What is the Salary of An IPS officer?
What is the Salary of An IPS officer?: दोस्तों आज हम आपको भारत के सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी के बारे में बताएंगे जी हां आपको यह बताएंगे कि आज देश में जो भी लोग सरकारी सेवा या सरकारी परीक्षा की ख्वाहिश देख रहे हैं लेकिन उन लोगों को यह नहीं पता होता है कि जिस चीज का हम तैयारी कर रहे हैं इन चीजों से फायदा क्या होता है और यदि हम इसमे सक्सेस करते हैं तो हमारी वेतन क्या होगी।
आपको बता दूं कि देश के सबसे कठिन परीक्षा सिविल सर्विस की परीक्षा होती है और बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो सिविल सर्विस की परीक्षा की तैयारी में जी जान लगा देते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो यूपीएससी की तैयारी में पूरी ताकत है झोंक दिए होंगे लेकिन उनको यह चीज पता नहीं होगा कि यूपीएससी करने से फायदा क्या होता है और यूपीएससी में यदि हमको एक आईपीएस ऑफिसर की पद मिलती है तो फिर इनका सैलरी क्या होगा।
तो आइए आज हम आपको इस आर्टिकल की माध्यम से यह जानकारी देने वाले हैं कि यदि आप देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी को क्वालीफाई करते हैं और यदि आपको प्रतिष्ठित पद इंडियन पुलिस सर्विस यानी कि आईपीएस का पद मिलता है तो आपको सैलरी कितनी दी जाएगी इन सभी चीजों के बारे में विस्तृत जानकारी आपको देंगे इसलिए आप इस खबर के अंत तक जरूर बने रहें आपके लिए आवश्यक होगा यदि आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं तब।
आईपीएस ऑफिसर बनने का सफर? | What is the Salary of An IPS officer?
What is the Salary of An IPS officer?: आज हमारे देश में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में होनहार छात्र एवं छात्राएं संघ लोक सेवा आयोग यानी कि यूपीएससी की परीक्षा में बैठते हैं लेकिन सभी लोगों को इस परीक्षा में सफलता नहीं मिलती है क्योंकि यूपीएससी हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षा होती है और इस परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए आपको दिन रात एक करनी पड़ेगी।
यदि आपको यूपीएससी की परीक्षा क्वालीफई कर जाते हैं तो आपको आईएएस आईपीएस का पद दिया जा सकता है यदि आप भारतीय पुलिस सेवा यानी कि आईपीएस का चयन करते हैं तो आपको इसके अंतर्गत जिम्मेदारी दिया जाएगा कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करने की।
भारतीय पुलिस सेवा यानी कि आईपीएस का पद यदि आपको मिल जाता है तो आपका दायित्व होता है कि आपको जिस जिले के अंदर भेजा जाय उस जिले के अंदर की समस्त कानून व्यवस्था को अपने अंदर रखकर उनको सुचारु तरीका से चलाना और आम जनता को किसी भी तरह की समस्याओं का निपटारा करवाना आपका दायित्व होगा।
कुछ लोगों को जो अभी सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे होंगे उनको यह चीज पता नहीं होगा कि यदि हम यूपीएससी की परीक्षा क्वालीफाई कर के एक आईपीएस ऑफिसर बन जाते हैं तो हमारी सैलरी कितनी बनेगी तो आपको हम नीचे आईपीएस ऑफिसर की सैलरी के बारे में डिस्कशन करेंगे।(What is the Salary of An IPS officer?)
आईपीएस ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है? | What is the Salary of An IPS officer?
हमारे देश में जो भी छात्र एवं छात्राएं यूपीएससी को क्वालीफाई करके आईपीएस यानी कि भारतीय पुलिस सेवा का चयन करते हैं तब यह एक आईपीएस ऑफिसर बन जाते हैं और इनकी बेसिक सैलरी ₹56100 होती है। आईपीएस ऑफिसर की सैलरी ₹56100 मूल वेतन होता है यदि आप डीजीपी बन जाते हैं तो आपकी सैलरी ₹225000 के आसपास हो जाएगी, इसके साथ-साथ आईपीएस ऑफिसर को बेहतर सुविधा भी दिया जाता है।(What is the Salary of An IPS officer?)
सबसे पहले मैं आपको यह बता दूं कि यदि आप आईपीएस ऑफिसर बनाते हैं तो आपको रहने के लिए सरकारी घर दिया जाता है और आपके घर का साइज आप के पद पर आधारित होगा इसके साथ-साथ आपको एक सरकारी वाहन भी दिया जाएगा और यह भी आपके पद के मुताबिक मिलेगा।
आईपीएस ऑफिसर की पोस्ट और सैलरी :-
- यदि आप डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस के पद पर होते हैं तब आईपीएस ऑफिसर को ₹56100 की सैलरी दी जाएगी।
- यदि आप एडीशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस के पद पर कार्यरत हैं तब आपकी सैलरी ₹67700 बेसिक सैलरी होती है।
- यदि आप सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस के पद पर आते हैं तो आप का मूल वेतन ₹78800 की होती है।
- यदि आप सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस के पद पर आते हैं तो आपको मूल वेतन ₹118500 की होती है।
- यदि आप डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के पद पर आते हैं तब आपको मूल वेतन ₹131100 होंगी।
- यदि आप इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस के पद पर होते हैं तब आपको मूल वेतन ₹144200 की होगी।
- यदि आप एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के पद पर कार्यरत हैं तो आपको इस पद के लिए ₹205400 बेसिक सैलरी दिया जाएगा।
- यदि आप डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के पद पर कार्यरत है तो आपक इस पद के लिए मूल बेसिक सैलरी ₹225000 दी जाएगी।