Athar Aamir Khan (IAS Officer) Age, Height, Biography In Hindi

Athar Aamir Khan (IAS Officer) Age, Height, Biography In Hindi

Athar Aamir Khan: आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान जो अमीर ऊल सफी खान के नाम से भी विख्यात है इनका जन्म जम्मू कश्मीर में हुआ था।

इन्होंने बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी सजग रहते थे और अपने स्कूल के दौरान भी इन्होंने क्लास में सहपाठी लोग के साथ पढ़ाई के प्रति डिस्कशन हमेशा किया करते थे।

अतहर आमिर खान का जन्म 5 सितंबर 1993 ईस्वी को देवीपुरा मटन अनंतनाग जिला, जम्मू कश्मीर में हुआ था यह एक इस्लाम सुनी परिवार से संबंधित है इनके पिता का नाम मोहम्मद सफी खान था जो पेशे से शिक्षक थे।

अतहर आमिर खान की माता जी का नाम अभी अपडेट नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि इनके माताजी घर का कार्यभार क्या करती थी और एक छोटा भाई तथा दो छोटी बहनें भी है जिसका नाम अभी पता नहीं है।

सबसे बड़ी बात यह है कि आतंकवाद जैसी स्थान पर इनका जन्म हुआ है और वहां पर विकट परिस्थिति के बावजूद भी इन्होंने आतंकवादी की तरफ ध्यान नहीं देकर एक बेहतरीन जज्बात के साथ पढ़ाई कर आज आईएएस अधिकारी बन चुके हैं।

जानकारी-अतहर आमिर खान

नामअतहर आमिर खान
निक नेमअतहर अमीर- उल- सफी खान
पेशाआईएएस
पारसिद्धिआईएएस

व्यक्तिगत जीवन

जन्मदिन5 सितंबर 1992
आयु (2022)30 वर्ष
जन्म स्थानदेवीपुरा मट्टन अनंतनाग, जम्मू कश्मीर
गृह नगरदेवीपोरा
नागरिकताइंडियन
धर्मइस्लाम
राशिकन्या राशी
भोजन की आदतमांसाहारी
स्कूलइकबाल मेमोरियल इंस्टीट्यूट अनंतनाग

बिस्को स्कूल, श्रीनगर

टिंडल बिस्को स्कूल, श्रीनगर

विश्वविद्यालयआईआईटी मंडी, हिमाचल प्रदेश
शैक्षणिक योग्यताबी टेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग)

लुक और अधिक

ऊंचाई5′ 8” (169 Cm)
वज़न68 किलोग्राम
फिगर32-30-34
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

प्रेमी/पति

वैवाहिक स्थितितलाकशुदा
प्रेमी/पत्नीपूर्व पत्नी- टीना डाबी

दूसरी पत्नी- Dr. Mehreen Qazi

Also Read: Abhinav Jain IAS, Age, Height, Marks, Biography In Hindi

परिवार और अधिक

पितामोहम्मद शफी खान
माँज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
भाईज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
बहनज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

पसंदीदा चीजें

पसंदीदा खानामोमोज
पसंदीदा अभिनेतासोनू सूद
पसंदीदा अभिनेत्रीऐश्वर्या राय
पसंदीदा रंगसफेद, नीला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकलता मंगेशकर
पसंदीदा खिलाड़ीमहेंद्र सिंह धोनी
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
पसंदीदा गंतव्यजम्मू कश्मीर

Also Read: Shubham Kumar IAS, Age, Dob, Booklist, Mark, Biography In Hindi

शौक और धन कारक

शौकज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)
निवल मूल्यज्ञात नहीं (जल्द ही अपडेट होगा)

सोशल मीडिया आईडी

फेसबुक आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
ट्विटर आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें
इंस्टाग्राम आईडीउसे फॉलो करने के लिए क्लिक करें

Athar Aamir Khan (IAS Officer) Age, Height, Biography In Hindi

अतहर आमिर खान की जीवनी

दरअसल आपको बता दूं कि आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान का जन्म 5 सितंबर 1993 ईस्वी को देवीपुरा मटन अनंतनाग जिला जम्मू कश्मीर में हुआ था।

अतहर आमिर खान के पिता का नाम मोहम्मद सफी खान था यह पैसे से एक शिक्षक थे यह इस्लाम सुन्नी परिवार से बिलॉन्ग करते थे, इनकी माता जी घर की कार वाली संभालती थी और इनका एक छोटा सा भाई तथा दो बहने हैं।

