Abhishek Pandey Age, Height, Family, Net Worth, Biography and More

Abhishek Pandey Age, Height, Family, Net Worth, Biography and More

Abhishek Pandey-दरअसल आपको बता दूं कि आईएएस अधिकारी अभिषेक पांडेय इन्होंने वर्ष 2012 में आईआईटी रुड़की से बीटेक किया था इसके बाद उनका सिलेक्शन टाटा स्टील कंपनी में हो गया है। बचपन से ही इन्होंने पढ़ाई के प्रति काफी जिज्ञासा रखते थे और पढ़ाई को बहुत ज्यादा सीरियस लेते थे  उन्होंने बीटेक करने के बाद कैंपस सिलेक्शन के दौरान इनका टाटा स्टील में चयन हो गया लेकिन इनका मन पढ़ाई से नहीं टूट रहा था उसके बाद इन्होंने नौकरी छोड़कर सिविल सर्विस की तैयारी करने का प्लान बनाया।

इनको पता था कि नौकरी छोड़ने के बाद परिणाम क्या होता है इसलिए उन्होंने शुरुआत में ही अपना मूड बना लिया कि यदि मैं नौकरी छोड़ रही हूं तो मैं एक बेहतरीन अंदाज में तैयारी करूंगा और सिविल सर्विसेज परीक्षा को अपने हाथ में कर दिखाऊंगा इस जुनून के साथ ही उन्होंने तैयारी की और पहले ही प्रयास में उन्होंने सफलता हासिल कर ली। बताया जा रहा है कि अभिषेक पांडेय के पिता रमेश चंद्र पांडेय एक पेशे से इंजीनियर थे और इनका माता जी का नाम रीता पांडे है छोटा भाई आशीष पांडेय यह भी इंजीनियर थे।

जानकारी -Abhishek Pandey

नामअभिषेक पांडेय(Abhishek Pandey)
निक नेमअभिषेक
पेशाआईएएस अधिकारी
पारसिद्धिआईएएस अधिकारी

व्यक्तिगत जीवन- Abhishek Pandey

जन्मदिन14 जनवरी 1991
आयु (2022)31 साल
जन्म स्थानगोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गृह नगरगोरखपुर, उत्तर प्रदेश
नागरिकताइंडियन
धर्म

हिंदू

राशिमेष राशि
भोजन की आदतशाकाहारी
स्कूललिटिल फ्लावर स्कूल, धरमपुर
विश्वविद्यालयआईआईटी रुड़की
शैक्षणिक योग्यताबीटेक (आईआईटी रुड़की )

लुक और अधिक-Abhishek Pandey

ऊंचाई5′ 9” (170 Cm)
वज़न65 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति-Abhishek Pandey

वैवाहिक स्थितिविवाहित
प्रेमी/पत्नीश्रुति शिवा

Also Read: Siddharth Dhawan Age, Father, Wife, Daughter, Biography In Hindi

परिवार और अधिक-Abhishek Pandey

पितारमेश चंद्र पांडेय
माँरीता पांडेय
भाईआशीष पांडेय
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें-Abhishek Pandey

पसंदीदा खानामोमोज
पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन
पसंदीदा अभिनेत्रीऐश्वर्या राय
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकलता मंगेशकर
पसंदीदा खिलाड़ीमहेंद्र सिंह धोनी
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यजम्मू कश्मीर

Also Read: Anjini Dhawan Age, Father, Family, Net Worth, Biography In Hindi

शौक और धन कारक-Abhishek Pandey

शौकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
निवल मूल्यज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

सोशल मीडिया आईडी-Abhishek Pandey

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

 

अभिषेक पांडेय की जीवनी

दरअसल आपको बता दूं कि गोरखपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले अभिषेक पांडे देश भर में अपना नाम रोशन कर लिया है यह एक मध्यम वर्ग के परिवार से बिलॉन्ग कर रहे थे उन्होंने आईआईटी रुड़की से बीटेक किया उसके बाद इन्होंने बीटेक कंप्लीट करने के बाद टाटा स्टील प्लांट गोरखपुर में नौकरियां मिली।

बचपन से ही इन्होंने पढ़ाई के प्रति काफी सजग रहते थे उनके पिताजी इंजीनियर थे जबकि माता घर की कार्यभार को संभालती थी इनका बचपन से पढ़ाई में बहुत ज्यादा लगाव था लेकिन टाटा कंपनी में नौकरी लगने के बाद इनके पढ़ाई पर इफेक्ट होने।

