Anirudh Singh Age, Height, Family, Net Worth, Biography in Hindi

Anirudh Singh Biography in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम भारत के एक युवा आईपीएस ऑफिसर अनिरुद्ध सिंह(Anirudh Singh) के बारे में आप लोगों के सामने विस्तृत जानकारी साझा करने वाले हैं इस खबर में आप आईपीएस ऑफिसर अनिरुद्ध सिंह का जीवन परिचय, शिक्षा, जन्म, रचनात्मक कार्य ,रणनीति,विकी, बायोग्राफी, चर्चा में क्यों, इन सभी चीजों के बारे में विस्तृत रूप से डिस्कशन करेंगे इसलिए आप इस खबर के अंत तक बने रहें।

आईपीएस ऑफिसर अनिरुद्ध सिंह(Anirudh Singh) को एक दबंग पुलिस ऑफिसर के नाम से जाने जाते हैं जी हां इनकी बायोग्राफी को पढ़कर आज जो युवा वर्ग के लोग एक बड़े ऑफिसर बनते हैं उन लोगों को उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगी कि आखिर देश के लिए और समाज भलाई के लिए लोग कहां तक अपनी सेवा देते हैं और यह आप लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

आईपीएस ऑफिसर अनिरुद्ध सिंह को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाना जाता है इन के खौफ से कई बड़े बड़े कुख्यात अपराधी जो अपना दबंगगिरी दिखाया करते थे आज सड़क पर निकलने से भी कतरा रहे हैं इनकी जहां भी ड्यूटी लगती है इनके काम करने का अंदाज ही कुछ और है जिससे आज पूरे उत्तर प्रदेश में काफी मशहूर पुलिस ऑफिसर के नाम से जाने जाते हैं।

मशहूर पुलिस ऑफिसर अनिरुद्ध सिंह का जन्म 1975 में हुआ था यह एक दबंग पुलिस अधिकारी के साथ-साथ एक मशहूर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और एक अभिनेता भी है यह 2022 ईस्वी में उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में कार्यरत हुए थे और उन्होंने अभी तक कुल 26 एनकाउंटर किया है जिसमें अधिकतर नक्सली और आतंकवादी ही शामिल थे।

जानकारी-Anirudh Singh

नामअनिरुद्ध सिंह
निक नेमअनिरुद्ध
पेशाआईएएस अधिकारी
पारसिद्धिआईएएस अधिकारी

व्यक्तिगत जीवन-Anirudh Singh

जन्मदिन1 अगस्त 1975
आयु (2022)47 वर्ष
जन्म स्थानजालौन, यूपी, भारत
गृह नगरजालौन, यूपी, भारत
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिमेष राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलस्थानीय विद्यालय जालौन
विश्वविद्यालयइलाहाबाद यूनिवर्सिटी
शैक्षणिक योग्यता
  • स्नातक
  • मास्टर डिग्री

लुक और अधिक-Anirudh Singh

ऊंचाई5′8” (164 Cm)
वज़न68 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Anirudh Singh

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पत्निआरती सिंह

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Anirudh Singh

पिताज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
माँज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Anirudh Singh

पसंदीदा खानाघर का खाना
पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन
पसंदीदा अभिनेत्रीआलिया भट्ट
पसंदीदा रंगसफेद, नीला, ब्लू
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकशारदा सिन्हा
पसंदीदा खिलाड़िविराट कोहली रोहित शर्मा
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यमुंबई

Anirudh Singh

आईपीएस अनिरुद्ध सिंह(Anirudh Singh) जीवन परिचय

आईपीएस ऑफिसर अनिरुद्ध सिंह का जन्म 1 अगस्त 1975 ईस्वी को उत्तर प्रदेश के जालौन में हुआ था यह काफी दबंग और कड़क मिजाज के पुलिस ऑफिसर के नाम से मशहूर है 2022 में उन्होंने उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में आए थे।

आईपीएस ऑफिसर अनिरुद्ध सिंह उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने इनको उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह और सारणीयन सेवा सम्मान चीन की लिस्ट जारी की थी जिसमें चंदौली जिले से सकलडीहा के सीईओ अनिरुद्ध सिंह और सीओ सिटी अनिल राय को बढ़िया कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इनको सिल्वर मेडल प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया गया था।

दबंग पुलिस ऑफिसर अनिरुद्ध सिंह को रियल लाइफ सिंघम के नाम से भी पुकारा जाता है यह काफी चर्चा में रहते हैं और खास करके यह एक अभिनेता भी है और किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है।

