Shruti Shiva Age, Height, Husband, Net Worth, Biography In Hindi

Shruti Shiva Age, Height, Husband, Net Worth, Biography In Hindi

Shruti Shiva: दरअसल आपको बता दूं कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली श्रुति शिवा आज दुनिया भर में अपना नाम कमा रही है यह पेसे से एक यूट्यूबर है और इन दिनों काफी चर्चा में रही है।

हाल में ही श्रुति शिवा काफी चर्चा में बना हुआ है सबसे बड़ी बात यह है कि श्रुति शिवा का पति एक आईएएस ऑफिसर है और कहा जाता है कि श्रुति शिवा अपने पति से भी ज्यादा इनकम कर रही है।

इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर श्रुति शिवा काफी ट्रेंड मैं चल रही है सबसे बड़ी बात यह है कि श्रुति शिवा अपने दम पर इतने बड़े कामयाबी हासिल की है।

यूट्यूब पर इनका वीडियो जब भी आता है तो बहुत कम समय में इस वीडियोस को लाखों व्यूज मिलते हैं जिससे सोशल मीडिया पर बहुत जायदे चर्चा में रहने वाले यूट्यूबर बन गई है।

सबसे बड़ी बात यह है कि इनका पति अभिषेक पांडे एक आईएएस अधिकारी है और पति से ज्यादा इनकम कर रही है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा रही है।

जानकारी

नामश्रुति शिवा
निक नेमश्रुति 
पेशायूट्यूब ब्लॉगर
पारसिद्धियूट्यूब ब्लॉगर

व्यक्तिगत जीवन

जन्मदिन6 मार्च 1991
आयु (2022)29 वर्ष
जन्म स्थानदेहरादून, उत्तराखंड
गृह नगरबुलंदशहर, उत्तर प्रदेश
नागरिकताइंडियन
धर्महिंदू
राशिकुंभ राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूलज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
विश्वविद्यालयसाउथ फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी (यूएसए)
शैक्षणिक योग्यताडॉक्टर ऑफ डेंटल मेडिसिन (DMD) प्रोग्राम एंड पब्लिक हेल्थ

लुक और अधिक

ऊंचाई5′ 5” (158 Cm)
वज़न56 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पतिआईएएस अभिषेक पांडे

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक

पिताज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
माँज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें

पसंदीदा खानामोमोज
पसंदीदा अभिनेतासोनू सूद
पसंदीदा अभिनेत्रीऐश्वर्या राय
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकलता मंगेशकर
पसंदीदा खिलाड़ीमहेंद्र सिंह धोनी
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यजम्मू कश्मीर

Also Read: Anjini Dhawan Age, Father, Family, Net Worth, Biography In Hindi

शौक और धन कारक

शौकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
निवल मूल्य2.5 करोड़

सोशल मीडिया आईडी

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

Shruti Shiva Age, Height, Husband, Net Worth, Biography In Hindi

श्रुति शिवा की जीवनी

दरअसल आपको बता दूं कि सोशल मीडिया पर ट्रेंड में चलने वाली श्रुति शिवा अभी काफी सुर्खियां बटोर रही है बात यह है कि बीते कुछ दिनों से यूट्यूब के माध्यम से कई सारे लोग फेमस हो गए हैं और पैसे कमाने का बेहतर सोर्स भी बन गया है।

कुछ ऐसा ही देखने को मिला है श्रुति शिवा में, इन्होंने यूट्यूब चैनल के जरिए सोशल मीडिया पर ट्रेंड में चल रही है इनका वीडियो भी काफी हिट हो रहा है इनकी वीडियो पर 1000000 से 40 लाख तक व्यूज भी आते हैं।

सबसे खास बात यह है कि इनका पति एक आईएएस अधिकारी है उसके बावजूद भी यह यूट्यूब पर ब्लॉग बनाती है और अपने पति से ज्यादा कमाई करती है।

बताया जा रहा है कि पिछले 2 वर्षों से श्रुति शिवा के यूट्यूब पर 228000 से ज्यादा सब्सक्राइब हो गए हैं और इनके द्वारा डाले गए वीडियो पर यूजर्स का बेहतर रिप्लाई और कमेंट भी आ रहा है।

