Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

Siddharth Dhawan: दरअसल आपको बता दूं कि मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ भवन उर्फ सिद्धार्थ अनिल धवन एक भारतीय फिल्म के अभिनेता है इनका जन्म महाराष्ट्र की मुंबई में 14 फरवरी 1972 ईस्वी को हुआ था।

सिद्धार्थ धवन का निवास स्थान भी मुंबई ही रहा है यह हिंदू धर्म से संबंधित है तथा यह वरुण धवन के भतीजे होने के नाते दुनियाभर में काफी चर्चित हैं।

सिद्धार्थ धवन के पिता का नाम अनिल धवन है जो भारतीय फिल्मों के मशहूर अभिनेता के नाम से जाने जाते हैं और इनके माता जी का नाम रश्मि धवन है।

सिद्धार्थ धवन का लालन-पालन महाराष्ट्र के मुंबई में ही हुआ था और यहीं पर इन्होंने अपनी पढ़ाई भी की है बताया जाता है कि सिद्धार्थ धवन अपने बचपन में पढ़ाई मानेक्जी कपूर, मुंबई, महाराष्ट्र से की है और ग्रेजुएशन की पढ़ाई एमएमके कॉलेज बांद्रा मुंबई से की है।

जानकारी-सिद्धार्थ धवन

नामसिद्धार्थ धवन (सिद्धार्थ दोषी)
निक नेमसिद्धार्थ
पेशाभारतीय अभिनेता
पारसिद्धिभारतीय अभिनेता

व्यक्तिगत जीवन

जन्मदिन14 फरवरी 1972
आयु (2022)50 साल
जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
गृह नगरमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
नागरिकताभारतीय
धर्महिंदू धर्म
राशिकुंभ राशी
भोजन की आदतसकाहरी
स्कूलमानेकजी कपूर, मुंबई, महाराष्ट्र
विश्वविद्यालयएमएमके कॉलेज, बांद्रा, मुंबई, महाराष्ट्र
शैक्षणिक योग्यतास्नातक

लुक और अधिक

ऊंचाई5′ 10” (178 Cm)
वज़न70 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पत्नीरीना धवन

Also Read: Abhinav Jain IAS, Age, Height, Marks, Biography In Hindi

परिवार और अधिक

पिताअनिल धवन
माँरश्मि धवन
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनशिल्पा धवन आनंद

पसंदीदा चीजें

पसंदीदा खानामोमोज
पसंदीदा अभिनेतासोनू सूद
पसंदीदा अभिनेत्रीऐश्वर्या राय
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकलता मंगेशकर
पसंदीदा खिलाड़ीमहेंद्र सिंह धोनी
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यजम्मू कश्मीर

Also Read: Shubham Kumar IAS, Age, Dob, Booklist, Mark, Biography In Hindi

शौक और धन कारक

शौकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
निवल मूल्यज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

सोशल मीडिया आईडी

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

सिद्धार्थ धवन की जीवनी

दरअसल आपको बता दूं कि मशहूर अभिनेता वरुण धवन के भतीजे सिद्धार्थ भवन एक भारतीय फिल्म में अभिनेता है यह अपने चाचा वरुण धवन के वजह से बहुत ज्यादा सुर्खियां में रहते हैं।

सिद्धार्थ धवन का जन्म महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था इनका माता-पिता भी महाराष्ट्र के मुंबई में ही रह रहे हैं अभी वर्तमान में सिद्धार्थ की उम्र 50 वर्ष के लगभग हो चुका है सिद्धार्थ अपना पढ़ाई लिखाई भी महाराष्ट्र में रहकर ही किए थे।

सिद्धार्थ धवन को सिद्धार्थ अनिल धवन के नाम से भी जाना जाता है यह खत्री जाति से संबंधित है इसका मात्रिभाषा पंजाबी है सिद्धार्थ धवन बचपन से ही पढ़ने में काफी अच्छे थे और ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई अच्छी तरीका से किया उसके बाद इन्होंने फिल्मी दुनिया में जाने का सपना देखना शुरु किया और आज बड़े मुकाम तक भी पहुंच चुके हैं।

