REET Exam 2022: राजस्थान रीट परीक्षा में ‘पर्यावरण’ पर आधारित कुछ ऐसे प्रश्न पूछे जा सकते हैं!

MCQ on Environment For REET Level 1: राजस्थान राज्य में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए REET Exam 2022 पास करने का सुनहरा मौका है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित कराने वाली REET परीक्षा जो कि एक पात्रता परीक्षा है, जिसमें पास उम्मीदवार प्रदेश में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। इस बार REET परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को दो पारियों में कराया जाएगा।

अगर आप भी अपने राज्य में शिक्षक बनना चाहते हैं और रीट परीक्षा 2022 में हिस्सा लेने वाले हैं तो हम आपके लिए अपनी इस वेबसाइट के माध्यम से नवीनतम परीक्षा पैटर्न के अनुसार नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करते आ रहे हैं। इस लेख में आज हम आपके लिए पर्यावरण अध्ययन के सवालों को लेकर आए हैं।

इस चैप्टर से हर बार रीट परीक्षा में 1 से 2 प्रशन पूछे जाते हैं। बता दें कि सभी छात्र REET Exam 2022 से पहले इन प्रश्नों का अध्यन ध्यानपूर्वक करें और ऐसे ही नई जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहे धन्यबाद।

MCQ on Environment For REET 2022
MCQ on Environment For REET 2022

Environment Multiple Choice Questions and Answers For REET Exam 2022

प्रश्न: 1 एम्फिसेमा बीमारी का संबंध किससे होता है?

  • (1) श्वास नलिया
  • (2) कंठ
  • (3) फेफड़े
  • (4) हृदय

Ans.3

प्रश्न:-2 यदि माईट्रोकांडिया काम करना बंद कर दे तो कोशिका में कौनसा कार्य नही होगा ?

  • (1) भोजन का अवकरण
  • (2) भोजन का ऑक्सीकरण
  • (3) भोजन का पाचन
  • (4) भोजन का अवशोषण

Ans.2

प्रश्न: – 3 प्रस्तुत यातायात चिह्न का अर्थ है ?

  • (1) आगे सड़क नही है
  • (2) प्रवेश निषेध है
  • (3) रुकना मना है
  • (4) हॉर्न बजाना मना है

Ans.3

प्रश्न:-4 निम्न में से कौनसा दुर्ग हिन्दू देवी देवताओं का अजयाबघर कहलाता है ?

  • (1) चित्तोड़गढ़ का किला
  • (2) कुंभलगढ़ दुर्ग
  • (3) तारागढ़ का किला
  • (4) नाहरगढ़ दुर्ग

Ans.1

प्रश्न:- 5 राज के किस मेले में पुरुष महिलाओं का वेश धारण करके मेले का कार्यक्रम आगे बढ़ाते है ?

  • (1) बेणेश्वर धाम का मेला
  • (2) घुड़ला मेला
  • (3) भृतहरि मेला
  • (4) चंद्रभागा मेला

Ans.2

प्रश्न:-6 पंचायती राज व्यवस्था की निम्नतम इकाई है ?

  • (1) ग्राम पंचायत
  • (2) पंचायत समिति
  • (3) जिला परिषद
  • (4) सभी

Ans.1

प्रश्नः – 7 मीनाकारी का कार्य राज में सर्वाधिक किस जिले में किया जाता है ?

  • (1) झुंझुनूं
  • (2) सीकर
  • (3) जोधपुर
  • (4) जयपुर

Ans.4

प्रश्न:-8 इनमे से किस हस्तशिल्प कलाया को Gi tag मिल चुका है ?

  • (1)बादला
  • (2) उस्तकला
  • (3) थेवा कला
  • (4) मीनाकारी

Ans.3

प्रश्न:- 9 बीबीबीपी, अभियान की शुरुआत कब हुई ?

  • (1) 2013
  • (2) 2014
  • (3) 2015
  • (4) 2016

Ans.3

प्रश्न: – 10 पटसन एक प्रकार का ?

  • (1) जांतव रेशा है
  • (2) रेशेदार पौधा है
  • (3) कृत्रिम पौधा है
  • (4) 1 व 2

Ans.2

प्रश्न: – 11 धूम्रपान शरीर के किस अंग को सर्वाधिक प्रभावित करता है ?

  • (1) किडनी
  • (2) फेफड़े
  • (3) हृदय
  • (4) मस्तिष्क

Ans.2

प्रश्न:-12 केंचुए द्वारा खाद तैयार करना कहलाता है ? 

  • (1) वर्मी कल्चर 
  • (2) हॉर्टी कल्चर
  • (3) पिसी कल्चर 
  • (4) अरबोरी कल्चर

Ans.1

प्रश्न: 13 इनमे से कौनसा बाल विवाह के दुष्परिणामो में सम्मिलित नही है ?

  • (1) शारीरिक व मानसिक विकास में अवरोध
  • (2) जनसंख्या में वृद्धि
  • (3) मातृ मृत्यु दर में कमी
  • (4) इनमे से सभी

Ans.3

प्रश्न: – 14 राजस्थान पर्यटन विकास निगम लि. की स्थापना कबकी गयी?

  • (1) 1 अप्रैल 1979
  • (2) 27 दिसंबर 2001
  • (3) 1 अगस्त 2000
  • (4) 29 अक्टूबर 1996

Ans.1

प्रश्न:-15.राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स कहाँ स्थित है?

  • (1) डीडवाना 
  • (2) नागौर
  • (3) बाड़मेर 
  • (4) परबतसर

Ans.1

REET Practice Sets in Hindi 2022

REET Exam 2022 से संबंधित सभी New Updates and Notes प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहें और हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करें। अगर आप चाहते हैं कि आपका दोस्त भी REET Exam 2022 में अच्छी रैंक हासिल करें तो हमारी पोस्ट को अपने दोस्त के साथ ज़रूर शेयर करें।

इन्हें भी पढ़ेंलिंक्स
REET परीक्षा के प्रैक्टिस सेट्स देखने के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Comment