Score Booster MCQ For REET: राजस्थान राज्य में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए REET Exam 2022 पास करने का सुनहरा मौका है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित कराने वाली REET परीक्षा जो कि एक पात्रता परीक्षा है, जिसमें पास उम्मीदवार प्रदेश में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रिया में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। इस बार REET परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को दो पारियों में कराया जाएगा।
अगर आप भी अपने राज्य में शिक्षक बनना चाहते हैं और रीट परीक्षा 2022 में हिस्सा लेने वाले हैं तो हम आपके लिए अपनी इस वेबसाइट के माध्यम से नवीनतम परीक्षा पैटर्न के अनुसार नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करते आ रहे हैं। इस लेख में आज हम लेवल 2 के लिए सामाजिक विज्ञान के तहत हिंदी शिक्षण विधियों के रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल लेकर आए हैं।
इस चैप्टर से हर बार रीट परीक्षा में 1 से 2 प्रशन पूछे जाते हैं। बता दें कि सभी छात्र REET Exam 2022 से पहले इन प्रश्नों का को ध्यानपूर्वक करें और ऐसे ही नई जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहे धन्यबाद।
Hindi Teaching Method Top MCQ For REET Exam 2022
Q.भाषा है?
- (a) अभिव्यक्ति उपागम
- (b) विचार उपागम
- (c) सामाजिक उपागम
- (d) उपर्युक्त सभी
Ans- d
Q.भाषा सदैव होती है?
- (a) जन्मजात
- (b) अर्जित
- (c) कभी – कभी अर्जित, कभी-कभी जन्मजात
- (d) A व B दोनों
Ans- b
Q.भाषा मनोविज्ञान के अनुसार एक बालक में भाषा का विकास निम्न में से किस महत्वपूर्ण कारक से होता है?
- (a) जिज्ञासा
- (b) अनुकरण
- (c) अभ्यास
- (d) उपर्युक्त सभी
Ans- c
Q. एक बालक में भाषा उपागम के लिए निम्नलिखित में से क्या सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।
- (a) जिज्ञासा
- (b) अनुकरण
- (c) अभ्यास
- (d) उपर्युक्त सभी
Ans- d
Q. मातृ भाषा से अभिप्राय है?
- (a) वातावरण की भाषा
- (b) परिजनों की भाषा
- (c) माँ के द्वारा बोले जाने वाले शब्द
- (d) क्षेत्र विशेष की भाषा
Ans- c
Q. निम्न में से प्रादेशिक भाषा नहीं है?
- (a) राजस्थानी
- (b) मलियालम
- (c) पंजाबी
- (d) गुजराती
Ans- a
Q. सितंबर को प्रतिवर्ष हिन्दी दिवस मनाया जाता है क्योंकि इसी तिथि को 1949 में हिन्दी भारत कीराजभाषा बनी जिसका उल्लेख है
- (a) अनुच्छेद 21 A में
- (b) अनुच्छेद 443 में
- (c) अनुच्छेद 334 में
- (d) अनुच्छेद 343 में
Ans- d
Q. हम लोग भाषा व्यवहार को निरन्तर बनाए रख पाते है इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है ?
- (a) भाषा का व्यवहारिक होना
- (b) भाषा का गतिशील होना
- (c) भाषा बिम्ब का बनना
- (d) भाषा का उपयोगी होना
Ans- c
Q. कौनसा कथन अन्य से भाषा विकास के अनुसार भिन्न है?
- (a) गाय दूध देती है।
- (b) घोड़ा घास खाता है।
- (c) पुस्तक को बालक पढ़ता है।
- (d) गाँधीजी राष्ट्रपिता है।
Ans- d
Q.कौनसी विधि सबसे प्राथमिक भाषा उपागम कहलाती है?
- (a) अनुकरण विधि
- (b) ध्वन्यात्मक विधि
- (c) व्याकरण अनुवाद विधि
- (d) व्यतिरेकी विधि
Ans- a
Q.निम्न में से कौनसा भाषा शिक्षण उपागम अन्य भाषा शिक्षण में तुलनात्मक अध्ययन पर बल देता है?
- (a) अनुकरण
- (b) व्यतिरेकी
- (c) भाषा-संसर्ग
- (d) व्याकरण अनुवाद
Ans- b
Q.एक शिक्षक अपने बालकों को पायो जी मैंने उपयोग में लाएगा –
- (a) व्यतिरेकी उपागम
- (b) भाषा-संसर्ग उपागम
- (c) ध्वन्यात्मक उपागम
- (d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c
REET Practice Sets in Hindi 2022
REET Exam 2022 से संबंधित सभी New Updates and Notes प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहें और हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करें। अगर आप चाहते हैं कि आपका दोस्त भी REET Exam 2022 में अच्छी रैंक हासिल करें तो हमारी पोस्ट को अपने दोस्त के साथ ज़रूर शेयर करें।
इन्हें भी पढ़ें | लिंक्स |
---|---|
REET परीक्षा के प्रैक्टिस सेट्स लगाने के लिए | यहाँ क्लिक करें |