इन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत संघर्ष किया है पढ़ाई के प्रति बहुत ही सजग रहने वाले छात्र थे दुनिया भर में इन्होंने अपना नाम कमाया है तथा वैवाहिक जिंदगी को लेकर भी काफी उलझन में फंसे हुए हैं।

अतहर आमिर खान की शिक्षा व्यवस्था

दरअसल आपको बता दूं कि अतहर आमिर खान अपने स्कूल के समय में भी पढ़ाई लिखाई के प्रति बहुत ही सहनशील छात्र थे इन्होंने अपने स्कूल समय में पढ़ाई के अलावा इधर-उधर की बातें बिल्कुल नहीं किया करते थे।

स्कूल में इनको जो भी होमवर्क क्लास टीचर के द्वारा दिया जाता था नियमित रूप से पालन करके विद्यालय जाया करते थे और इनका परफॉर्मेंस विद्यालय में भी काफी बेहतर रहता था।

पढ़ाई के प्रति इनका जलवा बेहतरीन रहता था इसके साथ-साथ इन्होंने अपनी प्रतिभा राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रतियोगिता में भी दिखाया और यहां पर इन्होंने सर्वश्रेष्ठ युवा वैज्ञानिक का अवॉर्ड भी अपने नाम किया।

इन्होंने अपने विद्युत कंप्लीट करने के बाद अखिल भारतीय यूपीएससी परीक्षा के टॉपर शाह फैसल से मुलाकात की और उनसे पढ़ाई के प्रति बातचीत किया उसके बाद इन्होंने आईएएस बनने का ख्वाब देखना शुरु किया।

इसी बीच 2014 में इन्होंने रेलवे की परीक्षा पास की और इनको भारतीय रेलवे यातायात सेवा में नौकरी करने का प्रस्ताव मिला लेकिन उन्होंने आईएएस की ट्रेनिंग लेने की सोच बनाए।

एक बेहतरीन रणनीति के साथ उन्होंने अपने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी और वर्ष 2016 में उन्होंने पहले प्रयास में ही 50.27 परसेंट अंकों के साथ दुसरा स्थान हासिल करके अपने माता पिता के साथ साथ देश को भी गौरवान्वित किया है।

अतहर आमिर खान की कब हुई शादी

दरअसल आपको बता दूं कि आईएएस अधिकारी अथर आमिर खान जितना टॉपर बनने से सुरक्षा में है उससे कम सुर्खियां उन्होंने अपने शादी से भी नहीं है।

दरअसल आपको बता दूं कि इन्होंने अपने होने वाले पत्नी टीना डाबी से पहली बार 2015 में दिल्ली में दिए पीपी कार्यालय में आईएस सम्मान समारोह में मिले थे इस दौरान दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे।

इन्होंने 20 मार्च 2018 को टीना डाबी के साथ कोर्ट मैरिज किया और उसके बाद फिर 7 अप्रैल 2018 धार्मिक परंपरा के मुताबिक टीना डाबी से अपनी सादी रचाई।

तलाक को लेकर भी काफी सुर्खियां में रहे

दरअसल आपको बता दूं कि अपने शादी के 2 साल बाद नवंबर 2020 ईस्वी में दोनों आईएएस जोड़ी ने जयपुर फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति के मुताबिक तलाक के लिए अपनी अर्जी दी है।

तलाक देने से पहले टीना डाबी ने अपने नाम के पीछे खान शब्द को सोशल मीडिया से हटा दिया और उसी वक्त अतहर आमिर खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इनको अनफॉलो कर दिया।

जयपुर फैमिली कोर्ट ने अगस्त 2021 ईस्वी में इन दोनों प्रेमी जोड़ा को तलाक की अर्जी को स्वीकार करते हुए मंजूरी दे दिया है।

अतहर आमिर खान के बारे में कुछ रोचक तथ्य

इन्होंने अपनी पहली प्राथमिकता में जम्मू कश्मीर कुछ ना क्योंकि यह अविकसित को विकसित करने की स्वच्छ बनाए थे लेकिन यहां पर रिक्तियां नहीं होने की वजह से इनका सेकंड चॉइस राजस्थान कैडर था वहां पर इनको मिला।

2015 में इन्होंने टीना डाबी से मुलाकात की।

2015 में इन्होंने यूपीएससी में सेकंड रैंक हासिल की जबकि टीना डाबी प्रथम रैंक से पास की।

2007 ईस्वी में इनको राष्ट्रीय युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इनका सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल यूरोप रहा है।

Read More Athar Aamir Khan IAS Biography: Click Here

Leave a Comment