इंस्टाग्राम की बात करूं तो इंस्टाग्राम अकाउंट पर 29000 से ज्यादा फॉलोअर्स है और इनकी वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं जब यह बचपन में थे उसी वक्त इनका पिता दुनिया छोड़ चल बसे और किसी तरह इनकी मां इनकी बहन और इनका देखरेख कर इतना बड़ा किया।

श्रुति शिवा की शिक्षा व्यवस्था क्या थी

दरअसल श्रुति शिवा आजकल सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा फेमस होने वाली यूट्यूबर बन गई है इन्होंने अमेरिका में स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा से पब्लिक हेल्थ में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है।

डिग्री हासिल करने के बाद इनकी बहन ने इनको यूट्यूब पर वीडियो बनाने की सलाह दी और उन्हीं के सलाह से इन्होंने यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू किया, और धीरे-धीरे इनका वीडियो अधिक वायरल होना शुरू हो गया।

कब हुआ था अभिषेक पांडे से शादी

दरअसल आपको बता दूं कि यूट्यूबर श्रुति शिवा आईएएस अधिकारी अभिषेक पांडे से 2020 ईस्वी में लव मैरिज की थी।

श्रुति शिवा पहली बार अपने पति से कॉलेज में मिली थी यह बात तब की है जब अभिषेक आईआईटी में पढ़ाई कर रहा था और श्रुति भी पढ़ रही थी कॉलेज में एक इवेंट के दौरान दोनों की मुलाकात हुई और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे।

कई बार दोनों ने एक जगह नौकरी की फिर दोनों दूर हो गए और श्रुति पढ़ाई करने के लिए अमेरिका चली गई उस वक्त अभिषेक भारत में आईएएस की ट्रेनिंग कर रहे थे।

श्रुति शिवा एक इंटरव्यू के जरिए उन्होंने बड़ी बात कही उनका कहना था कि मेरे पति के आईएएस होने की वजह से चारों बगल के लोग मुझे कभी ताने मारते थे लेकिन उसके बावजूद भी मैं अपने काम के प्रति अडिग रहा और आज बेहतर मुकाम तक पहुंच गया हूं।

उन्होंने बताया कि आज ऐसा समय आ गया है कि मेरे पति आईएएस अधिकारी है और मैं उनसे बहुत ज्यादा पैसे कमाई कर रही हूं मुझे अपनी लाइफ स्टाइल के लिए पति पर डिपेंड रहना नहीं पड़ रहा है मैं खुद अपने पैर पर खड़ी हूं और फिलहाल मैं अपने पतिदेव के साथ मेरठ में रह रही हूं।

श्रुति शिवा की पति अभिषेक पांडे एक आईएएस अधिकारी है और बताया जा रहा है कि अभिषेक पांडे उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड शहर में अभी चिप डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत है।

श्रुति शिवा के बारे में कुछ रोचक तथ्य

  • श्रुति शिवा Netflix सीरियल फ्रेंड बहुत ज्यादा पसंद करती है।
  • जब यह हवाई जहाज में सफर करती है तब इनके पास हनुमान चालीसा रहता है।
  • श्रुति शिवा के आंख का रंग वास्तव में ब्लू ही है।
  • श्रुति शिवा 2019 में यूट्यूब पर काम करना शुरू की थी और उस वक्त उन्होंने अपने सभी फ्रेंड लोग को अपने द्वारा शेयर किए गए वीडियो को लाइक शेयर करने की सलाह दिया करती थी।
  • इनका पति इनके यूट्यूब वीडियो पर कभी सामने नहीं आते थे पीछे से ही आवाज थोड़ी बहुत आ रही थी।
  • श्रुति शिवा अपने नाक की सर्जरी करवाने की कोशिश में लगे हैं।
  • श्रुति शिवा को मिट्टी के बर्तन बनाना और पेंटिंग करने में काफी तेज है

Read More Shruti Shiva Biography: Click Here

Leave a Comment