना कदम बढ़ाया।

आईएएस पूजा सिंघल(Pooja Singhal) करियर

आईएएस ऑफिसर पूजा सिंघल स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद इन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और 2000 ईस्वी में इन्होंने प्रथम प्रयास में है यूपीएससी एग्जाम क्वालीफाई किया और इनको रांची कैडर मिला और यह एक आईएएस ऑफिसर बन कर उभरी है।

शुरुआत में इनको हजारीबाग और महेंद्रपुर के अनुमंडल के रूप में ड्यूटी पर लगाया गया था और यह हजारीबाग के एसडीओ के रूप में कार्यरत है इस दौरान उन्होंने कई अच्छे अच्छे काम भी किए हैं जैसे गोदामों का सफलतापूर्वक छापेमारी की और झारखंड शिक्षा परियोजना के लिए किताबें जबकि जो गलत तरीके से सप्लाई किया जा रहा था।

पूजा सिंघल को झारखंड राज्य में शारीरिक रूप से सक्षम लोगों पर डाटा एकत्र करने के लिए इनको पहली बार झारखंड सरकार की तरफ से विकलांग सर्वेक्षण भी किया गया था और इनको कुछ समय के लिए खूंटी जिला में उपायुक्त के तौर पर भी तैनात किया गया था।

आईएएस पूजा सिंघल 2021 में झारखंड के पर्यटन कला संस्कृति खेल और युवा मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी अपना योगदान दिया है और उसी समय इनका तबादला कर दिया गया और वह उद्योग खान और भूविज्ञान विभाग में सचिव बने हैं।

आईएस पूजा सिंघल खूंटी जिले में उपायुक्त के पद पर कार्यरत थी उस दौरान मनरेगा योजना से 2 गैर सरकारी संगठन को शो करो रुपए दिए थे जिसको लेकर विधानसभा में इन पर सवाल भी उठाया गया था लेकिन यह दोषी नहीं पाई गई।

आईएएस पूजा सिंघल(Pooja Singhal) की वैवाहिक स्थिति

आईएएस ऑफिसर पूजा सिंघल दो बार शादी की है इनकी पहली शादी झारखंड कैडर के 1999 बैच के आईएएस ऑफिसर राहुल पुरवार से हुई थी लेकिन दोनों के बीच आपसी मतभेद के कारण दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे।

उन्होंने अपने पहले पति से तलाक लेने के बाद दूसरी शादी अभिषेक झा नाम के लड़कों से किया था कहा जाता है कि उनके दूसरे पति अभिषेक झा बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के निवासी है और यह प्लस नाम की एक हॉस्पिटल संभालते हैं।

Read More

Leave a Comment