अनिरुद्ध सिंह उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के रहने वाले हैं और काफी चर्चा में रहते हैं क्योंकि यह जब से अपने ड्यूटी पर आए हैं तब से कुल मिलाकर 26 को एनकाउंटर किया है जिसमें कई बड़े बड़े कुख्यात अपराधी के साथ-साथ आतंकवादी भी शामिल थे।

अनिरुद्ध सिंह(Anirudh Singh) करियर

अनिरुद्ध सिंह उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के रहने वाले हैं यह अपने वर्तमान पढ़ाई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से किए थे और 2001 में उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस में बतौर सब-इंस्पेक्टर की नौकरी हासिल की थी और इनका पहला पोस्टिंग वाराणसी में हुआ था और उसके बाद यह कई अन्य जगह जैनपुर, चंदौली जिलों में अपना सेवा दिया।

दबंग पुलिस ऑफिसर अनिरुद्धसिंह 2007 में उत्तर प्रदेश की खूंखार और कुख्यात अपराधी जो एक लाख के इनामी नक्सली संजय कौल को मुठभेड़ में मार गिराया था इस घटना के बाद दबंग पुलिस ऑफिसर अनिरुद्धसिंह काफी चर्चा में आ गए थे।

मशहूर पुलिस ऑफिसर अनुरोध सिंह 2010 में इनको आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिला और सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बन गए और जिस जगह पर इनका ड्यूटी लगता था वहां परिजनों ने काफी बेहतरीन तरीके से पेश आते थे और जहां भी जाते हैं वहां पर अपना छाप छोड़ देते हैं।

अनिरुद्ध सिंह पुलिस महकमे मैं रियल लाइफ सिंघम के नाम से मशहूर हैं इनका चेहरा देखकर भी लगता है कि कोई बड़े पुलिस दबंग ऑफिसर है और इससे पहले यह फिल्म और वेब सीरीज में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं।

दरअसल वाराणसी कैंट में पोस्टिंग के दौरान ऑफ बनारस फिल्म की शूटिंग चल रही थी इस दौरान भीड़ काफी अनियंत्रित हो गई थी और वहां पर इंस्पेक्टर अनिरुद्धसिंह पहुंचे और उस भीड़ को किसी तरह काबू कर मामला को शांत किया।

और वहां पर जब मौजूद फिल्म के निर्देशक शेखर सूरी ने इनके रवैया को देखा और उनकी हैसियत को देखकर उन्होंने पुलिस ऑफिसर का रोल निभाने का ऑफर कर दिया और इस फिल्म में काम करने के बाद दबंग पुलिस ऑफिसर अनिरुद्ध सिंह साउथ की एक फिल्म डॉक्टर चक्रवर्ती वेब सीरीज दी रेडलैंड में पुलिस ऑफिसर का भूमिका निभाते नजर आए।

दबंग पुलिस अनिरुद्ध सिंह(Anirudh Singh) के बारे में रोचक तथ्य

  • दबंग पुलिस ऑफिसर अनिरुद्ध सिंह कानून व्यवस्था से समझौता नहीं करते हैं जिसको लेकर इनको सिल्वर मेडल से भी सम्मानित किया गया था।
  • अनिरुद्ध सिंह को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माना जाता है अभी तक उन्होंने कुल 26 एनकाउंटर किए हैं जिसमें नक्सली सहित आतंकवादी भी शामिल थे।
  • अपने रियल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं रियल लाइफ सिंघम के नाम से यह मशहूर है।
  • एक फिल्म अभिनेता के तौर पर भी उन्होंने अपना प्रदर्शन दिखाया है।
  • 2001 में इन्होंने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सब इंस्पेक्टर की नौकरी हासिल किए थे और वहां पर इनकी पहली जॉइनिंग हुई थी।
  • 2007 में उन्होंने खूंखार अपराधी संजय कुल को मुठभेड़ में मार गिराया था जिसके बाद से काफी चर्चा में रहते हैं।
  • इन्होंने दी रेडलैंड में एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाते नजर आए थे।
  • समाजवादी विधायक से इनको हाथापाई हो गई थी तब से यह काफी चर्चा में आ गए थे।
  • सोशल मीडिया पर अधिकतर समय व्यतीत करते हैं जिसके कारण इनके इंस्टाग्राम पर 50k फ्लॉवर्स है और ट्विटर पर 120000 से ज्यादा फ्लॉवर्स है।
  • आईपीएस ऑफिसर अनिरुद्ध सिंह पर ₹2000000 की रिश्वत मांगने की बात सामने आ रही है।

Read More

Leave a Comment