उसके बाद उन्होंने अपना लाइफ स्टाइल चेंज करने की कोशिश की है और उन्होंने मूड बना लिया कि मैं सिविल सर्विस की तैयारी करूंगा इसके लिए इन्होंने जमशेदपुर में टाटा स्टील कंपनी की नौकरियां छोड़ दी।

नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी में अपना तन मन धन लगा दिया और बेहतरीन उम्मीद में इन्होंने तैयारी की और वर्ष 2015 में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उन्होंने बैठे और ऑल ओवर इंडिया में 31 वां स्थान हासिल किया।

अपने पहले ही प्रयास में उन्होंने बेहतरीन छक्के लगाए उसके बाद उन्होंने अपने माता पिता को इसके बारे में जानकारी दिए सभी घर में काफी खुशी जाहिर कर रहे थे इनका पिता कुवेत ऑयल कंपनी कुवैत में एक इंजीनियर के पद पर कार्य कर रहे थे।

फोन पर जैसे इन्होंने अपने परिवार वालों को अपना सिलेक्शन की बात कही इनके दादा-दादी , चाचा, भाभी, भैया सभी लोग काफी खुशी जाहिर कर रहे थे और सब लोग का कहना बस यही था कि बचपन से इन्होंने पढ़ाई के प्रति काफी मेहनत कर रहे थे इसलिए इनको बड़ी सफलता मिला है।

मेरठ विकास प्राधिकरण के बने एमडी उपाध्यक्ष

दरअसल आपको बता दूं कि आईएएस अधिकारी अभिषेक पांडे को नया उपाध्यक्ष बनाया गया, बताया गया कि बुलंदशहर के मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पांडे को अब मेरठ में विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के पद पर लाया गया है।

अभिषेक पांडे मूल रूप से गोरखपुर के निवासी है और यह 2015 बैच के आईएएस अधिकारी है इन्होंने गोरखपुर आवास विकास कॉलोनी शाहपुर के रहने वाले हैं अभिषेक पांडे ने सिविल सेवा परीक्षा में 31 वां स्थान हासिल किया था।

गर्लफ्रेंड की वजह से काफी सुर्खियां में है

आईएएस अधिकारी अभिषेक पांडे अपने पद से जितना फेमस हुए हैं उतना ही फेमस उन्होंने अपने गर्लफ्रेंड श्रुति शिवा को लेकर।

बताया जाता है कि अभिषेक पांडे और श्रुति शिवा दोनों एक ही साथ पढ़ते थे और दोनों के बीच काफी क्लोज़नेस हो गया था और वर्ष 2020 में अभिषेक पांडे और श्रुति शिवा ने एक दूसरे से शादी कर लिए।

आईएएस अधिकारी की पत्नी होने के बावजूद भी श्रुति शिवा एक यूट्यूबर है यह यूट्यूब पर स्क्रिप्टिंग, वीडियोग्राफी, एडिटिंग ,अपलोडिंग का काम खुद ही करती है कभी-कभी इन किसी राइटर का मदद ले लेती है।

सबसे बड़ी बात यह है कि श्रुति शिवा ने एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी बात रखी थी इस दौरान इन ने बताई थी कि मैं अपने आप पर डिपेंड हूं और मुझे अपने आप पर काफी गर्व है कि मैं अपना भरण-पोषण खुद कर लेती हूं।

उन्होंने बताया कि जितना हमारे पति कमा रहे हैं उससे कई गुना ज्यादा हमारा इनकम है श्रुति शिवा और अभिषेक पांडे दोनों साथ ही पढ़ाई करते थे लेकिन बाद में श्रुति शिवा अमेरिका में स्थित फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में पढ़ने चली गई और यह यहीं रह गए।

अभिषेक पांडेय के बारे में रोचक तथ्य

  • पढ़ाई के प्रति काफी सजग रहते थे।
  • मध्यम परिवार से बिलॉन्ग करने के बावजूद भी हौसला बरकरार रखें।
  • टाटा स्टील कंपनी में उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी करने के लिए नौकरियां छोड़ दी।
  • पहले ही प्रयास में इन्होंने यूपीएससी की परीक्षा क्रैक किया।
  • अपनी गर्लफ्रेंड की वजह से भी काफी चर्चा में रहते हैं।
  •  गर्लफ्रेंड श्रुति शिवा इनसे ज्यादा कमाई यूट्यूब पर करती है।

More Read: Abhishek Pandey ias

 

Leave a Comment