दरअसल सिद्धार्थ धवन के पिता अनिल धवन है जो एक दिग्गज अभिनेता है तथा माता का नाम रश्मि धवन है और सिद्धार्थ धवन की एक बहन है जिसका नाम शिल्पा धवन है।

सिद्धार्थ धवन के चचेरे भाई का नाम वरुण धवन है जो कि भारतीय फिल्म के अभिनेता है और दूसरा चचेरे भाई रोहित धवन है जो निर्देशक है तथा पुनीत मल्होत्रा यह भी निर्देशक है।

सिद्धार्थ धवन की पत्नी का नाम रीना धवन है इनका पुत्र का नाम करण धवन है जिसका जन्म 2005 ईस्वी में हुआ था और एक पुत्री है जिसका नाम अंजनी धवन है।

फिल्मों में डेब्यू कब किया सिद्धार्थ धवन

दरअसल बता दूं कि भारतीय अभिनेता सिद्धार्थ भगवान जो मशहूर अभिनेता वरुण धवन के चचेरे भाई और निर्देशक डेविड धवन के भतीजे के रूप में मशहूर है।

इनका जन्म 14 फरवरी 1972 ईस्वी को मुंबई में अभिनेता अनिल धवन और पत्नी रश्मि धवन के घर में हुआ था इनका एक बहन भी है जिनका नाम शिल्पा धवन है।

सिद्धार्थ धवन केसी बोकाडिया की फिल्म जाने तमन्ना में 1994 ईस्वी में अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म में पूरी तरह से तैयार थे इस फिल्म में धर्मेंद्र और अंजली जथर भी शामिल थे।

लेकिन जिस समय फिल्म का संपादन हो रहा था उसी वक्त आग लग गई थी और फिल्म की नकारात्मकता ही जल गई बताया जाता है कि वह जनता को बेवकूफ बनाने और एल्बम की बिक्री को तेजी से बढ़ाने के लिए ऐसा किया गया था।

उसके बाद सिद्धार्थ धवन 1997 ईस्वी में अंदाज़ तेरा मस्ताना में मोनिका बेदी के साथ और हिमांशु ब्रहम भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म में भी काम किया था फिल्म पूरी तरह से संपन्न हो गई थी लेकिन इसका रिलीज ही नहीं हो पाई।

लगातार इनका न कामयाबी होने के बाद अंत में इन्होंने पूनम झाबर के साथ दीवाना हूं मैं तेरा फिल्म को 1998 में शुरू किया और यहीं से इनका बॉलीवुड में अपना पहला डेब्यू की शुरुआत हुई इस फिल्म का निर्माण बप्पी लहरी ने किया था।

इस फिल्म को इनायत शेख ने निर्देशित किया था इससे पहले इसका शीर्षक “लवस्टोरी 98जेड था लेकिन बाद में शीर्षक ने इसका नाम बदलकर “दीवाना हूं मैं तेरा” कर दिया।

टेलीविजन धारावाहिक में भी काम किया था सिद्धार्थ

दरअसल आपको बता दूं कि सिद्धार्थ धवन फिल्मों में काम करने के साथ-साथ उन्होंने कुछ टेलीविजन धारावाहिकों में भी अपना योगदान दिया है लेकिन इसमें इनका केरियर आगे की ओर नहीं बढ़ पाया।

कौन है सिद्धार्थ धवन की गर्लफ्रेंड

दरअसल आपको बता दूं कि मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ धवन ने रीना धवन से पहले इन्होंने अपनी सगाई मशहूर अभिनेत्री राखी  विजान से किया था राखी वीजान कोई है राखी टंडन के नाम से जाना जाता है।

इसके बाद सिद्धार्थ धवन ने अपनी शादी रीना धवन से किया है और इनके साथ इनका रिश्ता काफी बेहतरीन ढंग से चल रहा है और परिवार भी काफी सुख में जिंदगी का आनंद ले रहे हैं।

Read More Siddharth Dhawan Biography: Click Here

Leave a Comment